किसान साथियों लंबे इंतजार के बाद किसानों के खाते में 810 करोड रुपए भावांतर की राशि हुई जारी जाने क्या किसान कल्याण की भी राशि हुई जारी..
किसान साथियों लंबे इंतजार के बाद आज किसानों के खाते में भावांतर की तीसरी किस्त रतलाम जिले के जावरा से किसानों के खाते में माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी कर दिए जाने आज की पोस्ट में कितनी राशि कितने किसानों को और कब तक की राशि हुई जारी पूरी जानकारी विस्तार से..
भावांतर की तीसरी किस्त हुई जारी जाने कब तक की राशि आई खाते में !
Bhavanatar Instalment Update | किसान साथियों का इंतजार खत्म आज 28 दिसंबर को भावांतर भुगतान योजना के तहत एमपी के किसानों के खाते में तीसरी किस्त आ गई है
मध्य प्रदेश के किसानों को 18 नवंबर के बाद से सोयाबीन के भावांतर की राशि नहीं मिली है पर अब यहां इंतजार खत्म हो गया आज 28 दिसंबर को जावरा से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से लगभग 3 लाख 77 हजार किसानों को 870 करोड़ रुपए भावांतर की राशि किसानों के खातों में आंतरिक कर दी है..Bhavanatar Instalment Update
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेष अध्यक्ष हेमंत खंडेवाल जी लघु सूचना उद्योग मंत्री चेतन कश्यप भी विशेष अतिथि के रूप में रहें इन सभी के विभागों से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकपण तथा शीलान्यास भी इस कार्य में हो गया है साथ ही भावांतर राशि का वितरण और लोकर्पण शिलान्यास का यहां आयोजन जावरा के भगत सिंह कॉलेज मैदान में संपन्न हुआ है ।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और सभी अतिथि सुजापुर पहाड़ी गए । जहां पूर्व सांसद डॉक्टर लक्ष्मी नारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण तथा वहां निर्मित बगीचे का लोकपर्ण भी किया । जावरा से मुख्यमंत्री रतलाम जाएंगे और वहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय सम्मेलन में शामिल होंगे ।।
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
यहां भी पड़े-: Pm Awas Plus Yojana | 2025–26 में पीएम आवास योजना के तहत लिस्ट इस प्रकार करे चेक !
भावंतर किस राशि किस बैंक खाते और किस तारीख तक की आयेगी !
Bhavanatar Instalment Update | किसान साथियों भावांतर की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे किसानों की राशि 28 दिसंबर 2025 को 810 करोड़ जारी हुए इससे पहले आपको यह भी जानकारी पता होना है कि आपकी यहां राशि किस खाते में आएगी तो किस साथियों आपको बताना चाहते हैं
भावांतर की अभी तक दोनों किस्त किसानों के पंजीयन के साथ लगाए गए खाते में आने की बजाय डीबीटी वाले खाते में चाहे वहां पंजीयन से लगा हो या ना हो उसी में आई है तो इसे पूरी संभावना है की तीसरी किस्त भी डीबीटी वाले खाते में ही आई हो तो किस साथियों आपका आधार से लिंक डीबीटी वाला खाता को जरुर चेक कर ले |
वही आज संभावना है कि 810 करोड़ की यहां राशि लगभग 8 या 10 दिसंबर तक की कवर हो पाई हो | इस प्रकार भावांतर की तीनों किस्त मिलाकर अभी तक 1292 करोड़ लगभग 6 लाख से अधिक किसानों के खाते में आंतरिक हो चुकी है आज 28 दिसंबर 2025 को आपके खाते में अगर भावांतर की तीसरी किस्त आई है तो कृपया करके जरूर बताएं कि किस तारीख को आपने तो लाइए कितनी आई है
किसी भी प्रकार की समस्या तो नहीं आई है और अगर आपको समस्या आई है और आपके खाते में अभी तक राशि नहीं आई तो आप हमसे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं वहां पर अपडेट ले सकते हैं जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
इस भाव से नीचे वालो को नही मिलेगी राशि ! Bhavanatar Instalment Update
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं किस साथियों सरकार ने ऑफीशियली किस्त जारी करने की अपडेट तो अभी तक जारी नहीं की लेकिन 12 दिसंबर 2025 को एक नया आदेश जारी जरूर किया है
जिसके तहत जिन किसानों की सोयाबीन 3500 या उससे नीचे मंडी प्रांगण में बिकी है और उन्होंने भावांतर के तहत सुविधा पाने के लिए पंजीयन लगा है तो उनके लिए निराशा वाला आदेश सरकार ने जारी किया
आपको बताना चाहते हैं कि 3500 से नीचे बिकने वाली सोयाबीन भावांतर के तहत नहीं मान्य होगी यानी यानी यहां सोयाबीन FAQ के तहत मान्य नहीं की गई है | Bhavanatar Instalment Update
यहां भी पड़े-: किसान दिवस पर किसानों को जारी हुई राशि, क्या आ गया फसल बीमा ?
किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त क्या हो गई ट्रांसफर ! Bhavanatar Instalment Update
किसान साथियों भावांतर की आज तीसरी किस्त जावरा से जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रकार की भ्रामक खबरें या चल रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त भी जारी कर दिए जो कि आपको पुराने वीडियो लगाकर भ्रम फैला रहे हैं
अभी सिर्फ आज जावरा से भावांतर की तीसरी किस्त ही जारी हुई है किसान कल्याण योजना की 14वीं किस्त जारी नहीं हुई है इसके लिए अब आपको जनवरी का इंतजार करना पड़ेगा हो सकता है जनवरी के पहले सप्ताह में यहां राशि जारी हो सके जो भी अपडेट आएगी आपको जरूर बताएंगे इसके लिए आप हमसे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
यहां भी पड़े-: फसल बीमा की तारीख आई नजदीक जल्दी करे इस तारीख से पहले यह काम !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com