किसानों को मिल सकते हैं चना मसूर एवं मटर जैसी दलहन फसलों के बीज मुफ्त में जाने (Seed Distribution Scheme) पूरी जानकारी विस्तार से…
Seed Distribution Scheme | किसान साथियों की खेती में खर्च सबसे अधिक बीज में होता है यदि बीज का खर्च किसान का कम हो जाए और किसान को एक अच्छी क्वालिटी का बीज मिले तो खेती में उत्पादन भी बढ़ेगा और उसी के साथ में खेती का खर्च भी कम होगा
इसी कड़ी में दोस्तों देश को दालों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है कृषि विभाग ने भी ऐसे कई प्रयास किया जिसमें दलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन दिया गया
और इसी प्रयास में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को प्रमुख दलहन फसलों की नियमित उपलब्ध करवा रही है जिनमें किसानों को इन फसलों के बीज मुफ्त में दिए जाएंगे इसके लिए तो आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की लास्ट तारीख क्या है आईए जानते हैं विस्तार से
क्या है योजना की परिभाषा Seed Distribution Scheme
यहां योजना उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से संचालित की जा रही है योजना के तहत चना मसूर और मटर की मिनी किट बीज उपलब्ध करवाए जाएंगे और (सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार एक किट का भजन 16 किलो हो सकता है
एवं एक किस को सिर्फ एक ही फसल का बीज उपलब्ध करवाया जाएगा ) दलन फसलों में किसानों की सबसे बड़ी समस्या यहां रहती है कि बीच की क्वालिटी सही न मिलने के कारण किसानों को उत्पादन सही नहीं मिल पाता है..Seed Distribution Scheme
इसी लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार यहां योजना संचालित कर रही है एवं योजना के तहत किसान 1 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक आवेदन कर पाएंगे कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यदि आवेदक अधिक हो जाते हैं तो एक लक्ष्य निर्धन लॉटरी प्रक्रिया या फिर डीएम के द्वारा गठित कमेटी के द्वारा किसानों का चयन किया जा सकता है
कैसे करें किसान उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत बुकिंग Seed Distribution Scheme
योजना के तैसे उन किसानों को लाभ दिया जाएगा जो कि उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के द्वारा पंजीकृत हैं और आप इस योजना की अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग में जाकर संपर्क भी कर सकते हैं योजना संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://agridarshan.up.gov.in/
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
यहां भी पड़े-: सोयाबीन 5000 होने कितनी उम्मीद जाने डिजिटल दरबार के अनुसार पूरा विश्लेषण !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com