Soyabean Commodities Report | सोयाबीन में तेजी मंदी के कितने फैक्टर जाने इस रिपोर्ट मे !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

क्या सोयाबीन में है तेजी के चांस जाने इस रिपोर्ट में A TO Z फैक्टर (Soyabean Commodities Report) विस्तार से..

Soyabean Commodities Report : किसान साथियों व्यापारी भाइयों सोया बाजार में हमें लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है सोयाबीन बाजार में आगे क्या स्थिति देखने को मिल सकती है सोयाबीन बाजार में हमें तेजी देखने को मिलेगी या फिर मंदी सोयाबीन की आवक की क्या रिपोर्ट है

इंटरनेशनल मार्केट में अभी क्या खबरें आ रही है सोया तेल बाजार को लेकर क्या रिपोर्ट है और अन्य जो भी फैक्टर सोयाबीन बाजार को आगे प्रभावित करेंगे

इन सब पर विस्तार से हम चर्चा करने वाले हैं तो इस विशेष विश्लेषण रिपोर्ट को अंत तक अवश्य पड़े आपके लिए काफी लाभदायक या रिपोर्ट होने वाली है

साप्ताहिक समीक्षा सोयाबीन रिपोर्ट | Soyabean Commodities Report

सोयाबीन पर इस सप्ताह दोस्तों स्थिरता की बर्फ जमी रही सिर्फ और सिर्फ कीर्ति प्लांट में जी हां किसान साथियों के व्यापारी भाइयों इस सप्ताह वैसे तो काफी उतार-चढ़ाव वाला सप्ताह रहा बाजार में दोस्तों में कई जगह अच्छी तेजी भी देखने को मिली

लेकिन सोयाबीन के सबसे प्रमुख और मशहूर सोयाबीन प्लांट कीर्ति में हमें बाजार पूरे सप्ताह स्थिरता के साथ कारोबार करता हुआ दिखा 4530 के स्तर पर लेकिन सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस हमें बाजार बंद होते-होते 70 रुपए की तूफानी तेजी कीर्ति प्लांट में देखने को मिली और बाजार 4600 के स्तर पर बंद हुआ

यहां भी पड़े-: बांग्लादेश करे भारत का प्याज आयात आई बड़ी खुश खबरी जरूर जाने !

सोय तेल बाजार विश्लेषण रिपोर्ट Soyabean Commodities Report

सोया तेल बाजार में अभी हमें काफी अच्छा अच्छा सुधार देखने को मिला इस सप्ताह के दौरान सभी सोया तेल एवं सरसों तेल प्लांट में हमें 10 से ₹15 तक की तेजी देखने को मिली मध्य प्रदेश का प्रमुख धानुका प्लांट इस सप्ताह का स्थिति तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखा

इसी प्रकार दोस्तों राजस्थान का कोटा प्लांट भी हमें 1215 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तेजी के साथ में और ऑल ओवर इंडिया जितने भी तेल बाजार हैं उन सब में हमें अच्छा सुधार देखने को मिला सरसों पाम और सोयाऔर राइस ब्रान ऑयल में भी हमें बाजार में कुछ-कुछ मजबूती देखने को मिली

अब एक रिपोर्ट और सामने आ रही है कि माननीय कृषि मंत्री ने एक न्यूज इंटरव्यू में कहां है कि वहां दोबारा से खाद्य तेलों के आयात शुल्क में जो कटौती की गई है उसे पर चर्चा करेंगे और हो सकता है कि दोबारा से तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि कर दी जाए या बाजार को और अधिक संभालने के लिए प्रोत्साहन करेगी

सोयाबीन की आवक की स्थिति Soyabean Commodities Report

दोस्तों घरेलू स्तर पर इस बार स्टॉक सोयाबीन का मजबूत बताया जा रहा है सरकार के पास में भी स्टॉक इस बार सोयाबीन का भरपूर मात्रा में है

उसी के साथ में दोस्तों 1 जुलाई को सोयाबीन का जो रोजाना आवक देखने को मिल रही थी 2.50 लाख बोरियों से अधिक की देखने को मिल रही थी लेकिन इस सप्ताह कुछ बदलाव हुआ और आवाक के एक स्थिरता 2 लाख 30000 बोरियों में सिमट गई

Soyabean Commodities Report | सोयाबीन खल की निर्यात मांग में सुधार

दोस्तों सोयाबीन खली यानी की DOC में इस सप्ताह में सुधार देखने को मिला यदि पूरे सप्ताह का एवरेज निकल जाए तो हमें ₹200 से लगाकर ₹1000 प्रति टन तक का सुधार देखने को मिला है

और अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर भी मांग में सुधार आया है जिससे हमारे भारतीय व्यापार से जुड़े लोगों को राहत देखने को मिली कुछ खबरों की माने तो आगामी दिनों में अमेरिका भारतीय निर्यात को को अमेरिका में पशु चारा बेचने की अनुमति दे सकता है हालांकि इसके कंप्रोमाइज के तौर पर वहां कुछ ना कुछ बड़ी शर्तें भारत के सामने रख सकता है।

बाजार के आगे की चाल क्या रह सकती है Soyabean Commodities Report

बाजार की आगे की चाल पूर्ण रूप से दोस्तों सोया तेल सोया खली की मांग के ऊपर डिपेंड करने वाली है क्योंकि अभी मानसून की स्थिति ठीक बताई जा रही है एवं अमेरिका में सोयाबीन की फसल भी इस बार अच्छी स्थिति में अभी नजर आ रही है और अन्य जितने भी फैक्टर बाजार को प्रभावित करने वाले हैं उनमें अभी कुछ समय और बाकी है

जैसे की न्यूनतम समर्थन मूल्य लेकिन अब जो सबसे अच्छे और तेजी वाले फैक्टर है वह सोया तेल एवं सोया खल की मांग रहेगी यदि इस सप्ताह जैसी मांग भरकर रहती है तो बाजार में निश्चित ही कुछ और सुधार की गुंजाइश यहां से देखने को मिल सकती है

अन्यथा कोई बड़ी तेजी की गुंजाइश नहीं है उसी के साथ में कोई बड़ी मंडी की गुंजाइश भी नहीं है बाजार आगामी कुछ और दिनों तक हमें सपाट चलते हुआ नजर आ सकता है..Soyabean Commodities Report

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment