किसान साथियों इस फसल की कीमत रहती है 30000 रुपए प्रति किलो जाने इस जुड़ खेती की संपूर्ण (Asafoetida Cultivation) जानकारी !
Asafoetida Cultivation | किसान साथियों हमारे देश में मसाले की डिमांड तीन-तीन बढ़ती जा रही है 2019 में हमारे देश में दोस्तों हींग की खेती प्रारंभ की गई जोकि हमारे देश के लिए एक आत्मनिर्भर भारत की तरफ एक कदम है हमारे देश में किसान साथियों रिंग मसले पर हींग ना के समान है हमारे देश में उसे किए जाने वाले पूरे रिंग का आयात किया जाता है
अफगानिस्तान तुर्की और अन्य कुछ देशों से और दोस्तों रिंग के रेट बाजार में काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं लेकिन दोस्तों हमारे देश के ठंडे इलाकों में अब रिंग की खेती किस कर सकते हैं..Asafoetida Cultivation
इसके लिए कृषि विभाग किसानों को सपोर्ट करेगा अब मैं प्राइवेट एनजीओ के माध्यम से भी किस विंग की खेती के लिए उत्तम प्रशिक्षण ले सकते हैं आईए जानते हैं रिंग की खेती के बारे में और कुछ विशेष बातें ।
कितना करना पड़ सकता है किसानों को खर्च Asafoetida Cultivation
यदि किसान साथियों आप भी ठंडे प्रदेशों में रहने वाले किसान है जिससे कि कश्मीर जम्मू अरुणाचल प्रदेश सिक्किम शिमला लद्दाख तो रिंग की खेती आपके लिए काफी अच्छा व्यवसाय हो सकता है पर किस साथियों जितना अच्छा या व्यवसाय है उतना ही ज्यादा नुकसान भी यदि सही तरीके से हींग की फसल की खेती नहीं की जाए तो हो सकता है
क्योंकि यह गर्म इलाकों में बिल्कुल नहीं उगाई जा सकती है इसका पौधा एक बार लगाने के बाद 5 से 6 साल बाद प्रोडक्शन देना प्रारंभ करता है और किस साथी यदि 1 एकड़ में हींग की खेती प्रारंभ करना चाहते हैं
तो इसमें किसानों का कुल खर्च ₹100000 से लगाकर 350000 तक हो सकता है और एक बार रिंग की खेती में यदि उत्पादन मिलना चालू हो जाता है तो एक बार की हार्वेस्टिंग से किस 20 से 25 किलो तक रिंग का प्रोडक्शन ले सकते हैं
कितना मिल सकता है किसानों को हींग के खेती से मुनाफा
Asafoetida Cultivation | किसान साथियों यदि हींग की खेती करना चाहते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह फसल एक काफी रिस्क भारी फसल है इसकी खेती में जितना मुनाफा नहीं है उससे ज्यादा किसानों को नुकसान भी हो सकता है
एक बार रिंग की फसल लगाने के बाद किसान 5 से 6 साल उत्पादन लेना प्रारंभ कर सकते हैं औसतन 1 एकड़ से किस 25 से 40 किलो तक रिंग का उत्पादन दे सकते हैं और हींग का मार्केट में रेट 25000 से ₹30000 प्रति किलो तक किसानों को देखने को मिल सकता है
हालांकि इसमें ढाई लाख रुपए लगाकर किस चीज से 7 साल बाद ₹9 लख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं और इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अलग-अलग परिस्थितियों में परिणाम अलग-अलग हो सकते हैं कहीं पर नुकसान दे तो कहीं पर मुनाफे से भरा हिंग की खेती प्रारंभ करने से पहले किसान कृषि विशेषज्ञ से आवश्यक सलाह ले..Asafoetida Cultivation
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com