किसान साथियों इस राज्य में आज जारी हुआ मुआवजा तो दूसरे राज्य में भी 22000 प्रति हैक्टेयर जारी करने की तैयारी हुई (Adan Anudan Scheme) पूरी जाने विस्तार से जानकारी..
Adan Anudan Scheme | किसान साथियों जब किसानों को फसलों में भारी बारिश या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा से नुकसान होता है तब किसान इसको लेकर काफी निराश हो जाता है और वहां इसकी भरपाई के लिए सरकार से ही गुहार लगाता है
इसी संदर्भ में इस साल देश के पंजाब हरियाणा मध्य प्रदेश बाकी अन्य राज्यों में भी प्राकृतिक आपदा खासकर भारी बारिश बाढ़ पीला मोजक रोग अन्य कई कारण से सोयाबीन सहित अन्य फसल में काफी नुकसान पहुंचा है इसके बाद किसानों की लगातार मांग कि सरकार से रही कि उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा या फिर राज्य स्तर पर मुआवजा दिलाया जाए
जिससे वहां रवि फसल में लगने वाली लागत और नुकसान की भरपाई कर सके जिससे उनके ऊपर अतिरिक्त बोझ ना पड़े और उन्हें एक आर्थिक सहायता मिले क्योंकि किसान का भी फसल बीमा के तहत प्रीमियम काटता है
जो की ऐसी दुर्लभ स्थिति में ही काम आते हैं तो किसान साथियों इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने जहां-जहां नुकसान हुआ वहां मुआवजा उपलब्ध कराया है और अब इसे देखते हुए अन्य राज्यों में भी लगातार मांग उठ रही थी जिसे देखते हुए
अब इस राज्य सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है तो आईए जानते हैं विस्तार से किस राज्य सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया है और क्या आदेश जारी हुआ है विस्तार से जानते हैं..Adan Anudan Scheme
यहां भी पड़े-: इन दो राज्यों में मुआवजे की हो रही बरसात आयेंगे 22000 प्रति हैक्टयर जाने अपडेट ?
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?
इस राज्य सरकार ने दिया मुआवजे का नया आदेश !
किसान साथियों मध्य प्रदेश के बाद जिस राज्य ने मुआवजा का आदेश जारी किया है वहां राज्य सरकार है राजस्थान सरकार इस राज्य सरकार ने किसानों को पहले से ही बताया है कि कितना मुआवजा दिया जाएगा
सिंचित क्षेत्र में असिंचित क्षेत्र में और बारहमासी जो फसल होती है साल में सिर्फ एक ही बार इसकी बुवाई होती है उसमें भी नुकसान हुआ है तो उसका भी मुआवजा दिया जाएगा तो नीचे आप एक आदेश पत्र देख सकते हैं जो राजस्थान सरकार ने जारी किया है

इस राज्य सरकार के आदेश अनुसार जिसमें कहा गया है की –: उपरोक्त विषयान्तर्गत प्रासंगिक पत्र के कम में निवेदन है कि राज्य में खरीफ फसल 2025-26 (सम्वत् 2082) में दो हैक्टेयर व दो हैक्टयर से अधिक भूमि धारिता वाले लघु सीमान्त (SMF) एवं अन्य (OSMF) काश्तकारों की फसलों में बाढ़ से 33 प्रतिशत या इससे अधिक खराबा हुआ है,
Adan Anudan Scheme | फसल खराबा वाले पात्र काश्तकारों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र क्रमांक 33-03/2020-NDM-1 दिनांक 11.07.2023 द्वारा जारी एसडीआरएफ/एनडीआरएफ नोर्म्स अनुसार कृषि आदान अनुदान सहायता वितरण के लिए निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये जाते हैं:-
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
1. जिन लघु सीमान्त एवं अन्य कृषकों की 33 प्रतिशत या इससे अधिक फसल क्षति (बोये गये क्षेत्र का) हुई है, उनको निम्न अनुसार कृषि आदान अनुदान दिया जावेगा जो जोत सीमा तक एस. डी.आर.एफ. के नोर्म्स अनुसार अधिकतम दो हैक्टेयर तक देय होगाः-
(अ) वर्षा सिंचित क्षेत्र हेतु
(ब) सुनिश्चित सिंचित क्षेत्र हेतु
