किसान साथियों लंबे परीक्षणों के बाद कृषि वैज्ञानिक ने जारी की उड़द की दो किस्म (Urad New Variety) पड़े विस्तार से..
Urad New Variety | हमारे देश में खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए वैज्ञानिकों की रिसर्च दिन-ब-दिन खेती संबंधित कार्यों में चलती रहती है गहन अध्ययन के बाद एक नई किस्म बीज किसानों को समर्पित वैज्ञानिकों की तरफ से की जाती है
अब इसी कड़ी में दोस्तों विश्वविद्यालय के द्वारा कई सालों से चल रहे हैं उड़द पर परीक्षणों में विश्वविद्यालय को सफलता मिली है और दोनों नई किस्म का अविष्कार विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है | Urad New Variety
उनकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह 22 तक उत्पादन अधिक किसानों को देगी इसी के साथ में किसानों को मसूर चना और अन्य प्रमुख जिंसों की काफी अच्छी और बेस्ट किस विद्यालय के तरफ से संशोधन करके प्रदान की गई है तो आईए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से
यहां भी पड़े-: प्याज में तेजी कब तक आयेगी जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !
उड़द की दो नई किस्मऔ | Urad New Variety
किसान साथियों देश भर में किसानों को दलहन फसलों का उत्पादन सही मिले इसके लिए सरकार राज्य सरकार एवं हमारे विशेषज्ञ कार्य कर रहे हैं अब इसी कड़ी में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विद्यालय के वैज्ञानिकों ने उड़द की दो नई प्रमुख किस्म में विकसित की है
इन किस्म की खास बात यह है कि यह किसानों को अधिक उत्पादन देगी अनुकूल परिस्थितियों में सरवाइव करेगी और भी कुछ प्रमुख बातें यदि इन किस्म का नाम हम आपको बताएं तो पहले किस्म रहेगी | Urad New Variety
यहां भी पड़े-: लहसुन में अब क्या करे तेजी आयेगी या मंदी जाने इस विशेष रिपोर्ट में !
पंत उड़द 13 एवं दूसरी रहेंगी पंत उड़द 14 यह प्रमुख दो किस्में है जो कि विद्यालयके तरफ नई विकसित की है उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए काफी बड़ी खुशखबरी वाली बात है
इसी के साथ में विश्वविद्यालय के तरफ से मसूर चना और अन्य कृषि उत्पादों की किस्म भी विकसित की गई है आप और अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों से भी संपर्क कर सकते हैं…Urad New Variety
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े-: सोयाबीन में विदेशों के इस संकेत से क्या आयेगी तेजी जाने इस तेजी मंदी रिपोर्ट में !

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com