सोयाबीन से जुड़ी बड़ी खबर || सोयाबीन का भाव 6000 कब होगा अभी जान लो soyabean rate today || soyabin ka bhav

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे सोयाबीन से जुड़ी बड़ी खबर || सोयाबीन का भाव 6000 कब होगा अभी जान लो || soyabean rate today || soyabin ka bhav  सोयाबीन की तेजी मंदिर रिपोर्ट के बारे में सोयाबीन में आप सभी ने बड़ा स्टॉक रख रखा है लेकिन बड़ी तेजी 6000 अभी आना बाकी है पोस्ट में आपको वही बताएंगे की तेजी आएगी या नहीं कब तक आपको रखना है बेचना है सारी जानकारी विस्तार पूर्वक इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें और मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े 

सोयाबीन से जुड़ी बड़ी खबर || सोयाबीन का भाव 6000 कब होगा अभी जान लो soyabean rate today || soyabin ka bhav 

सोयाबीन में तेजी कब आएगी देखें हमारे इस खास लेखा

लेवाल पीछे हटे, सोयाबीन और तेल के दाम गिरे

घरेलू बाजार की क्या स्थिति है क्या तेजी मंदी बन रही है भारतीय सोया तेल बाजार में डिमांड का क्या प्रभाव पड़ेगा सोयाबीन पर

* इंदौर : सीबाट में कमजोरी और खाद्य तेलों की सुस्त डिमांड के कारण सोयाबीन का मार्केट में कुछ फिसलन देखने को मिली है।

व्यापारियों का कहना है कि नियमित डिमांड के कारण पाम तेल का मार्केट स्थिर दिख रहा है, लेकिन आइल काम्प्लेक्स के सेंटीमेंट कमजोर है।

* इसके अलावा इंदौर थोक बाजार में सोया तेल में बिकवाली का प्रेशर देखा गया। दूसरी ओर ऊंचे दामों पर ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतों में गिरावट देखी गई।

सोयाबीन तेल इंदौर नीचे में 960 ऊपर में 965 रुपये प्रति दस किलो रह गया। अर्जेंटीना एवं ब्राजील में तेल के भाव नीचे आ गए हैं।

सोयाबीन की घरेलू बोवनी जोरदार ढंग से हो रही है और अगैती बोवनी वाली फसल मध्य सितंबर के बाद आनी शुरू हो सकती है। इसके चलते स्टाकिस्टों की रुचि सोयाबीन में बेहद कमजोर बनी हुई है।

सोयाबीन प्लांट में क्या स्थिति बन रही है सोयाबीन को लेकर तेजी मंदी रिपोर्ट सोयाबीन प्लांट की बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है सोया प्लांट में एवं तेल प्लांट में यानी हमारे इस लेखा इस

इधर, प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भी आशानुरूप नहीं होने के कारण सोयाबीन के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार को सोयाबीन के दाम प्लांट खरीदी करीब 20-25 रुपये तक घटाकर बोले गए।

सोयाबीन का प्लांट डिलीवरी मूल्य घटकर मध्यप्रदेश में 4550-4600 रुपये प्रति क्विंटल एवं महाराष्ट्र में 4550/4650 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

कमजोर डिमांड और आइल काम्प्लेक्स की चाल को देखते हुए सनफ्लावर आइल का मार्केट भी नाजुक दिख रहा है। मार्केट अपने रेगुलर बिजनेस पर फोकस करेगा। सरसों निमाड़ी (बारीक) 5500-5600 एवरेज सरसों बारीक 5200-5400 रायडा 5000-5200 सोयाबीन 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

.उत्पादक राज्यों में मौसम अनुकूल होने से सोयाबीन की बुवाई जोरों पर बुवाई की स्थिति के कारण क्या तर्क बना रहे हैं सोयाबीन तेजी-मंदी के,

* महाराष्ट्र में अब तक 91% यानि 41 लाख हेक्टेयर से अधिक छेत्र में बुवाई हो चुकी है

* भाव उम्मीद के मुताबिक ना होने की वजह से कई जिलों में किसान सोयाबीन की जगह मक्का और कपास की बुवाई कर रहे हैं

सोयाबीन स्टॉक के बारे जाने इस लेखा में

* सरकार ने इस वर्ष एमएसपी बढ़ाई है लेकिन जब खरीदारी करनी ही नहीं है तो एमएसपी बढ़ाने को कोई फायदा किसान को नहीं मिलेगा

* बीते सप्ताह प्लांटों की मांग निकलने से निचले स्तरों से सोयाबीन में हलकी रिकवरी आयी

* व्यापारी सूत्रों का मानना है की सीजन के शुरुआत में भाव बढ़ने की वजह से प्लांट पुराना स्टॉक जमा कर रहे हैं

* पिछले दो सीजन से सोयाबीन सिर्फ शुरुआती 1-2 महीनों में 500-600 बढ़ने के बाद पूरा साल कमजोर रहता है

* इस डर से प्लांटों ने अभी से अपनी आगे की डिमांड को ध्यान में रखते हुए स्टॉक जमा करना शुरू किया

* अंतराष्ट्रीय बाजार में सोयमील और सोया तेल के भाव बढ़ने का भी कोई असर घरेलु बाजार में नहीं दिख रहा है

* नयी फसल की आवक से पहले बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं लेकिन बड़ी मंदी का भी कोई कारण
नहीं नजर आता

* जब तक सरकार तेलों पर ड्यूटी बढाकर लोकल क्रशिंग को बढ़ावा नहीं देती तक तक लम्बी और टिकाऊ तेजी की उम्मीद नहीं करना चाहिए

हमारा मानना है की सोयाबीन की मौजूदा भाव में खरीदारी का रिस्क बेहद कम है

* सीज़न के शुरुआत में नया माल ऊँचे में लेने से बेहतर है की पुराना माल लेकर नवंबर तक होल्ड करें क्यूंकि सीजन के शुरुआत 400-600 रुपये/क्विंटल की तेजी की उम्मीद है

अनुमानित टेंड

जुलाई/अगस्तः सिमित दायरे में
सितंबर/नवंबरः तेजी

Leave a Comment