Gypsum Fertilizer | धान की बुवाई करने से पहले खेतो में यह लाभकारी उर्वरक का करे इस्तेमाल उत्पादन में लगेंगे चार चांद !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

धान की बुवाई से पहले अपने खेतों में अवश्य डाले यह उर्वरक (Gypsum Fertilizer) मिलेगा शानदार उत्पादन पड़े डिटेल्स में…

Gypsum Fertilizer | हमारे देश में धान की खेती काफी बड़े क्षेत्र में किसानों के द्वारा की जाती है मानसून की पहली बारिश के साथी किसानों के द्वारा धान की बुवाई का कार्यक्रम शुरू हो जाता है धान की बुवाई में किसानों को काफी अधिक पानी की आवश्यकता होती है

और के विभिन्न पद्धतियों से धान की खेती को सरकार की तरफ से बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि किसानों को लागत कम देना पड़े और उत्पादन उन्हें अधिक मिले अब इसी कड़ी में आज किस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे फ़र्टिलाइज़र के बारे में जिस पर सरकार की तरफ से भी अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है

और इस फ़र्टिलाइज़र के उपयोग से किसानों को काफी अच्छे रिजल्ट मिलने वाले हैं उत्पादन में दोस्तों काफी अच्छी वृद्धि इस फर्टिलाइजर की वजह से आपको देखने को मिलेगी तो कौन सा है या फर्टिलाइजर कितना अनुदान दिया जा रहा है इस पर लिए जानते हैं विस्तार से

धान की बुवाई से पहले अवश्य डालें यहां फर्टिलाइजर Gypsum Fertilizer

किसान साथियों आप भी इस बार धान की खेती करने जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप जब धान के खेत के तैयार करें उसे समय पर आप आपके खेत में जिप्सम उर्वरक का इस्तेमाल अवश्य करें

जिससे उर्वरक दोस्तों एक ऐसा उर्वरक है जिससे उत्पादन में काफी अच्छी वृद्धि को मिलती है जिप्सम उर्वरक का प्रयोग किसानो को उत्पादन तो अच्छा देता ही है उसी के साथ में की विभिन्न रोगों से फसल को भी बचाता है

इसके उपयोग से किसानों को काफी फायदा होने वाला है सबसे प्रमुख फायदा उत्पादन में वृद्धि मिट्टी की पानी सूखने वाली क्षमता में वृद्धि होना नाइट्रोजन की कमी दूर होना और भी कई सारे फायदे जिप्सम उर्वरक के उपयोग से किसानों को होने वाले हैं

यहां भी पड़े-:  खुशखबरी सरकार ने बढ़ाए सोयाबीन सहित 14 फसल के दाम घौषित की नई MSP कई अन्य फैसले भी किए जाने !

कैसे करें उर्वरक का उपयोग

Gypsum Fertilizer | जिप्सम उर्वरक के प्रयोग आपको धन की बुवाई से 15 से 10 दिन पहले करना होगा और जिस मुड़वारा का प्रयोग करने से पहले आपको सबसे पहले सॉइल हेल्थ कार्ड बनवाना होगा या फिर स्थानीय इस शब्दों के द्वारा आपके खेत का प्रशिक्षण आवश्यक करवाई मिट्टी की जांच से यहां सुनिश्चित हो पाएगा कि आपकी मिट्टी लावणी है चरिया है

उदासीन है या किसी तरह की मिट्टी है फिर आप इस प्रकार जिप्सम उर्वरक की मात्रा निर्धारित कर पाएंगे यदि आपकी मिट्टी सामान्य क्षारीय एवं सामान्य लवानिया हैं तो आपको 300 किलो प्रति हेक्टेयर जिप्सम उर्वरक का प्रयोग करना है

यदि आपकी खेत की भूमि अत्यधिक क्षारीय हेतु आपको 400 किलो से लेकर 600 किलो तक जिप्सम और बेड का इस्तेमाल करना होगा और यदि आपके खेत की भूमि उदासीन है तो आपको 200 किलो जिप्सम उर्वरक कर उपयोग करना होगा

सरकार भी दे रही है प्राथमिकता Gypsum Fertilizer

किसान साथियों जिप्सम उर्वरक की उपयोगिता को देखते हुए राज्य सरकार इस उर्वरक पर काफी अच्छी सब्सिडी उपलब्ध करवाया रही है उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जिप्सम उर्वरक के खरीद पर किसानों को 75% तक का अनुदान उपलब्ध करवाएगी वर्तमान में अभी जिप्सम उर्वरक की कीमत राज्य में 216.10 निर्धारित की गई है

इस पर राज्य सरकार की 75% अनुदान योजना के तहत किसानों को सेट प्रतिशत ₹54 में जिप्सम उर्वरक उपलब्ध करवाया जाएगा अधिकतम किसानों को दो एकड़ में जिप्सम उर्वरक छिड़काव के लिए अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा और किसानों को कल 12 बोरी पर यह अनुदान उपलब्ध करवाया जाएगा

यानी की 6 क्विंटल जिप्सम उर्वरक किसानों को 75% सब्सिडी पर सरकार की तरफ से दिया जा रहा है या योजना सिर्फ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने चलाई है औसत उत्तर प्रदेश की किस है इस योजना का लाभ ले सकेंगे

यहां भी पड़े-:  अभी अभी सरकार का गेहूं स्टोक को लेकर बड़ा फैसला अब गेहूं रेट पर होगा बड़ा असर जाने !

कैसे ले अनुदान Gypsum Fertilizer

किसान साथियों आप भी योजना का लाभ मिलना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया राज्य सरकार की तरफ से काफी सरल रखी गई है आपको राज्य सरकार का ऑफिशल पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ विकसित करना होगा वहीं पर आपको योजना संबंधित समस्त जानकारियां देखने को मिलेगी

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment