केरल में पहुंचा मानसून अब एमपी सहित इन राज्यों में जाने कब तक (Mansoon Forecast ) होगी एंट्री..
Mansoon Forecast | किसान साथियों और आम जनता के लिए एक राहत वाली खबर आ रही है भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के अनुसार इस बार मानसून की एंट्री भारत में 8 दिन पहले हो चुकी है
24 मई के दिन केरल के तट पर मानसून ने अपनी दस्तक दी है एवं आईएमडी के अनुसार पूर्वी राज्य मिजोरम इस बार मौसम 12 दिन पहले पहुंच जाएगा
आज के इस आर्टिकल में विस्तार से मानसून की आपको अपडेट देने वाले हैं तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े यह आर्टिकल आपके लिए काफी लाभदायक होने वाला है
मानसून ने दी पहले दस्तक ! Mansoon Forecast
केरल के तट पर 24 मई को मानसून ने दस्तक दे दी है और इसी प्रकार मिजोरम राज्य में मानसून 12 दिन पहले एंट्री कर लेगा पिछले दिनों के आंकड़े देखे जाएं तो इस बार मानसून ने केरल में काफी जल्दी एंट्री कर ली है
सामान्यत मानसून की एंट्री 1 जून से लगाकर 5 जून के बीच में होती है और पूर्वी राज्यों में समानता इसके बाद ही मानसून एंट्री लेता है मानसून ने इस बार अपने 16 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है | Mansoon Forecast
मानसून 2009 में 23 मई को केरल में इंटर हुआ था और पिछले साल की यदि रिपोर्ट देखी जाए तो 30 मई को केरल में मानसून की एंट्री हुई थी केरल में एंट्री के साथ साथ तमिलनाडु कर्नाटक के कुछ क्षेत्रों में भी मानसून ने एंट्री ले ली है
यहां भी पड़े-: ग्रीष्मकालीन सीजन की सब्जियों के लिए कृषि विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी जाने पूरी जानकारी !
सामान्यतः मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश को कर कर लेता है लेकिन इस बार यह प्रक्रिया काफी जल्दी होने वाली है और पिछले सालों के आंकड़े यदि देखे जाए तो मानसून 17 सितंबर से वापसी से स्टार्ट कर देता है
केरल के बाद इन राज्यों में एंट्री लेगा अब मानसून Mansoon Forecast
भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार मानसून आगे बढ़ता रहेगा क्योंकि अभी परिस्थितियों बिल्कुल अनुकूल बनी हुई है मानसून जल्द दो से तीन दिनों में अरब सागर के कुछ हिस्सों में एंट्री लेने वाला है
मानसून जल्द ही पूरे गोवा को कर कर लेगा उसके बाद में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री होगी आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून की एंट्री होगी कर्नाटक के कुछ इलाकों में भी मानसून अपने दस्तक देगा और तमिलनाडु के जितने भी शेष हिस्से हैं
उन्हें भी मानसून जल्द एंट्री कर लेगा और कुछ आगामी दिनों में पश्चिम मध्य एवं उत्तरी बंगाल खाड़ी पूर्वी भारतीय राज्यों एवं पश्चिम बंगाल सिक्किम में मौसम जल्द दस्तक देने की गुंजाइश है | Mansoon Forecast
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com