किसान साथियों का इंतजार हुआ खत्म भावांतर की तीसरी किस्त होगी जारी कृषि मंत्री ने किया (Bhavantar Installment Update) ऐलान पड़े पूरी जानकारी विस्तार से..
किसान साथियों लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोयाबीन भावांतर की तीसरी किस्त पर तारीख फिक्स हो गई है जो कि माननीय कृषि मंत्री मध्य प्रदेश के इंदल सिंह कंसाना जी ने खुद मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबंधित अधिकारी के साथ यहां घोषणा की है तो आईए जानते हैं
आज की इस पोस्ट में की राशि कब आएगी कितनी आएगी देरी क्यों हो रही थी किस तारीख तक की राशि आ सकती है और साथ ही में एक नया आदेश भी भावांतर के तहत जारी हुआ है तो आईए जानते हैं विस्तार से पूरी अपडेट..
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
किस तारीख तक की भावांतर की तीसरी किस्त आएगी ? Bhavantar Installment Update
किसान साथियों भावांतर के तहत सोयाबीन बेचने वाले किसानों के मन में यही सवाल है कि किस तारीख तक का पैसा इस बार तीसरी किस्त के माध्यम से आएगा तो किसान साथी जानकारी के लिए बता देते हैं की सरकार ने घोषणा तो की थी कि हर 15 दिन की राशि किसानों के खाते में हर 15 दिन के अंतर के बाद उनके खाते में ट्रांसफर कर देंगे
लेकिन पहले किस्त तो तय सीमा में ही ट्रांसफर किया लेकिन दूसरी किस्त सिर्फ 7 नवंबर से 17 नवंबर 2025 के बीच ही की ही जारी की है जिससे यहां सिर्फ 11 दिनों की राशि बनती है लेकिन तीसरी कि सरकार ने जो तय किया था उसे अनुमान से 4 से 5 दिसंबर 2025 के बीच आनी चाहिए थी | Bhavantar Installment Update
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
लेकिन अब लगभग 30 दिन होने को हैं और अभी तक यहां राशि नहीं डाली गई है जिससे अब स्पष्ट नहीं है कि पूरे 30 दिन का डालेगा या सिर्फ 17 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच जो 15 दिन हो रहे हैं उनके डालेंगे तो किसान साथियों जिस प्रकार राशि कुल इस बार 600 करोड़ जारी हो रहा उस हिसाब से सम्भावना है की इस बार 30 नवंबर तक बेची गई सोयाबीन का भावांतर की राशि डाली जाए और जो भी बच रही है वहां अगली किस्त में डाली जाए
यहां भी पड़े-: सीएम कल्याण की 14वी किस्त इस दिन होगी जारी इससे पहले जाने कुछ नए नियम !
क्या इस बार किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त और भावांतर की तीसरी किस्त एक साथ होगी जारी ?
किसान साथियों मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के खाते में 1500 की 31वी किस्त 9 दिसंबर 2025 को जारी कर दिए सभी को यहां विश्वास था कि हो सकता है मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों के खाते में जब 31वीं किस्त जारी करेंगे उसके साथी भावांतर और किसान कल्याण की 31वीं किश्त भी जारी हो सकेंगे
लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन किसान साथियों आपको एक सटीक जानकारी बताना चाहते हैं की 10 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जावरा में कार्यक्रम प्रस्तावित था और इसके बाद सभी ने यहां लगा लिया था की लाडली बहन को 31वी किस्त जारी करने के तुरंत एक दिन बाद जावरा से किसानों के खाते में किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त और भावांतर योजना के तहत तीसरी किस्त जारी करेंगे Bhavantar Installment Update
इसके लिए हेलीपैड सहित सभी व्यवस्थाएं एसडीम सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी भी कर ली थी जिससे कायस लगाए गए थे की सीएम मोहन यादव भावांतर की दूसरी किस्त और किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं लेकिन यहां कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है
क्योंकि जावरा में प्रस्तावित कार्यक्रम लगभग पांच बार स्थगित हो चुका है Bhavantar Installment Update
यहां भी पड़े-: क्या एमपी में अब हो जाएगी कर्ज माफी के कलेक्टर ने दिया आश्वासन आंदोलन हुआ स्थगित !
