किसान साथियों सोयाबीन की तेजी से किसान के चेहरे खिले लेकिन 28 दिसंबर को राशि आएगी या नही बना संसय जाने पूरी जानकारी (Bhavanatar Instalment Update)विस्तार से..
किसान साथियों सोयाबीन में अचानक बढ़ रहे हैं दम जाने प्रमुख कारण शादी में एक और 28 दिसंबर को भावांतर की राशि आएगी या नहीं क्यों करनी पड़ रही है किसानों को भूख हड़ताल सब कुछ जाने विस्तार से आज की ताजा अपडेट में..
सोयाबीन में आई तेजी का भूचाल नीलम में रेट हुए 5110 रुपए तक ! Bhavanatar Instalment Update
किसान साथियों सोयाबीन के रेट में आने लगी तेजी तेल भी होने लगा महंगा क्योंकि कृषि उपज मंडियो में हो रही लगातार कमी से मिल रहा भाव को अच्छा सपोर्ट वही आपको जानकारी के लिए बता देते हैं की भावांतर के बाद रेट ₹5500 संभावना ने जोर पकड़ लिया है |
वही उज्जैन मंडी की बात करें तो मंगलवार को 4 करोड रुपए की सोयाबीन की बिक्री हुई है लगभग 10162 बोरी की आवक हुई है प्लांट लायक सोयाबीन नीलामी में 4500 से 4720 वही बीज टच क्वालिटी की सोयाबीन 4800 से 5110 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका है
कारोबारी अमर अग्रवाल के अनुसार महाराष्ट्र के सोयाबीन प्लांट के खरीदी ऑफर 5000 के पार पहुंच चुके हैं ऐसे में मंडी लाइन भी 50 से ₹100 ऊंचे बिक रहे हैं नीमच लाइन की बात करें तो 4750 इंदौर लाइन 4700 के रेट में बिक्री ऑफर हुई है
वही विश्लेषकों के अनुसार सोयाबीन के रेट नए साल में महंगे होंगे लेकिन अमेरिका की ट्रेड डील हुई तो सीधे ₹1000 भाव नीचे भी जा सकते हैं लेकिन अभी उसे पर असमंजस सा बना हुआ है अभी तक डील फाइनल नहीं हुई है और लगभग खबरें यही आ रही है कि यहां डील अभी इसको मंजूरी मिलना मुश्किल है जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है किसानों ने अब सोयाबीन रोकना भी शुरू कर दिया है..Bhavanatar Instalment Update
इधर स्टॉक वालों को इस वर्ष कम सोयाबीन मिला है और सीजन में बिल्टी व्यापार वालों को सोयाबीन कम से कम मिला है लेकिन मंडी में सोयाबीन करीब 9 लाख क्विंटल बिकने की खबर आई है उज्जैन मंडी संभाग स्तर पर सोयाबीन की बड़ी मंडी होने से डायरेक्ट प्लांट की खरीदी होने से किस को ₹25 से अधिक लाभकारी भाव मिलने से सर्वाधिक आवक भी है इसी मंडी में हो रही है
और इधर तेल बाजार में बगैर खरीदी के 15 किलो का डब्बा ₹10 महंगा हो गया है विदेश में तेल की कमी को आधार बनाकर ही भाव में लगता तेजी बनी हुई है अब 15 किलो तेल का डब्बा 2140 रुपए में बिक रहा है
भावांतर राशि न मिलने पर किसानों ने दी भूख हड़ताल करने की बड़ी चेतावनी | Bhavanatar Instalment Update
किसान साथियों भावांतर राशि का भुगतान नहीं होने से किसानों को परेशानी बढ़ती जा रही है इस बीच मध्य प्रदेश के पिपलियातुखार के किसानों ने एसडीएम को आवेदन देकर शीघ्र भुगतान की मांग की है किसान चंद्र सिंह व अन्य ने बताया कि वह भावांतर के अंतर्गत उन्होंने पंजीयन कर फसल का विक्रय किया
लेकिन राशि का भुगतान अब तक नहीं किया किसानों का कहना है की राशि न मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खाद बीज और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ रहा है किसानों ने बताया कि योजना की राशि समय पर नहीं मिलने से पारिवारिक को कृषि संबंधी ज़रूरतें प्रभावित हो रही है | Bhavanatar Instalment Update
कई बार संबंधित कार्यालय में जानकारी लेने के बाद संतोष जनक जवाब नहीं मिला जिससे मजबूर होकर उन्हें लिखित आवेदन देना पड़ा आवेदन में एसडीएम से मांग की गई है की भावांतर योजना के अंतर्गत लंबित राशि का भुगतान 5 दिन के भीतर किया जाए किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि तय सीमा में भुगतान नहीं किया तो वह भूख हड़ताल जैसा कदम उठाने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की हो रहेगी |
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
यहां भी पड़े-: फसल बीमा की तारीख आई नजदीक जल्दी करे इस तारीख से पहले यह काम !
