Fasal Bima Scheme | किसान दिवस पर किसानों को जारी हुई राशि, क्या आ गया फसल बीमा ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों किसानों के खाते में आए सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल खराबे की राशि जाने पूरी (Fasal Bima Scheme) अपडेट विस्तार से..

किसान साथियों किसान दिवस के अवसर पर राजस्थान में आयोजित हुआ किसान सम्मेलन जिसमें विशेष मुख्य अतिथि माननीय देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए इसके बाद कार्यक्रम के दौरान किसानों को दी गई ऐतिहासिक सौगात और खाते में हुई पैसों की बरसात

किसान साथियों लिए जानते हैं आज किसान दिवस के अवसर पर किसानों के खाते में कहां पर कितने आए, क्या प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत दूसरी किस्त हो गई जारी लिए जानते हैं विस्तार से पूरी जानकारी…

1 लाख 87000 किसानों को 137 करोड रुपए होंगे जारी | Fasal Bima Scheme

किसान साथियों खरीफ की फसल में खराबी के बाद सरकार ने गिरदावरी करने के आदेश दिए थे जिसके बाद पटवारी के जरिए जिले में नुकसान का सर्वे कर गया था सर्वे के बाद प्रभावित किसानों का डाटा तहसील और कलेक्ट्रेट के जरिए राज्य सरकार को भेजा गया था

सरकार को भेजे जाने वाले डाटा रिपोर्ट में राजस्थान के टोंक जिले के कुल 1 सत्य से हजार 456 किसानों को फसल के खराबी के बाद मुआवजे के योग्य माना गया है इन किसानों को मुआवजे के तौर पर 137 करोड रुपए से अधिक की राशि देना माना गया है इस राज्य सरकार ने इन्हीं किसानों में से लगभग 85340 को ऑनलाइन खातों में करीब 55 करोड रुपए की राशि का भुगतान आज किया गया है

यहां भी पड़े-:  एमपी में कर्ज माफी सरकार का बड़ा ऐलान ?

यहां भी पड़े-:   फसल बीमा की तारीख आई नजदीक जल्दी करे इस तारीख से पहले यह काम !

इन किसानों को किसान दिवस पर मिली बड़ी सौगात |

किसान साठी जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस साल खरीफ की फसल में हुए खराबी के प्रभावित करीब 170000 किसानों में से 85000 से अधिक किसानों को आज किसान दिवस पर लगभग 55 करोड रुपए की राशि खातों में ऑनलाइन जारी की गई है

यह राशि राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर जिले के मेड़ता में हो रहे राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में बटन दबाकर जारी किए गए हैं आपको बता देते हैं कि अतिवृष्टि के कारण खरीफ की फसल में जिले के कुल 1224 में से 1197 गांव में 100% तक का खराब माना गया है गिरदावरी के बाद प्रशासन ने गत दिनों राज्य सरकार को मुआवजे के लिए प्रभावित किसानों से जुड़ी तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है

इसके अलावा और भी आएगी राशि ?

Fasal Bima Scheme | किसान साथियो जानकारी के लिए बता देते हैं जिला प्रशासन ने मंगलवार के कार्यक्रम में लाभान्वित हो रहे किसानों के अलावा शेष बच्चे करीब 1 लाख किसानों के मुआवजे की करीब 82 करोड रुपए की राशि भी राज्य सरकार से और मांगी है

यह राशि भी जल्द मिल जाएगी वर्ष 2025 के खरीफ के मुआवजा के अलावा राज्य सरकार वर्ष 2024 के खरीफ के खराबी के प्रभावित जिले के 1 लाख 12 किसानों को भी इसी कार्यक्रम में करीब 100 करोड रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया जाना है पिछले साल के खराबी का पूरा भुगतान कियाजा रहा है |

यहां भी पड़े-: भावांतर की तीसरी किस्त की तारीख हुई फाइनल,इतनी तारीख तक का पैसा आएगा खाते में !

प्रधानमंत्री फसल बीमा की दूसरी किस्त का क्या हुआ ? Fasal Bima Scheme

किसान साथियों आपको यह तो पता ही होगा कि माननीय देश के कृषि मंत्री ने जब पहली किस्त राजस्थान से ही प्रधानमंत्री फसल बीमा की जारी की थी उसी समय उन्होंने कहा था कि जो किसान छूट गए उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है अगले किस्त 8000 करोड रुपए की जारी करेंगे जिसमें बच्चे हुए किसान लाभान्वित होंगे जिसका इंतजार लगातार किस कर रहे हैं

और इस प्रकार के जब किसान सम्मेलन होते हैं तभी किसानों के मन में यही उम्मीद रहती है कि क्या फसल बीमा की राशि जारी होगी लेकिन आज भी किसानों के खाते में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत राशि ना आकर के यहां मुआवजा राशि राज्य स्तर पर जारी हुई है

आपको बता देते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा की राशि जैसी जारी या इस पर किसी भी प्रकार की अपडेट आएगी आपको जरूर अपडेट देंगे इसके लिए आप हमसे हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं.व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े.Fasal Bima Scheme

यहां भी पड़े-:  पीएम आवास योजना के हितग्राही के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई बड़ी सत्यापन से जुड़ी बड़ी अपडेट जरूर जाने !

Leave a Comment