ओर हमने पिछली पोस्ट भी सम्भावना के तहत बताया था कि माननीय सीएम मोहन यादव सीएम किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त या भावांतर योजना के तहत तीसरी किस्त या दोनों एक साथ जारी कर सकते है अब वह सम्भावना हकीकत में बदल गई है
भावांतर के तीसरी किस्त की तारीख हुई फाइनल |
जी हां किस साथियों जैसा हमने अनुमान लगाया था वैसा ही हुआ है और माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी 28 दिसंबर 2025 को जावरा से किसानों के खाते में लगभग 600 करोड़ रुपए जारी करेंगे | जिसकी जानकारी खुद माननीय कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना जी ने सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तब भावांतर की भी जानकारी देते हुए
उन्होंने पिछली दो किस्त के बारे में जानकारी दी इसके बाद संबंधित अधिकारी जो वहीं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस माननीय कृषि मंत्री जी के साथ कर रहे थे उन्होंने जानकारी सीधे तौर पर दी की जावरा से 28 दिसंबर 2025 को 600 करोड रुपए की तीसरी किस्त जारी करेंगे
इसके साथ ही तीन किस्तों को मिलाकर लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खाते में जारी हो जायेगी जिसकी वीडियो हमने हमारे यूट्यूब चैनल पर भी दिए जो कि आप नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से चेक आउट कर सकते हैं
..व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
भावांतर की तीसरी किस्त आने से पहले किसान करे यहां काम !
किसान साथियों जिन्होंने भी 17 नवंबर के बाद सोयाबीन की तुलवाई की और वहां इंतजार कर रहे थे भावांतर की तीसरी किस्त तो हमने आपको बता दिया कि 28 दिसंबर 2025 को यहां राशि आपके खाते में डाली जाएगी इससे पहले अब आप अपना जो भी डीबीटी वाला खाता है वह अवश्य रूप से चेक कर ले उसकी केवाईसी आधार से लिंक अन्य अपडेट भली-भांति जान ले
और इससे पहले सरकार की तरफ से भी हो सकता है 2 से 3 दिन पहले यानी 25 दिसंबर के आसपास₹1 डाला जाए और वहां अगर असफल होता है तो जरूर 28 दिसंबर 2025 से अपने खाते को चेक कर ले ताकि राशि आने में किसी प्रकार की समस्या ना आए क्योंकि भावांतर पंजीयन के साथ अगर आपने कोई सा भी खाता दे रखा है उसमें राशि ना करके डीबीटी वाले खाते में जो आधार से लिंक है उसी में यहां राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली जाएगी |
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
सरकार का नया आदेश हुआ जारी !
किसान साथियों जानकारी के लिए बता देते हैं कि 12 दिसंबर 2025 को भावांतर योजना के अंतर्गत नई अधिसूचना जारी की गई थी जिसके माध्यम से कहा गया की मंडी प्रांगण एवं उप मंडी प्रांगण में रुपए 3500 रुपए प्रति कुंतल एवं इससे कम दर पर बिक्री होने वाले सोयाबीन नॉन FAQ मानक समतुल्य मान्य करते हुए योजना में पत्र पात्रता हेतु अमान्य किया जाता है यानी की सीधी तौर पर कहे तो 3500 रुपए प्रति कुंतल या उससे नीचे वाले बिकने वाले सोयाबीन का भावांतर इस बार नहीं आएगा |
भावांतर योजना के तहत रीसाइकलिंग का फर्जीवाड़ा सामने आया है |
किसान साथियों आपको बता देते हैं की भावांतर योजना 2025 में निर्धारित मात्रा से अधिक सोयाबीन खरीदने वाले प्रदेश के व्यापारियों की मंडी बोर्ड ने लिस्ट तैयार की है जिन व्यापारियों के नाम सामने आए हैं उनमें हड़कंप मच गया अब इनकी जांच भी शुरू हो गई है उधर राज्य की सभी मंदिरों में उड़ान दस्तों को भी सक्रिय कर दिया है ताकि सोयाबीन की रीसाइकलिंग नहीं हो सके
और इसके बाद मंडी बोर्ड प्रशासन ने आई मंडी पोर्टल से जिन व्यापारियों की सूची बनाई है उन पर दो तरह से जांच के निर्देश दिया है पहले यह है कि वह व्यापारी जिन्होंने 250 मिट्रिक टन तथा गत वर्ष की तुलना में 100% से अधिक सोयाबीन का क्रय किया है
और दूसरा वह व्यापारी जिन्होंने 1000 मिट्रिक टन तथा गत वर्ष की तुलना में 200 फ़ीसदी से अधिक सोयाबीन का कार्य किया है उनकी जांच की जाएगी और किसान साथियों यही कारण अभी सामने आ रहा है कि इसी कारण से सोयाबीन भावांतर की तीसरी किस्त आने में देरी हो रही थी |
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com