किसान साथियों सिर्फ आप करवा सकते हैं ₹100 में अपने पशुओं का बीमा (animal insurance scheme) तो आईए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ जानकारी..
पशु बीमा योजना(animal insurance scheme) :- सरकार की नई योजना ₹100 में पशु का होगा बीमा जाने कैसे पूरी जानकारी ! सरकार किसानों की रुचि खेती के साथ पशुपालन में भी लाना चाहती है इस प्रोत्साहन देने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनाएं संचालित कर रही हैं जैसे कि सरकार पशु सेट बनवाने पर भी सब्सिडी पर प्रदान करती है उसी के साथ में पशु खरीदने पर भी सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाती है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
इसी के संदर्भ में मध्य प्रदेश सरकार ने अब एक नई योजना की शुरुआत की है इस योजना (scheme) के तहत किसान अपने दुधारू पशुओं का बीमा सिर्फ ₹100 में करवा सकते हैं सरकार बीमा insurance करवाने पर भी 85 परसेंट की सब्सिडी किसानों को प्रदान कर रही है जिससे किसान ₹100 से भी काम की प्रीमियम राशि से अपने पशुओं का बीमा {insurance} करवा सकते हैं
Pashu Bima Yojana के तहत कितने पशुओं का बीमा करवाया जा सकता है ?
पशु बीमा योजना (animal insurance scheme) के तहत सरकार ने इस योजना के तहत पशुओं का बीमा करने के लिए 10 पशु को एक इकाई माना है ऐसे में आप पांच भैंस एवं पांच गाय का बीमा करवा सकते हैं
Pashu Bima Yojana के तहत कितनी प्रीमियम राशि देनी होगी ?
पशु बीमा योजना animal insurance scheme के तहत राज्य सरकार ने जो प्रीमियम राशि (premium amount) निर्धारित की है उसमें से सिर्फ 15% ही आपको देना है इसी संबंध में मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं पांढ़र्णा जिले में पशु बीमा योजना पर एक बैठक भी हुई है जिसमें पशु बीमा अनुबंधित कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बारड के अध्यक्ष तेजस सोनी जी ने बताया है कि पशुपालक सो रुपए से भी काम में अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं बीमा insurance एक वर्ष के लिए 3.72 प्रतिशत, दो वर्ष के लिए 7.35 प्रतिशत, तीन वर्ष के लिए 9 प्रतिशत दर पर किया जाएगा प्रीमियम राशि (premium price) पर सरकार 85% का अनुदान किसानों को मुहैया करा रही है शेष 15% राशि किस को स्वयं देनी होगी जो ₹100 से भी कम होगी किसान जैसे की भैंस गाय एवं उपयुक्त बैलों का भी बीमा करवा सकते हैं ताकि किसी भी प्रकार की अनुकूल स्थिति जैसे कि पशु की मृत्यु होने पर उन्हें अपनी बीमा राशि insurance amount मिल सके !
यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !
पशु बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
1.किसान का मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
2. किसान का स्वयं का आधार कार्ड
3. किसान का वोटर कार्ड
4. बैंक अकाउंट
5. पशु का विवरण प्रमाण पत्र (पशु स्वस्थ प्रमाण पत्र )
बीमा की राशि किसानों को कैसे मिलती है (Pashu insurance scheme claim )
पशु बीमा योजना animal insurance scheme के तहत बीमा राशि insurance amount कैसे प्राप्त करें यदि किसान साथियों दुर्भाग्य वर्ष विमित पशु की मृत्यु हो जाती है तो किसान को पशु की मृत्यु के 24 घंटे के अंदर बीमा कंपनी को सूचित करना होगा उसके पश्चात सरकारी पशु चिकित्सक डॉक्टर जाकर पशु की जांच करेगा यदि सब कुछ ठीक है तो बीमा कंपनियों के द्वारा 15 दिन में बीमा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा : insurance scheme
animal insurance scheme || पशु बीमा योजना के तहत अपने पशु का बीमा कैसे करवाए ?
यदि आप भी मध्य प्रदेश के किस है और इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो किस साथियों मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा एवं पांढ़र्णा जिले में 11 दिसंबर 2024 से लेकर 25 जनवरी 2025 तक चालू है आप इन पर जाकर अपने पशु का बीमा insurance करवा सकते हैं एवं आप अपने जिले की अनुबंधित बीमा कंपनी के एजेंट से भी मिलकर इस योजना के तहत आवेदन करवा सकते हैं एवं योजना की अधिक जानकारी अपने नजिकी पशु चिकित्सालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं animal insurance scheme
यहां भी पड़े =: 44600 करोड़ को आज मोदी जी ने दी मंजूरी जाने डीटेल्स !
यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है क्या इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है इनमें कुछ बदलाव भी हो सकता है धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com