पशुपालकों के लिए राज्य सरकार ने दी बड़ी सौगात फ्री में करवा सकते हैं अपने पशुओं का जीवन बीमा(Animal insurance)जाने यहां से पूरी जानकारी..
Animal insurance : पशुओं की मृत्यु पर भी सरकार देगी पैसे ऐसे कराए जीवन बीमा फ्री में ! किसान साथियों राज्य सरकार ने पशुपालकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है अब पशुपालक फ्री और ₹100 में करवा सकते हैं सकते हैं अपने पशुओं का बीमा और अपने पशुओं को दे सकते हैं एक सुरक्षा कवच सरकार की काफी प्रचलित योजना फसल बीमा की अपुर सफलता के बाद सरकार ने अब पशु बीमा पर भी काफी ध्यान दिया है किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मध्य प्रदेश में भी कुछ समय पहले पशुओं को सस्ते दरों पर बीमा किया जा रहा था इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने भी मुख्यमंत्री मंगल पशु योजना की शुरुआत की है
Animal insurance : क्योंकि किसान साथियों यदि पशुओं के भी में सस्ते दरों पर बीमा किया जाता है और मुफ्त में किया जाता है तो किसान ज्यादा से ज्यादा पशुओं का बीमा करवाते हैं और ऐसे में किसानों को किसी भी प्रकार की आपदा आने पर या फिर पशु को मृत्यु हो जाने पर नुकसान की भरपाई बीमा कंपनियों के द्वारा कर दी जाती है
जिससे किसान की आर्थिक स्थिति पर इस चीज का कोई अहम प्रभाव नहीं आता है लेकिन कई बार ऐसा रहता है एक किसान कुछ वजह से पशुओं का बीमा नहीं करवाते हैं और बाद में कुछ आपदा आने पर पूरा नुकसान खुद उठना पड़ता है
यहां भी पड़े =: अगले 2 महीने मैं यहां सब्जी लगाए होगी पैदावार दोगुनी कमाई होगी अपार जाने पूरी प्रक्रिया !
किन किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा :- पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत राज्य के पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि जो बड़े पशु हैं
उनका बीमा 100 से 300 रुपए के बीच में किया जाएगा और जो पशु छोटे हैं उनका बीमा से ₹25 में किया जाएगा और अनुसूचित जनजाति के पशुपालक का बीमा फ्री में किया जाएगा यानी कि किसानों को इस योजना से सीधा-सीधा लाभ होने वाला है और प्रदेश के लाखों किसान इसका लाभ लेंगे
पशुओं का बिना प्रीमियम का बीमा Animal insurance
इस योजना के तहत यदि पशुपालक बीमा करवाते हैं तो बड़े पशुओं पर सालाना प्रीमियम राशि के तौर पर ₹100 से लगाकर ₹300 बड़े पशुओं पर किसानों को देने पड़ेंगे जैसे कि जो दुधारू पशु है गाय भैंस आदि और जो छोटे पशु है जैसे की खरगोश भेड़ बकरी आदि का बीमा ₹25 में बीमा किया जाएगा
यहां भी पड़े =: गेहूं में समय–समय पर कर ये काम पैदावार होगी दुगनी !
Animal insurance : यदि कुछ वजह से बड़े पशुओं की मृत्यु हो जाती है तो अधिकतम 150000 रुपए तक का भुगतान बीमा कंपनियों के द्वारा किया जाएगा कुल 5 बड़े पशुओं का बीमा किसान इस योजना के तहत करवा सकते हैं
और छोटे पशुओं को यदि हम बात करें तो यदि छोटे पशुओं की मृत्यु हो जाती है तो ₹5000 बीमा कंपनी किस को देगी और कुल 50 छोटे पशुओं का बीमा किसान करवा सकते हैं जो किसानों के लिए काफी सहूलियत की बात है
Animal insurance | पशुपालन बीमा योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना अनिवार्य है
आवेदक के पास स्वयं के चार पशु होना अनिवार्य है
आवेदक के पशुओं का बीमा होना अनिवार्य है
आवेदक के पास पशुओं को रखने के लिए पर्याप्त जगह होना चाहिए
पशुपालन बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. मूलनिवासी प्रमाण पत्र
2. आय प्रमाण पत्र
3. आधार कार्ड
4. पहचान पत्र
5.पशुओं का बीमा और स्वास्थ्य कार्ड
6. मोबाइल नंबर
7. बैंक पासबुक
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
पशुपालन कैसे कर सकते हैं पशु का बीमा !
Animal insurance | पंडित दीन दयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत यदि पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करना चाहते हैं तो उन्हें हरियाणा सरकार के साल पोर्टल पर जाकर आसानी इस योजना का आवेदन कर सकते हैं
सबसे पहले हरियाणा सरल पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण कीजिए
पंजीकरण के बाद आवेदक को लॉगिन आईडी पासपोर्ट पोर्टल की तरफ से दिया जाएगा
जिसकी सहायता से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है
लोगों होने के बाद आवेदक को कुछ जानकारी पोर्टल पर दर्ज करनी है
सारी जानकारी ध्यान पूर्वक भरने के बाद और जो दस्तावेज वहां पर मांगे गए होने अपलोड करने के बाद आप आवेदन पत्र को सबमिट कर दीजिए..Animal insurance
सबमिट होने के बाद कुछ दिनों का समय लिया जाएगा और पुष्टि करने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलना प्रारंभ हो गया है
बीमा की अधिक जानकारी के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर 0172-2574663, 0172-2574664 या 0172-2586837 पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आवश्यकता हो तो ही संपर्क करें !
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com