किसान साथियों अगर आप भी 14वि किस्त का इंतजार कर रहे तो यह जाने कब होगी जारी साथ ही नियम भी जाने..
किसान साथियों कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्पना को पूर्ण करने तथा कृषि हेतु उन्नत तकनीक का उपयोग करने कृषकों की आए संवर्धन के उद्देश्य को पूर्ण करने एवं प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना महा सितंबर 2022 से प्रारंभ की गई थी इसके बाद इसके तहत ₹4000 प्रति वर्ष किसानों को दिए जाने लगा
लेकिन वर्ष 2023 के चुनाव के समय इसे बढ़ाकर ₹6000 प्रति वर्ष किया गया और प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के तुरंत बाद ही 2000 किस्त की तीन सामान किस्तों के माध्यम से हर वर्ष किसानों के खाते में दिए जाने लगा इसी संदर्भ में पिछली कि 14 अगस्त 2025 को एमपी के मुख्यमंत्री माननीय डॉक्टर मोहन यादव ने जारी की थी | Cm Kisan Kalayan Scheme
इसके बाद अब किसानों को इंतजार है चौधरी किस्त का क्योंकि अब प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि की 21वीं किस्त भी जारी हो चुकी है इसके बाद लगातार किसान इंतजार में है कि 14वीं किस्त मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कब जारी करेंगे तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि 14वीं किस्त सीएम किसान कल्याण योजना के तहत कब आएगी
और इससे पहले आपको क्या जरूरी चीज कर लेना है जिससे आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आए चलिए जानते हैं पूरी अपडेट..
क्या इस बार किस्त जारी नही होगी ? Cm Kisan Kalayan Scheme
किसान साथियों अभी सोशल मीडिया पर कई भ्रम फैलाई जा रहा है कि इस बार 14वीं किस्त नहीं आएगी लेकिन आपको बताना चाहते हैं की मध्य प्रदेश सरकार का जो सरकारी डिपार्टमेंट है उसने एक अपडेट जारी किया
जिसकी तस्वीर आप नीचे देख सकते हैं इसके अनुसार यहां तो ते है की 14वीं किस्त आएगी नहीं तो यह वाली अपडेट जारी नहीं होती इसलिए आप इस भ्रम में ना पड़े की किस्त जारी नहीं होगी |
14 वी किस्त से पहले किसान जरूर करे यह आवश्यक काम |
किसान साथियों 14वीं किस्त से पहले कुछ यहां जरूरी काम अवश्य कर ले |
आपका डीबीटी स्टेटस निष्क्रिय हो सकता है
बैंक खाता आधार सेटिंग में समस्या हो सकती है
NPCI मैपिंग अपडेट नहीं हुई हो सकती है
कैसे चैक करे DBT स्टेट्स
किसान साथियों ऊपर दी हुई समस्या का निवारण नीचे दिए गए कुछ चरण के माध्यम से आप कर सकते हैं |
सबसे पहले आप उमंग ऐप (UMANG APP) खोलें
डीबीटी पेमेंट स्टेटस पर क्लिक करें
आधार नंबर डालकर वेरीफाई करें
बैंक खाता डीबीटी एक्टिव दिखे तो सब ठीक है |
यहां भी पड़े-: क्या एमपी में अब हो जाएगी कर्ज माफी के कलेक्टर ने दिया आश्वासन आंदोलन हुआ स्थगित !
14वीं किस्त आने से पहले नए नियम जान ले |
Cm Kisan Kalayan Scheme | किसान साथियों 14वीं किस्त आने से पहले कुछ नए नियम जान ले नहीं तो किस्त आने के बाद इसका निवारण अगली किस्त के बाद ही हो पाएगा और आपकी किस्त रोकी जा सकती है आईए जानते हैं कुछ नए नियम जाने लेते है..
किसान साथियों सबसे बड़ा इस योजना में यह संशोधन किया है की अगर एक ही परिवार id पर दो सदस्य खासकर पति पत्नी गर पैसे ले रहे है तो उनकी इस बार 14 वी किस्त रोकी जा सकती और उनसे वसूली की करवाई की जा सकती है जिसके संदर्भ में अखबार में खबर भी आई थी जिसकी कटिंग आप नीचे देख सकते है | cm kisan kalyan yojana mp 14 kist kab aayegi

किसान साथियों 14 वी किस्त से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा की आपने वर्ष 2019 के बाद जमीन खरीदी बेची है और उसके बाद भी दोनो को लाभ मिल रहा तो उसका संशोधन करा ले नही तो दोनो किस्त रोकी जायेगी इसके बाद आपको फिर से पात्रता दर्ज करवाना पढ़ सकता है |
किसान साथियों 14वि किस्त से पहले इन बातो का विशेषकर ध्यान रखे नही तो आप की 14वि किस्त रोकी जा सकती है |
यहां भी पड़े-: क्या एमपी में अब हो जाएगी कर्ज माफी के कलेक्टर ने दिया आश्वासन आंदोलन हुआ स्थगित !
यहां भी पड़े-: इन दो राज्यों में सरकार दे रही है महिलाओ को बिना गारंटी के 40 हजार तक लोन जाने पूरी प्रक्रिया !
यहां भी पड़े-: ये बैंक दे रही किसानों को कम ब्याज पर 10 लाख तक का लोन जरूर जाने !
सीएम कल्याण योजना की 14वी किस्त कब आयेगी जाने |
किसान साथियों पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 21वीं किस्त आने के बाद ही किसानों को इंतजार है कि मध्य प्रदेश की कम कल्याण योजना की 14वीं किस्त माननीय मुख्यमंत्री जी किसानों के खाते में कब जारी करेंगे तो जानकारी के लिए बता देते हैं की पिछली बार 14 अगस्त 2025 को 13वीं किस्त जारी हुई थी..Cm Kisan Kalayan Scheme
इसके बाद अब 15 दिसंबर से पहले यहां किस जारी होना संभावित लग रहा है या फिर जो भावांतर कितने तीसरी किस्त जारी होगी उसके साथ भी जारी की जाने की पूरी संभावना है जो की 10 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच ही जारी होगी सरकार ने कुछ भी ऑफीशियली अपडेट जारी नहीं की गई है जो भी अपडेट आएगी..CM KISAN KALAYAN SCHEME 14THI instalment
आपको लगातार हम बताते रहेंगे इसलिए बन रहे हमारे साथऔर इस अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े-: मक्का के भाव को लेकर किसानों और व्यापारी हुए आमने सामने !
कर्ज माफी अपडेट व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com