किसान साथियों इस राज्य सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए(Bonus Amount Released)368 करोड रुपए किया जारी पड़े पूरी जानकारी विस्तार से…
Bonus Amount Released | कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों की उपज का उत्पादन प्रभावित होता है और कई बार किसानों का फसल में भी नुकसान हो जाता है कई वजह से किसानों का जो नुकसान खेती-बाड़ी में हो रहा है उसके भरपाई करने के लिए प्रत्येक राज्य सरकार अपने-अपने स्तर पर किसानों को बोनस एवं बीमा राशि का भुगतान कर रही हैकिसान सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
इसी संदर्भ में राज्य सरकार ने किसानों के खातों में जो नुकसान किसानों का प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल में हुआ है उसकी भरपाई के लिए 368 करोड रुपए का बोनस दिया है उसी के साथ कई एम फैसला सरकार ने इस महीने में लिए हैं आईए जानते हैं उन सब को पर विस्तार से
यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?
किसानों के खातों में जारी किया गया 368 करोड रुपए का बोनस | Bonus Amount Released
देशभर में किसानों का जो खेती-बाड़ी में नुकसान हो रहा है उसी को देखते हुए कई राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इंसेंटिव योजना चल रही हैं इसी कड़ी में हरियाणा में किसानों का जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान हुआ है
किसान सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
उसकी भरपाई के लिए सरकार ने किसानों को तीन कार्यक्रमों के तहत कुल अभी तक 1345 करोड रुपए बोनस के रूप में दिए हैं और अभी इसकी ₹2000 की एक किस्त सरकार ने किसानों के खातों में जारी की है
जिसके लिए सरकार ने 368 करोड रुपए का बोनस किसानों को दिया है जो वर्ष 2024 में किसानों का प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान हुआ था उसकी भरपाई के लिए
यहां भी पड़े =: SBI दे रहा किसानों को 1 लाख 60 हजार का लोन बिना गारंटी के जाने पूरी प्रक्रिया !
इसी कड़ी में हरियाणा राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने 12 जनवरी को एक कार्यक्रम से किसानों के खाते में सीधे 184 करोड रुपए ट्रांसफर किया इसमें से 122 करोड रुपए तो किसानों को फसलों के अवशिष्ट को नष्ट करने वाली मशीन को खरीदने के लिए अनुदान राशि के तौर पर किसानों को मुहिया कराया गया है और बाकी 64 करोड रुपए बोनस के रूप में किसानों को दिया गया है
यहां भी पड़े =: खेत में पोली हाउस लगवाने पर सरकार भरेगी लोन जाने पूरी प्रिकिया !
Bonus Amount Released | प्रदेश कृषि मंत्री ने किसानों को लेकर कहीं बड़ी बातें
इस बड़े कार्यक्रम के दौरान हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा जी ने कई अहम बातें किसानों को लेकर कही है उन्होंने कहा है कि किसानों को हम सभी तरह से मदद पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं चाहे वह कृषि यंत्रों पर अनुदान देना हो क्योंकि यदि किसानों को उपकरण खरीदने पर अनुदान सरकार देती है
उपकरण सस्ते दरों पर खरीद लेंगे किसान जिनसे उन्हें पराली जलाने की आवश्यकता नहीं होगी और फसल के अवशिष्टों को वह खेत में ही नष्ट कर सकेंगे इसलिए सरकार ने 10393 कृषि यंत्रों पर अनुदान किसानों को दिया है जो की फसलों के अवशिष्टों को नष्ट करने में किसानों की मदद करेंगे
किसान सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
उसी के साथ कृषि मंत्री का यह भी कहना है कि उन्होंने किसानों की मदद करने के लिए किसानों को सस्ते दरों पर फर्टिलाइजर और दवाइयां मिले इस बात का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा है क्योंकि कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसानों को बाजार मूल्य से अधिक भाव पर फर्टिलाइजर और दवाइयां खरीदने पड़ती है तो
ऐसी स्थिति ना बने इसका विशेष ध्यान संबंधित क्षेत्र के अधिकारी रखें इसके निर्देश कृषि मंत्री ने दिए उसी के साथ में जो बोनस सरकार किसानों को प्रदान करती है वह भी किसानों के खातों में ट्रांसफर मंत्री जी ने किया !
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
फसल अवशेष प्रबंधन करने वाले कृषि यंत्रों पर दिया गया सरकार की तरफ से अनुदान !
Bonus Amount Released | हरियाणा राज्य के कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा जी ने बताया है कि 122 करोड रुपए की राशि किसानों के खातों में फसल अवशेष का प्रबंधन करने वाले कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए दी गई है कुल 10393 मशीन पर सरकार की तरफ से अनुदान राशि प्रदान की गई है
इन मशीनों से प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में जो पर्यावरण संबंधी समस्या आती है जो कि पराली जलाने होती है उसे अब काम किया जा सकता है क्योंकि किसानों को आप पराली जलाने की जरूरत नहीं है वहा अवशेषों को खेत में ही संशोधित और अवशोषित कर सकते हैं
किसान सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जिससे किसानों को एक उर्वरका के रूप में उन्हें अवशेष का इस्तेमाल हो पाएगा जिससे किसानों का काफी पैसा बचेगा उसी के साथ में जो मशीन किसानों ने खरीदी है उसे पर सरकार की तरफ से 50% तक की अनुदान राशि भी किसानों को दी गई है यानी की 10393 किसानों को इस योजना से सीधा लाभ हुआ है यह अनुदान राशि उनके खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर सरकार की तरफ से किया गया है
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए फार्मर आईडी हो गया जरूरी लेकिन फार्मर आईडी में भूल कर भी ना करें यहां गलती !
8. 18 लाख किसानों को सरकार की बोनस योजना का सीधा लाभ ! Bonus Amount Released
हरियाणा सरकार के द्वारा वर्ष 2024 में जिन किसानों का नुकसान प्रतिकूल मौसम के कारण हुआ है और प्रतिकूल मौसम से परेशान किसान बागवानी क्षेत्र के जो है उन्हें सहारा देने के लिए सरकार ने बोनस प्रोग्राम लॉन्च किया है
जिसके तहत कुल अभी तक 8.8 लाख किसानों को सीधा लाभ सरकार की तरफ से पहुंचाया गया है सरकार ने किसानों के खातों में 1345 करोड रुपए का ट्रांसफर कर दिया है और अभी सरकार ने 368 करोड रुपए का ट्रांसफर बोनस राशि के रूप में किया है प्रति एकड़ किसानों को₹2000 का बोनस सरकार की तरफ से प्रदान किया जा रहा है…Bonus Amount Released
किसान सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com