Maize Rate Update : मक्का के भाव को लेकर किसानों और व्यापारी हुए आमने सामने !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों मक्का को लेकर लगातार किसानों में बन रहा आक्रोश इस बीच हरदा जिले से आई (Maize Rate Update)चौकाने वाली खबर…

Maize Rate Update | किसान साथियों इस वक्त प्याज किस के बाद अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वहां है मक्का के किसान क्योंकि किसान साथियों मक्का के रेट सीजन से पहले 2200 रुपए प्रति क्विंटल थे इस रेट को देखते हुए और सोयाबीन के अन्य विकल्प के रूप में किसानों ने मक्का लगाना चाहा

लेकिन सोयाबीन के तो कम रेट की भरपूर्ति भावांतर से हो रही है लेकिन मक्का के किसान अब बेहद निराश परेशानी इसी बीच खबर आई है की हरदा जिले में एक किसान साथी ने मक्का के रेट 1140 रुपए प्रति क्विंटल होने से वहां नाराज हो गए और लगभग एक ट्राली मक्का मंडी परिसर में खाली कर दी और सभी किसानों के साथ मिलकर चक्का जाम किया

नाराज किसानों के आक्रोश से रेट बड़ा दिए ! Maize Rate Update

किसान साथियों जैसे ही किसानों ने इसके लिए विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया उसके बाद नीलामी रूकवाई गई और मक्का का जो रेट 1150 रुपए प्रति कुंतल बिक रही थी उसे बढ़ाकर 1253 रुपए प्रति कुंटल में बिकना शुरू हुई है इसके बाद फिर दूसरी ट्राली 1140 रुपए बिकी तो हंगामा शुरू हुआ और नीलामी रोकी गई

पिछले 8 दिनों में मक्का के इस प्रकार रहे रेट

किसान साथियों मक्का के रेट समर्थन मूल्य 2400 से काफी नीचे चल रहे हैं जानाकारी के लिए बता देते हैं की अधिकतम मक्का के बाजार 1600 से लेकर 1667 रुपए प्रति कुंतल वही न्यूनतम रेट 900 से लेकर 1075 प्रति कुंतल बने हुए हैं..Maize Rate Update

किसान और व्यापारी आपस में भिड़े !

किसान साथियों हरदा मंडी में दोपहर बाद जैसे तैसे नीलामी शुरू हुई है लेकिन इस बीच फिर व्यापारी और किसानों में गाली-गलौज हुई इसके बाद व्यापारियों ने आज यानि बुधवार से मक्का नीलामी कार्य बंद करने का ऐलान किया

और इसके लिए उन्होंने मंडी सचिव को आवेदन दिया वही ग्रैंड मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि झगड़ा न हो इस कारण किसान और व्यापारियों ने आपसी सहमति से यहां फैसला लिया अब प्रशासन के सामने किसने और व्यापारियों के बीच सामान्य स्थापित करने की बड़ी चुनौती खड़ी हुई !

विधानसभा में मक्का के समर्थन मूल्य या भावांतर के तहत खरीदी के लिए हुई चर्चा ! Maize Rate Update

किसान साथियो आपको बताना चाहते हैं की इससे पहले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विधायक को ने मक्का के समर्थन मूल्य या भावांतर के तहत खरीदी के लिए चर्चा शुरू की थी लेकिन इस पर बात नहीं बन पाई

क्योंकि सरकार का कहना है कि मक्का पीडीएस यानी खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत नहीं आती जिसके कारण मक्का को समर्थन मूल्य के तहत नहीं खरीदा जा सकता और भावांतर में केवल तिलहन फसलों के लिए ही लागू है इसलिए मक्का भावांतर के तहत भी नहीं खरीदी जा सकती | Maize Rate Update

Leave a Comment