Gehu Price | गेहूं में आज कितनी रही तेजी या मंदी जाने ताजा मंडी रेट !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों गेहूं में आई एक बड़ी अपडेट जाने साथ ही क्या रहे रेट..

Gehu Price : किसान साथियों गेहूं बाजार में स्थिरता देखने को मिल रही है बाजार में कोई बड़ा उतार-चढ़ावा नहीं है लेकिन आगे आने वाले त्योहारी सीजन के कारण गेहूं बाजार में डिमांड निकल सकती है

आटा मैदा और सूजी की जिससे फ्लावर मेलों की खरीदी बढ़ सकती है और बाजार में अच्छी तेजी आ सकती है लेकिन सरकार ओपन मार्केट सेल स्कीम कहते हैं इस बार 60 से 70 लाख टन गेहूं बाजार में उतरेगी जो की बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा

दिल्ली लॉरेंस रोड गेहूं बाजार रेट Gehu Price

दिल्ली बाजार में आज मध्य प्रदेश लाइन के गेहूं का रेट 2725 दर्ज किया गया मध्य प्रदेश लाइन के गेहूं में आज बाजार स्थिर है

दिल्ली बाजार में आज राजस्थान लाइन के गेहूं का रेट 2725 दर्ज किया गया मध्य प्रदेश लाइन के गेहूं में आज बाजार स्थिर है

दिल्ली बाजार में आज उत्तर प्रदेश लाइन के गेहूं का रेट 2725 दर्ज किया गया मध्य प्रदेश लाइन के गेहूं में आज बाजार स्थिर है

नीमच मंडी गेहूं भाव
आज मिल क्वालिटी गेहूं का रेट एवरेज 2475 देखने को मिला है

आज लोकवन क्वालिटी गेहूं का रेट 2600 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

आज बढ़िया क्वालिटी गेहूं का रेट 2750 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

आज मालवाराज क्वालिटी गेहूं का रेट 2475 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

आज बेस्ट लोकवन क्वालिटी गेहूं का रेट 2875 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 7000 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

जालना मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2500/2700 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

नरेला मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2500/2600 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 3000 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

नजफगढ़ मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2550/2600 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 50 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है बारिश के कारण आवक कम है

समस्तीपुर मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2510/2610 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 20 टन दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

मथुरा मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2470 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 500 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

ग्वालियर मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2450 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 400 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

कौशाम्बी मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2520 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 1800 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

श्री गंगानगर मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2530 से 2552 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 1100 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

बीकानेर मंडी गेहूं भाव
आज गेहूं का रेट 2490/2585 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 400 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

अशोकनगर मंडी गेहूं भाव | Gehu Price

आज मिल क्वालिटी गेहूं का रेट एवरेज 2475/2500 देखने को मिला है

आज सरबती क्वालिटी गेहूं का रेट 3000/3400 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

आज 1544 क्वालिटी गेहूं का रेट 2500/2600 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

आज 4035 क्वालिटी गेहूं का रेट 2600/27 रूपए प्रति क्विंटल देखने को मिला है

इसी के साथ में आवक 700 बोरी दर्ज की गई यदि बाजार में तेजी मंदी की बात करें तो आज स्थिर बाजार गेहूं में है

किसानों के लिए विशेष सूचना हमारी टीम की तरफ से ?

किसान साथियों यदि आप किसी भी कृषि उपज मंडी में आपकी उपज को विक्रय करने के लिए ले जा रहे हैं तो यह चीज सुनिश्चित करें कि जहां पर आपने अपनी उपज मंडी में रखी है वहां पर बरसात का पानी न जाए और हो सके तो अपने साथ एक तिरपाल की व्यवस्था अवश्य ले जाएं और मंडी में जाने से पहले मौसम की स्थिति के बारे में अवश्य जान ले जिससे आप किसी न किसी बड़े नुकसान से बच सकते हैं..Gehu Price

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

यहां भी पड़े -: इन दो राज्यों में सरकार दे रही है महिलाओ को बिना गारंटी के 40 हजार तक लोन जाने पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े -: पीएम किसान सम्मान निधि के 2000 रुपए इस दिन होंगे जारी जल्दी करा ले ये काम !

Leave a Comment