Onion Market Report | बांग्लादेश करे भारत का प्याज आयात आई बड़ी खुश खबरी जरूर जाने !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों क्या प्याज में आयेगी तेजी बांग्लादेश ने आयात को दी हरी झंडी(Onion Market Report)जाने विस्तार से..

Onion Market Report : किसान साथियों व्यापारी भाइयों प्याज किसानों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है उसी के साथ में प्याज बाजार में अब आगे की स्थिति रह सकती है प्याज के समीक्षा रिपोर्ट क्या कह रही है

कितना क्या उतार-चढ़ाव आगे हमें बाजार में देखने को मिल सकता है प्याज बाजार में किन-किन चीजों का आगे-अभी हमें असर देखने को मिलेगा उसी के साथ में बाजार का सटीक विश्लेषण इस रिपोर्ट में हम आपको देने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े

प्याज किसानों के लिए बड़ी खबर | Onion Market Report

किसान साथियों और व्यापारी भाइयों प्याज बाजार के लिए सबसे अच्छी खबर अभी यहां यह की शनिवार शाम को बांग्लादेश कृषि मंत्रालय के सचिव ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि भारत से वहां पर प्याज आयत करेंगे

क्योंकि बांग्लादेश में प्याज की उत्पादन तो अच्छी हुई है लेकिन सही स्टोरेज क्षमता नहीं होने के कारण नुकसान भी अधिक हुआ है इसलिए बाजार को काबू में करने के लिए आयत का सहारा लेना होगा और यह हमारे भारतीय निर्यातक ब्रोकर और किसान भाइयों के लिए काफी अच्छी बात है

प्याज की साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट क्या कह रही है

Onion Market Report | किसान साथियों व्यापारी भाइयों प्याज की सप्तक समीक्षा में हमें काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला जहां इंदौर मंडी में सोमवार के दिन हमें 65 हजार बोरी तक की आवक देखने को मिल रही थी

वह शनिवार तक हमें 45 से लेकर 50 हजार बोरियों में सिमटी हुई दिखी लेकिन इसके अलावा रेट में भी हमें बदलाव देखने को मिला ऑल ओवर मध्य प्रदेश की सभी बाजार इस सप्ताह डाउन देखने को मिले

जहां पर इंदौर मंडी की शुरुआत 16 रुपए तक सुपर लौट के साथ हुई थी वहां पर बाजार सुपर लौट में हमें 14 से ₹15 तक बंद होता हुआ दिखा यानी की ₹100 तक की नरम है हमने बाजार में देखी

बाजार की आगे की स्थिति क्या रह सकती है Onion Market Report

बाजार में आगे क्या स्थिति रह सकती है यह कुछ प्रमुख बातों पर अब निर्भर करेगा कि भारत सरकार कितना प्याज निर्यात करने की अनुमति देगी और प्याज निर्यात करने की अनुमति भारत सरकार देगी या नहीं देगी किस रेट पर प्याज निर्यात होता कितनी मात्रा में प्याज निर्यात होता और कब तक नोटिफिकेशन जारी होगा

इन सब चीजों पर बाजार पूर्ण रूप से अब डिपेंड करने वाला है लेकिन हम यह चीज नहीं भूल सकते हैं कि जितना बड़ा फैक्टर बांग्लादेश से उसे तक कई बड़ा फैक्टर हमारे घरेलू मांग है आगामी दिनों में अभी मांग कमजोर पड़ने वाली है क्योंकि सावन का महीना स्टार्ट होने वाला है जिसमें प्याज की डिमांड काम हो जाती है..Onion Market Report

यानी की 1 महीने तक हमारे भारतीय बाजारों में प्याज की डिमांड कम रहने वाली है यानी कि आगामी दिनों में हमें प्याज बाजार में मिला-जुला रुक देखने को मिल सकता है लेकिन निर्यात यदि अच्छी मात्रा में होता है तो बाजार में अच्छा सुधार हम देख पाएंगे

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े -: इन दो राज्यों में सरकार दे रही है महिलाओ को बिना गारंटी के 40 हजार तक लोन जाने पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े -: पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए इस दिन होंगे जारी जल्दी करा ले ये काम !

Leave a Comment