(स) सभी प्रकार की बारहमासी फसलों / कृषि वानिकी हेतु
8500 रूपये प्रति हेक्टयर
17000 रूपये प्रति हेक्टयर
22500 रूपयें प्रति हेक्टयर
2. किसी काश्तकार द्वारा अपने स्वतंत्र रूप से नोशनल शेयर के आधार पर या स्वतंत्र रूप से धारित भूमि के कुल रकबा यदि सीमान्त तथा लघु कृषक के लिए धारित रकबा के अनुसार हो तो उसको लघु सीमान्त कृषक के अनुसार कृषि आदान अनुदान स्वीकृत किया जायेगा
किसान साथियो जैसा कि अपने ऊपर देखा है राजस्थान सरकार ने इस प्रकार आदेश जारी किया है इस आदेश के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ उमड़ी है और अब कई किसानों के पास मोबाइल पर भी मैसेज आने लगा है कि आपका मुआवजा राजस्थान सरकार ने मंजूर कर लिया है
जल्दी आपके खाते में राशि डाली जाएगी तो यहां मैसेज कैसे आएगा अगर किसान साथियों आप राजस्थान के निवासी है और आपके क्षेत्र में वास्तविक में नुकसान हुआ है तो आपके हल्का संबंधित पटवारी को आप आप सूचित कीजिए
और उन्हें आवश्यक दस्तावेज दीजिए जिसके बाद आपके पास भी अगर वहां वास्तविक सर्वे के मुताबिक नुकसान हुआ है तो आपके पास भी ऐसा मैसेज आ सकता है
यहां भी पड़े-: सीएम कल्याण की 14वी किस्त इस दिन होगी जारी इससे पहले जाने कुछ नए नियम !
यह मुआवजा राशि कब तक आएगी ? Adan Anudan Scheme
किसान साथियों जानकारी जैसे ही हमें मिली है उसके अनुसार लगातार पटवारी को आवश्यक दस्तावेज किसने से लिए जा रहे हैं इसके बाद जैसे ही सर्वे के बाद आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन होने के बाद पूरा होगा किसानों के खाते में क्रम अनुसार राशि भेजी जाएगी जैसे इससे जुड़ी अपडेट आएगी आपको बता दी जाएगी | व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
हरियाणा सरकार ने भी जारी किया मुआवजा !
किसान साथियों 10 दिसंबर 2025 को हरियाणा सरकार ने भी लगभग 116 करोड रुपए किसानों के खाते में मुआवजा के रूप में जारी कर दिए हैं |
Adan Anudan Scheme | फसल बीमा का भी इंतजार |
किसान साथियों मुआवजा के बाद सभी को इंतजार है प्रधानमंत्री फसल बीमा की जो दूसरी किस्त माननीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहली किस्त जब राजस्थान के झुनझुन से 14 अगस्त 2025 को जारी किए थे तभी कहा था कि जो किसान छूट गए वहां निराश ना हो अगली 8000 करोड रुपए कि दूसरी किस्त जारी की जाएगी
इसके बाद लगातार किसानों में यहां इंतजार बरकरार है कि आखिरकार यहां राशि कब आएगी क्योंकि लगभग ऐलान किए हुए 4 महीने बीत गए किसान साथियों आपको बताना चाहते हैं इसको लेकर अभी ऑफीशियली अपडेट कुछ नहीं आया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले जनवरी से पहले हो सकता है | Adan Anudan Scheme
यह राशि किसानों के खाते में जारी की जाए क्योंकि इसका काम भी लगभग पूरा हो गया जिसका जीता जाता है उदाहरण माननीय कृषि मंत्री खुद है क्योंकि उन्होंने अभी जो संसद में शीतकालीन सत्र चल रहा है उसे दौरान उन्होंने खुद बताया है कि अब प्रधानमंत्री फसल बीमा का पूरा कार्य अंतिम चरण में हो गया है..Adan Anudan Scheme
सिर्फ किसानों के खाते में राशि जारी करना ही बाकी है तो किस साथियों इससे जुड़ी जो भी अपडेट आएगी और साथ ही में मुअवजा संबंधित जो भी जानकारी आएगी आपको मिल जाएगी बस आपको हमारे साथ जुड़े रहना है इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: क्या एमपी में अब हो जाएगी कर्ज माफी के कलेक्टर ने दिया आश्वासन आंदोलन हुआ स्थगित !
यहां भी पड़े-: पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com