Bhavantar Installment Update | लाडली बहना के बाद अब किसान कल्याण की 14 वी किस्त और भावांतर की तीसरी किस्त एक साथ इस तारीख को होगी जारी ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों क्या इस बार किसान कल्याण और भावांतर की तीसरी किस्त एक साथ होगी जारी जानते हैं (Bhavantar Installment Update) विस्तार से…

किसान साथियों आज मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के खाते में ₹1500 की 31वीं किस्त हस्तांतरित की लेकिन किसानों को इंतजार है कम किसान कल्याण योजना के तहत 14वीं किस्त का और वही भावांतर पर सोयाबीन चलाने वालों किसानों को भावांतर के तहत तीसरी किस्त कब आएगी

इसका बेसब्री से इंतजार है आज किस आर्टिकल में हम इसी को लेकर आपको बताएंगे की सीएम किसान कल्याण योजना और भावांतर के तीसरी किस्त कब आपके खाते में आ सकती है पूरी जानकारी जानेंगे विस्तार से

भावांतर कि अब तक दो किस्त हुई जारी |

किसान साथियों मध्य प्रदेश में किसानों को अच्छे भाव दिलाने के उद्देश्य से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जगह भावांतर योजना के तहत सोयाबीन की खरीदी की जा रही है इस योजना के तहत समर्थन मूल्य और सरकार द्वारा जारी मॉडल रेट के अंतर की राशि किसानों के खाते में जारी की जाती है

जिससे किसानों को समर्थन मूल्य ₹5328 रुपए प्रति कुंतल सोयाबीन का भाव मिल सके यह सुनिश्चित मध्य प्रदेश सरकार ने किया है इस योजना के अंतर्गत भावांतर के अंतर की राशि की पहली किस्त 24 अक्टूबर 2025 से 6 नवंबर 2025 के बीच बेची गई सोयाबीन का भावांतर की राशि का भुगतान 14 नवंबर 2025 को किया गया था

इसके बाद दूसरी किस्त 26 नवंबर 2025 को 148000 किसानों के खाते में लगभग 249 करोड रुपए जारी हुए थे अब इंतजार है किसानों को तीसरी किस्त आखिरकार तीसरी किस्त कब आयेगी |

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े-:  एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?

पीएम किसान योजना की 21वी किस्त हुई हस्तांतरित !

किसान साथियों जानकारी के लिए बता देते हैं पीएम किसान सम्मान निधी योजना के तहत 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी हुई थी इसके बाद मध्य प्रदेश के किसानों को इंतजार है कम किसान कल्याण की 14वीं किस्त कब आयेगी

किस तारीख तक की भावांतर की तीसरी किस्त आएगी ? Bhavantar Installment Update

किसान साथियों भावांतर के तहत सोयाबीन बेचने वाले किसानों के मन में यही सवाल है कि किस तारीख तक का पैसा इस बार तीसरी किस्त के माध्यम से आएगा तो किसान साथी जानकारी के लिए बता देते हैं की सरकार ने घोषणा तो की थी कि हर 15 दिन की राशि किसानों के खाते में हर 15 दिन के अंतर के बाद उनके खाते में ट्रांसफर कर देंगे

लेकिन पहले किस्त तो तय सीमा में ही ट्रांसफर किया लेकिन दूसरी किस्त सिर्फ 7 नवंबर से 17 नवंबर 2025 के बीच ही की ही जारी की है जिससे यहां सिर्फ 11 दिनों की राशि बनती है लेकिन तीसरी कि सरकार ने जो तय किया था उसे अनुमान से 4 से 5 दिसंबर 2025 के बीच आनी चाहिए थी | Bhavantar Installment Update

यहां भी पड़े-:  पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !

लेकिन अब लगभग 23 दिन होने को हैं और अभी तक यहां राशि नहीं डाली गई है जिससे अब स्पष्ट नहीं है कि पूरे 23 दिन का डालेगा या सिर्फ 17 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच जो 15 दिन हो रहे हैं उनके डालेंगे तो किस साथियों संभावना है की हो सकता है

इस बार 30 नवंबर तक बेची गई सोयाबीन का भावांतर की राशि ढल जाए और जो भी बच रही है वहां अगली किस्त में डाली जाए अभी इसके लिए कुछ भी अपडेट निकाल कर नहीं आया |

यहां भी पड़े-:  सीएम कल्याण की 14वी किस्त इस दिन होगी जारी इससे पहले जाने कुछ नए नियम !

क्या इस बार किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त और भावांतर की तीसरी किस्त एक साथ होगी जारी ?

किसान साथियों मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के खाते में 1500 की 31वी किस्त 9 दिसंबर 2025 को जारी कर दिए सभी को यहां विश्वास था कि हो सकता है मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहनों के खाते में जब 31वीं किस्त जारी करेंगे उसके साथी भावांतर और म किसान कल्याण की 31वीं किश्त भी जारी हो सकेंगे

लेकिन ऐसा नहीं हुआ लेकिन किस साथियों आपको एक सटीक जानकारी बताना चाहते हैं की 10 दिसंबर 2025 को मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जावरा में कार्यक्रम प्रस्तावित था और इसके बाद सभी ने यहां  लगा लिया था की लाडली बहन को 31वी किस्त जारी करने के तुरंत एक दिन बाद जावरा से किसानों के खाते में किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त और भावांतर योजना के तहत तीसरी किस्त जारी करेंगे Bhavantar Installment Update

इसके लिए हेलीपैड सहित सभी व्यवस्थाएं एसडीम सहित अन्य अधिकारियों ने पूरी भी कर ली थी जिससे कायस लगाए गए थे की सीएम मोहन यादव भावांतर की दूसरी किस्त और किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त जारी कर सकते हैं लेकिन यहां कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया है और कहां गया की जल्दी फाइनल तारीख इस कार्यक्रम की आ जाएगी

क्योंकि जावरा में प्रस्तावित कार्यक्रम लगभग पांच बार स्थगित हो चुका है इसलिए अब पूरी संभावना है कि जो भी तारीख आएगी वहां जावरा का कार्यक्रम फाइनल तारीख रहेगी..Bhavantar Installment Update

यहां भी पड़े-: क्या एमपी में अब हो जाएगी कर्ज माफी के कलेक्टर ने दिया आश्वासन आंदोलन हुआ स्थगित !

और इसी से संभावना लग रही है कि जैसे ही जावरा में कार्यक्रम होगा वहीं से माननीय सीएम मोहन यादव सीएम किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त या भावांतर योजना के तहत तीसरी किस्त या दोनों एक साथ जारी कर सकते हैं इसके लिए आप हमारे साथ बने रहे लगातार आपको सटीक सही अपडेट देते रहेंगे इस अपडेट से लगातार बने रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं..व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े-:  पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !

यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !

यहां भी पड़े-:  अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment