गर्मियों में अगर पशुओं के स्वास्थ्य की है चिंता तो इस सिस्टम से नहीं होगी कोई परेशानी पूरे गर्मी भर रहेंगे स्वस्थ डिटेल्स में जाने पूरी जानकारी…
Animal Health Advice | दोस्तों गर्मियों के दिनों में हमारे घरों में यदि गर्मी अधिक हो जाती है तो हम कूलर पंखे ऐसी का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन यदि बात करें हमारे पशुओं की तो हमारे पशुओं को गर्मी से बचने के लिए ऐसी कोई भी खास सुविधा हम नहीं अपनाते हैं जिस वजह से दोस्तों पशुओं की तबीयत तो खराब होती ही है
और दूध के उत्पादन में भी हमें गिरावट देखने को मिलती है आज का यह आर्टिकल किसान साथियों आपके लिए लाभदायक होने वाला है यदि इस गर्मियों में भी आपको अपने पशुओं को स्वस्थ रखना है हिट बचाना है
और अपने दूध का उत्पादन को कम नहीं करना है तो यहां रामबाण उपाय आप अवश्य अपनाएं और अपने पशुओं को गर्मियों के दिनों में चलने वाली लू से और गर्म हवा से बचाए आएई जानते हैं
गर्मियों में हो जाता है दूध का उत्पादन कम | Animal Health Advice
दोस्तों गर्मियों के दिनों में यह समस्या किसानों को काफी देखने को मिलती है कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में हरा चना नहीं उपलब्ध होता है और गर्मियों में दोस्तों गर्म हवाओं और अनुकूल स मौसम नहीं होने के कारण कई बार पशुओं के दूध के उत्पादन में काफी कमी देखने को मिलती है और किसान साथियों का काफी नुकसान गर्मियों के दिनों में हो जाता है
क्योंकि दोस्तों झूठ की डिमांड काफी अच्छी रहती है गर्मियों के दिनों में क्योंकि काफी प्रमुख त्योहार गर्मियों के दिनों में ही आते हैं जिस कारण से दूध की डिमांड ज्यादा और सप्लाई कम होने के कारण किसानों को जो अच्छा मुनाफा मिलना चाहिए वह नहीं हो पता है जिससे बचने के लिए किसान कुछ आसान से उपाय कर सकते हैं
जिससे उनका उत्पादन में भी कोई कमी नहीं आएगी और पशुओं को भी गर्मी से कोई समस्या नहीं आएगी सबसे पहले यदि उपाय की बात करें तो पशुओं को हरा चारा अधिक से अधिक खिलाए जिससे उनमें ठंडापन बना रहे पशुओं को ठंडा पानी से रोजाना सुबह शाम नहलाये जिससे पशुओं को गर्मियों का कम प्रभाव देखने को और हो सके तो गर्म तासीर की चीज कम पशुओं को खिलाएं इन गर्मियों के उल्लू वाले दिनों में
यह एक मशीन दूध का बढ़ा देगी 10% तक उत्पादन और 10 डिग्री तक घटा देगी तापमान
Animal Health Advice | दोस्तों यदि गर्मियों के दिनों में बात करें हम पशुओं को हम खानपान के हिसाब से तो मेंटेन कर लेंगे लेकिन जो सूरज का प्रकोप गर्मियों में बरसता है उससे पशुओं को कैसे बचे तो उसके लिए दोस्तों कई आधुनिक चीज अब आ चुकी है जैसे कि एक का करके एक फोगर किट यदि आप आपके पशु शेड में लगा लेते हैं तो पशुओं को जो गर्मियों के कारण नुकसान होता है
और आपके दूध के उत्पादन में जो कमी आती है उसे आप बच सकते हैं और आपके पशु शेड का आप 10 डिग्री तक तापमान घटा सकते हैं इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है तीन से ₹4000 में फोगर किट को खरीद सकते हैं और अपने पशुओं को गर्मियों से बचा सकते हैं
इस फोगर किट में एक फ़िल्टर भी लगा रहता है जिसमें आप फ्रेगरेंस भी डाल सकते हो उसी के साथ में यह 1 लीटर पानी में पूरे 1 घंटे चलता है यानी की पानी की भी काफी बचत होती है और अपने पशुओं को भी आप ऐसी जैसी सुविधा पशु शाला में उपलब्ध करवा सकते हैं इस एक फोगर किट की सहायता से पशुपालन काफी फायदा उठा सकते हैं…Animal Health Advice
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com