किसान साथियों रासायनिक उर्वरक की जगह करें जैविक खाद का प्रयोग खेतों को बचाए बंजर होने से जाने विस्तार से बनाने की विधि..
Organic Fertilizer | किसान साथियों खरीफ सीजन की फसलों की कटाई कुछ में समय प्रारंभ हो जाएगी और अब इसके बाद में किसान रबी की फैसले जैसे की गेहूं चना मसूर की बुवाई के लिए खेत तैयार करना शुरू कर देंगे ज्यादातर किसान भाई नॉन जाविक यानी कि रासायनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करेंगे जिससे मिट्टी की उर्वरक क्षमता भी कम होती है
और उसमें किसानों को काफी ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ता है लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए एक जैविक खाद की विधि लेकर आए हैं और इसके प्रमुख फायदे क्या रहने वाले हैं
इसके बारे में भी हम जानकारी आपके साथ साझा करेंगे और उसका इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं इसके संबंध भी कुछ प्रमुख बातें आपके साथ साझा की जाएगी तो आर्टिकल काफी लाभदायक रहेगी अंत तक अवश्य पड़े
जैविक खाद बनाने की विधि | Organic Fertilizer
यह जैविक खाद बनाने की विधि काफी सरल है और इस किसान काफी आसानी से अपने घर पर ही बना सकते हैं और इसमें इस्तेमाल होने वाले उत्पाद भी आपको काफी आसानी से आपके घर पर ही उपलब्ध हो जाएंगे तो आईए जानते हैं
विधि सबसे पहले आपको एक टैंक लेना है जिसमें आपको 10 किलो गोबर लेना होगा एवं उसमें 5 लीटर गोमूत्र मिलना होगा इसके बाद में 1 किलो नीम की पत्तियां लीजिए और 2 लीटर छाछ को इसमें मिला दीजिए और
इस शानदार जगह पर ढककर रख दीजिए 7 दिनों के लिए और रोज लकड़ी की सहायता से इसे अच्छे से हिलाएं और साथ दिन बाद आपका यहां फर्टिलाइजर बना कर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा Organic Fertilizer
यहां भी पड़े -: अब नही होगा जानवरो से फसलों को नुकसान शुरू हुई तार फेंसिंग योजना जाने !
इसके क्या फायदे हैं Organic Fertilizer
इसके काफी फायदे किसानों को मिलने वाले हैं सबसे पहला फायदा निम एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो कि किसानों की फसल में काम करेगा इसी प्रकार छाछ सूक्ष्म तत्वों को सक्रिय करेगी एवं गोबर और गोमूत्र फसल को प्रमुख तत्व देंगे
प्रयोग विधि | Organic Fertilizer
आप इस जैविक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बुवाई से पहले खेत तैयार करते समय कर सकते हैं या फिर आप फसल की सा दिन की अवस्था होने पर इसे छिड़काव के रूप में इस्तेमाल करें या फिर आप इस खाद को सिंचाई के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com