28 दिसम्बर को भावांतर की राशि आएगी या नहीं ?
Bhavanatar Instalment Update | किसान साथियों सभी के मन में अभी भावांतर को लेकर सिर्फ एक ही सवाल है की 28 दिसंबर को भावांतर भुगतान योजना के तहत एमपी के किसानों के खाते में तीसरी किस्त आएगी या नहीं यह सामने आपको पिछली वीडियो और पोस्ट दोनों में यही बताया है कि माननीय प्रदेश के कृषि मंत्री इंदल सिंह कसाना और संबंधित अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब सरकार के 2 साल पूरे होने पर कहा था कि अभी तक भावांतर की दो किस्त के रूप में 400 करोड रुपए जारी हो गए हैं
और इसी में तीसरी किस्त भी 600 करोड रुपए जो की 28 दिसंबर 2025 को जावरा से जारी करेंगे इसके बाद यहां राशि 1000 करोड़ हो जाएगी और इसी बयान के तर्ज पर हमने आपको उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस वीडियो के माध्यम से बताइए और साथ ही में पोस्ट के माध्यम से भी आपको अपडेट दिए इसलिए मीडिया में वहां खबर अभी फैली नहीं है | Bhavanatar Instalment Update
क्योंकि वहां भावांतर भुगतान योजना के लिए ऑफीशियली अपडेट नहीं किया गया था सिर्फ सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागवत भावांतर भुगतान योजना के तहत तीनों किस्तों की राशि उन्होंने बताई की 28 दिसंबर को भी जावरा से 400 करोड़ लगभग जारी करेंगे
इसलिए किसान साथियों आप चिंता ना करें आपको जो अपडेट हमने दिए वही सही है और इसके लिए ऑफीशियली भी जल्द ऐलान होगा की भावांतर के तहत 28 दिसंबर को जावरा से तीसरी किस्त जारी होगी बाकी अपडेट लगातार देते रहेंगे इसके लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं..जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.
यहां भी पड़े-: भावांतर की तीसरी किस्त की तारीख हुई फाइनल,इतनी तारीख तक का पैसा आएगा खाते में !
भावंतर किस राशि किस बैंक खाते और किस तारीख तक की आयेगी !
किसान साथियों भावांतर की तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे किसानों की राशि 28 दिसंबर 2025 को आने की संभावना जरूर है इससे पहले आपको यह भी जानकारी पता होना है कि आपकी यहां राशि किस खाते में आएगी तो किस साथियों आपको बताना चाहते हैं
भावांतर की अभी तक दोनों कि किसानों के पंजीयन के साथ लगाए गए खाते में आने की बजाय डीबीटी वाले खाते ची वहां पंजीयन से लगा हो या ना हो उसी में आई है तो इसे पूरी संभावना है की तीसरी किस्त भी डीबीटी वाले खाते में ही आएगी तो किस साथियों आपका आधार से लिंक डीबीटी वाला खाता को जरुर चेक कर ले क्या उसका डीबीटी एक्टिव है या नहीं या उसमें सभी प्रकार की केवाईसी आधार लिंक जैसी सभी सुविधा पुरी होनी चाहिए
अगर नहीं है तो जरूर बैंक जाकर अपडेट कर ले ताकि आपको तीसरी किस्त आने में किसी प्रकार की समस्या ना आए, वही बात करें कि किस तारीख तक की राशि इस तीसरी किस्त में कवर होगी तो किसान साथियों ऑफीशियली तो किसी प्रकार की अपडेट सरकार हर बार जारी नहीं करती है लेकिन संभावना है कि 600 करोड़ की यहां राशि लगभग 8 या 10 दिसंबर तक की कवर हो सकती है |
इस भाव से नीचे वालो को नही मिलेगी राशि !
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं किस साथियों सरकार ने ऑफीशियली किस्त जारी करने की अपडेट तो अभी तक जारी नहीं की लेकिन 12 दिसंबर 2025 को एक नया आदेश जारी जरूर किया है
जिसके तहत जिन किसानों की सोयाबीन 3500 या उससे नीचे मंडी प्रांगण में बिकी है और उन्होंने भावांतर के तहत सुविधा पाने के लिए पंजीयन लगा है तो उनके लिए निराशा वाला आदेश सरकार ने जारी किया
आपको बताना चाहते हैं कि 3500 से नीचे बिकने वाली सोयाबीन भावांतर के तहत नहीं मान्य होगी यानी यानी यहां सोयाबीन FAQ के तहत मान्य नहीं की गई है | Bhavanatar Instalment Update
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
यहां भी पड़े-: इंतजार ख़त्म : भावांतर भरपाई योजना से इस जिले में राशि आना हुई शुरू !
यहां भी पड़े-: किसान दिवस पर किसानों को जारी हुई राशि, क्या आ गया फसल बीमा ?

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com