किसान साथियों सुपर सीडर, हैप्पी सीडर सहित 7 कृषि यंत्रों पर शुरू हुए नए आवेदन चूक न जाए (Krishi Yantra Subsidy) जल्दी करे..
Krishi Yantra Subsidy : किसान साथियों खेती किसानी में इसे कई कृषि यंत्र हैं जो की काफी कारगर साबित होते हैं और जिनकी सहायता से किसान काफी आसानी से अपनी खेती संबंधित कार्य कर सकते हैं मध्य प्रदेश ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अभी विभिन्न प्रकार के 7 प्रमुख एवं उपयोगी कृषि यंत्र पर अनुदान निकला है
जिनके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं और इन कृषि यंत्रों को काफी आसानी से और सब्सिडी पर खरीद सकते हैं कौन-कौन से किसान इन पात्र हैं एवं कृषि यंत्र इन पर अनुदान लेने के लिए किसानों को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
उसी के साथ में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसानों को कितनी डीडी जमा करनी होगी एवं आवेदन प्रक्रिया किया है इन सभी प्रमुख पहलू पर हम विस्तार से आज के इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं तो आर्टिकल काफी लाभदायक और इनफॉर्मेटिव होने वाला है तो चलिए शुरू करते हैं
किन-किन कृषि यंत्रों पर मिल रहा है अनुदान Krishi Yantra Subsidy
मध्य प्रदेश ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर अभी प्रमुख आठ कृषियंत्रों पर सब्सिडी निकली है जिनके नाम क्रमशः कुछ इस प्रकार हैं श्रेडर/मल्चर, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर ,स्मार्ट सीडर , बेलर,जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, हे रेक
इन कृषि यंत्र पर अभी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं प्राप्त आवेदन के अनुसार लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा और पोर्टल पर लॉटरी जारी की जाएगी
कितनी राशि का बनवाना होगा डिमांड ड्राफ्ट Krishi Yantra Subsidy
किसानों को कृषि यंत्र बेलर पर सब्सिडी लेने के लिए ₹1500 का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र हे रेक / स्ट्रॉ पर सब्सिडी लेने के लिए 2000 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र हे स्लेशर पर सब्सिडी लेने के लिए 2000 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल पर सब्सिडी लेने के लिए 3000 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर पर सब्सिडी लेने के लिए 5500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र स्मार्ट सीडर पर सब्सिडी लेने के लिए 4500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र सुपर सीडर पर सब्सिडी लेने के लिए 4500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसानों को कृषि यंत्र हैप्पी सीडर पर सब्सिडी लेने के लिए 4500 रूपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी की डीडी बनवाना होगा
किसान भाई ध्यान दें :- किसानों को डिमांड ड्राफ्ट अपने स्वयं के बैंक से बनवाकर जमा करना है ( https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf)
कितना मिलेगा किसानों को अनुदान
Krishi Yantra Subsidy | मध्य प्रदेश किसान कल्याण विभाग के द्वारा इन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है जिसके तहत अभी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं मध्य प्रदेश में किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान वर्ग के अनुसार दिया जाता है और इन प्रमुख आठ कृषि यंत्रों पर राज्य सरकार की तरफ से अलग-अलग वर्गों को अलग-अलग अनुदान दिया जाएगा
जैसे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग एवं लघु वर्ग के किसानों को योजना के तहत 50% तक की सब्सिडी इकाई लागत पर दी जाएगी उसी के साथ में अन्य सभी वर्गों के किसानों को 30 से 40% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी सब्सिडी इकाई लागत के ऊपर किसानों को मिलने वाली है
और आप योजना संबंधित आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर की सहायता से आपके द्वारा आवेदन करने वाले कृषि यंत्र की सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते हैं
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
यहां भी पड़े-: हैप्पी सीडर,सुपर सीडर सहित इन 4 कृषि यंत्रों पर आवेदन का फिर मौका बढ़ाई गई अंतिम तिथि जल्दी करे आवेदन |
किसान भाई विशेष ध्यान दें :- किसी भी कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवेदन करने से पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सब्सिडी कैलकुलेटर की सहायता से सब्सिडी का कैलकुलेशन अवश्य करें
योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्रता Krishi Yantra Subsidy
योजना के तहत मध्य प्रदेश की किसी भी वर्ग की किसान आवेदन करने की स्वतंत्रता है हालांकि किसान के पास में खुद के नाम से ट्रैक्टर होना अनिवार्य है उसी के साथ उपयुक्त कृषि यंत्र पर कृषक ने पूर्व में 5 वर्षों से अनुदान नहीं लिया हो
कैसे कर सकते हैं किसान आवेदन एवं आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
जाति प्रमाण पत्र
बी-1 की प्रति
बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
किसान बंधु में कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की आधिकारिक ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं (https://farmer.mpdage.org/Home/Index) या फिर एमपी ऑनलाइन या फिर सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हो..Krishi Yantra Subsidy
विशेष ध्यान दें :- हमारा यहां प्लेटफार्म किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था से संबंध नहीं रखता है जो भी जानकारी हमने आपको दी है यह इंटरनेट पर मौजूद है और विभिन्न स्रोतों से ली गई है और इसमें कुछ बदलाव होना भी संभव है तो आप किसी भी प्रकार के डिसीजन से पहले सरकारी निर्देश अवश्य पड़ा धन्यवाद

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com