किसान साथियों सोयाबीन वर्ष 2026 में तेज रहेगी या मंदी (Soyabean Teji Mandi)जाने विस्तार से…
Soyabean Teji Mandi | किसान साथियो आप सभी डिजिटल दरबार नाम के भाई साहब को तो जानते ही होंगे जो मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए मसूहर है तो उन्होंने इस संदर्भ में सोयाबीन की भी चाल आने वाले नए सीजन और वर्ष 2026 का साल सोयाबीन में कैसा रहेगा माहोल उन्होंने 5000 सोयाबीन होने का भी जिक्र किया है तो आइए जानते उनकी पोस्ट के अनुसार सोयाबीन की तेजी मंदी रिपोर्ट विस्तार से…
सोयाबीन के नए सीजन में कैसी रहेगी चाल ! Soyabean Teji Mandi
डिजिटल दरबार के अनुसार –: किसान भाइयों सोयाबीन में तेजी पर ब्रेक लग गया है और बाजार वहां से रिवर्स हो गई है इस का प्रमुख कारण अमेरिका द्वारा टैरिफ प्लान बताया जा रहा है और नई फसल सामने खड़ी है सोयाबीन के बाजार 4850 को छू कर जिस स्पीड से नीचे आए है उसी स्पीड से फिर तेज होंगे
लेकिन उस के लिए अब थोड़ा इंतजार करना होगा गिला सोयाबीन सूखा को दबायेगा लेकिन किसान भाइयों आने वाले समय में सोयाबीन 5 हजार का आंकड़ा जरूर पार करेगा अगर कोई किसान भाई स्टॉक करना चाहते हैं तो कर सकता हैं आगे भविष्य अच्छा है अभी जो मंदी आई इस से घबराने वाली बात नहीं है
यहां भी पड़े-: नए सीजन में गेहूं की पैदावार बड़ाना है तो रखे इन पोषक तत्वों का ध्यान जाने !
यहां भी पड़े-: अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !
वर्ष 2026 में सोयाबीन का भाव कैसा रहा सकता है ? Soyabean Teji Mandi
व्यापारी भाइयों से मिली जानकारी अनुसार 2026 सोयाबीन के लिए अच्छा साल रहेगा बाकी फिर भी अपनी फसल को बेचने का निर्णय आप अपने विवेक से ले
नोट : बहुत सारे किसानों में ये डर का माहौल है कि सोयाबीन अब तेज नहीं होंगे लेकिन हमे जो जानकारी मिल रही हैं उस हिसाब से 2026 अच्छा रहने वाला है फिर भी आप को जैसा उचित लगे वैसा कर सकता हैं..Soyabean Teji Mandi
Note –: किसान साथियों ऊपर जो भी सोयाबीन को लेकर अनुमान किया गया है वहां भाई साहब डिजिटल दरबार ने व्यापारी तथा विशेषज्ञ से मिली जानकारी के अनुसार बताया है इसलिए हम आपके यहां नहीं बोल रहा है कि सोयाबीन रोके या बेचे आप जो भी फैसला ले वहां अपने स्वयं विवेक पर ही ले ! धन्यवाद

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com