मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी सौगात (Big Announcement) किसानों के लिए खुशखबरी..
Big Announcement | मध्य प्रदेश के किसानों को एक से बढ़कर एक सौगात मध्य प्रदेश सरकार देती है जैसे कि कृषि यंत्र पर अनुदान फसलों की खरीद के ऊपर बोनस खेती करने पर प्रोत्साहन लेकिन खेती में सबसे महत्वपूर्ण है
किसान साथियों सिंचाई है यदि सिंचाई समय पर की जाए और डिमांड के अनुसार सिंचाई की जाए तो यह किसनो की फसलों के लिए सबसे पर्याप्त रहता है लेकिन कई बार ऐसी समस्या किसानों को देखने को मिलती है कि पर्याप्त धनराशि होने की वजह से और विद्युत की सही व्यवस्था न होने की वैसे किसान को सिंचाई करने में काफी समस्या आती है इसी को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार एक बेहतरीन योजना चल रही है जिसके तहत किसानों को सिर्फ ₹5 में विद्युत स्थाई कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा
₹5 में मिलेगी सिंचाई की सुविधा | Big Announcement
किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने निरंतर कार्य कर रही है इसी के तहत सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कार्य कर रही है जहां पहले किसानों को 7500 हजार रुपए चुकाने पड़ते थे विद्युत कनेक्शन के लिए वहां से और सिर्फ ₹5 में विद्युत स्थाई कनेक्शन ले सकते हैं और अपने खेती में सिंचाई के कार्य कर सकते हैं आईए देखते हैं और क्या बड़ी-बड़ी सौगात किसानों को मिल रही है
यहां भी पड़े =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?
धान किसानों को मिलेगा 4000 तक का बोनस मध्य प्रदेश में
किसान साथियों प्रत्येक राज्य सरकार किसानों के लिए कार्य कर रही है और उन्हें लाभ पहुंचा रही है जैसे कि छत्तीसगढ़ में किसानों को ₹800 प्रति क्विंटल का बोनस धान पर दिया जा रहा है
ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने भी इसी कड़ी में बोनस पद्धति में कुछ बदलाव करते हुए हेक्टर के हिसाब से बोनस देने की बात कही है यानी कि प्रत्येक किसान को 4000 प्रति हेक्टेयर से बोनस का भुगतान किसानों को किया जाएगा जिससे धान किसानों को भी फायदा होने वाला है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नई सरसो की भरपूर आवक से जाने अब सरसो में तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट विस्तार से !
क्योंकि प्राकृतिक आपदाओं से परेशान किसानों को अपनी धान पर कुछ तो अतिरिक्त राशि मिलेगी यानी कि किसानों का धान ₹2300 प्रति क्विंटल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार खरीदेंगे उसके ऊपर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 4000 तक का बोनस सरकार किसानों को देने वाली है
भुगतान जल्दी सरकार करेगी अभी तक मध्य प्रदेश में कुल 6.23 लाख किसानों से 40 लाख मैट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2300 के हिसाब से सरकार ने किसानों को 6,489 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है
Wheat MSP 2025-26 :- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने संकल्प पत्र में जैसा कहा था कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य कर देंगे की तरफ उनकी सरकार अग्रसर है ऐसा उनका कहना है इस साल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार की तरफ से 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है
जिस पर देशभर में गेहूं की खरीदी की जाएगी अलग-अलग राज्य सरकार अपने स्तर से अलग-अलग बोनस पद्धति और अलग-अलग बोनस गेहूं पर दे रही है जैसे कि राजस्थान में किसानों को गेहूं के एसपी के ऊपर ₹150 का अतिरिक्त बोनस देने की बात सरकार ने कही है इसी में कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 175 रुपए का बोनस गेहूं किसानों को देने की बात कही है और घोषणा वह कर चुके हैं
यहां भी पड़े =: बिना किसान कार्ड के नहीं मिलेगी पीएम सम्मन निधि कहां और कैसे करें आवेदन !
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
Big Announcement | यानी कि मध्य प्रदेश में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2600 प्रति क्विंटल है जिस पर गेहूं खरीदा जाएगा इसके आधिकारिक तौर पर घोषणा भी सरकार की तरफ से कर दी गई है अब ऐसे में काफी सारे सवाल उठ रहे थे कि 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर जो गेहूं खरीदने का संकल्प पत्र दिया गया था
वह कब होगा तो संकल्प पत्र में यह बात कही गई थी कि गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2700 प्रति क्विंटल मोहन सरकार के 5 साल के कार्यकाल में हो जाएगा जो होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है कुछ समय में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2700 और प्रति कुंतल हो जाएगा अगले वर्ष हो सकता है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: नई सरसो की भरपूर आवक से जाने अब सरसो में तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट विस्तार से !
सरकार गेहूं की एसपी 2700 रुपए प्रति क्विंटल तय करें यानी की वर्ष 2026-27 में सरकार गेहूं को ₹2700 प्रति क्विंटल पर वह धन को ₹3100 प्रति कुंतल पर खरीद सकती है जैसा उन्होंने संकल्प पत्र में कहा हैं..Big Announcement
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
.किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com