एक पेड़ जिसके फल फूल और तने तीनों किसानों को दे रहे हैं तगड़ा मुनाफा जाने किस राज्य में किसान कमा रहे हैं इस पेड़ से लाखों रुपए(Farming Business)
Farming Business : किसान साथियों देश भर में किसानों के द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियां और फल है उगाई जाती हैं जिन्हें बेचकर किसान मुनाफा कमाते हैं और केले की खेती साउथ बेल्ट में काफी ज्यादा की जाती है साउथ लाइन के सभी राज्यों में केले की डिमांड दोस्तों काफी रहती है केले से विभिन्न प्रकार के उत्पाद साउथ एरिया में बनाए जाते हैं
केले के फल की डिमांड तो दोस्तों इस एरिया में है इसके रेट कृपया गुना को अच्छे खासे देखने को मिलते हैं लेकिन उसी के साथ-साथ इस एरिया में अब किसानों के द्वारा केले के पत्ते से प्लेट का निर्माण किया जा रहा है और प्लेट को बेचकर किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं रेट की औसतन कीमत किसानों को काफी अच्छी देखने को मिल रही है
यानी कि केले के फल बेचकर तो किस मुनाफा कमाएंगे उसी के साथ में अब वह अकेले के पत्ते से प्लेट का निर्माण कर सकते हैं और उससे काफी अच्छा मुनाफा किसानों के द्वारा कमाए जा रहा है
केले के पेड़ से बनाई जा रही है रस्सी Farming Business
अब रेशम उद्योग में दोस्तों केले से बनाए जाने वाले फाइबर से रस्सी बनाई जा रही है केले को दोस्तों प्रोसेसिंग करके उसके तने के माध्यम से उद्योग जगत अब राशन की डिमांड पूरी कर रहा है जैसे कि दोस्तों नारियल के बुरादे से और नारियल के बचे हुए बेस्ट पार्ट से राशियों का निर्माण होता है
इस तरह अब केले के ताने से भी राशन का निर्माण हो रहा है यानी की कला अब एक ऐसा पेड़ बन चुका है जिसे यदि किसान उगाते हैं तो उसके फल बेचकर बेकार किसानों को काफी अच्छा फायदा मिलने वाला है
क्योंकि केले की डिमांड मार्केट में पूरे सीजन ही काफी अच्छी रहती है और उसी के साथ में अब किस किले के पत्ते भी भेज सकते हैं एवं केले के ताने से रस्सी बनाकर भी किसान काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
यहां भी पड़े-: अब दवाई छिड़काऊ का काम करे ड्रोन से सरकार देगी 60% तक की सब्सिडी !
सरकार भी कर रही है समर्थन
केले के पत्ते से यदि कोई किसान भाई प्लेट बनाकर बेच रहे हैं तो इसको सरकार के द्वारा भी काफी अच्छी तरीके से समर्थन किया जा रहा है Farming Business
तमिलनाडु सरकार के द्वारा किसानों को केले के पत्ते से प्लेट बनाने वाले कृषि यंत्रों की खरीद पर काफी अच्छे सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको तमिलनाडु सरकार के प्रोफेशनल वेबसाइट पर विकसित करना होगा
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com