किसानों को मिल रही पशुओं के चारे काटने पर आधी से भी ज्यादा की सब्सिडी (Machines Subsidy Scheme) जरूर जाने पूरी प्रक्रिया…
Machines Subsidy Scheme | किसान साथियों हमारे देश में पशुपालक भाइयों को सबसे बड़ी समस्या आती है पशुओं को सही तरीके से व्यवस्थित फीड खिलाने में और दोस्तों हमारे देश में यहां काफी प्रचलित है कि पशुओं को 25 परसेंट हरा चारा और 75% सूखा चारा खिलाया जाता है
लेकिन हरा चारा की कटाई करने में किसानों को कई बार बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उसमें किसानों को काफी खतरा भी रहता है यदि हाथ से चारे की कुटी की जाए तो उसमें किसानों को चोट लगने की खतरे भी रहते हैं
और इसमें किसानों को काफी समय भी देना पड़ता है अब ऐसे में किसान चारा काटने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन दिन-ब-दिन बढ़ रही महंगाई से यह किसने की आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकती है | Machines Subsidy Scheme
अब इसी कड़ी में राज्य सरकार है कैसी योजना लेकर आई है जिसमें चारा काटने वाली मशीन पर राज्य सरकार की तरफ से 60% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जा रही है और इसके अध्यक्ष किसान का भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं तो आईए जानते हैं इस योजना के बारे में और कुछ विस्तार से
यहां भी पड़े -: अब हर तरह से होगी किसानो के फसल को सुरक्षा सरकार दे रही तार फेंसिंग पर भारी सब्सिडी जाने !
कितनी दी जाएगी सब्सिडी। Machines Subsidy Scheme
योजना के तहत किसान साथियों अलग-अलग वर्गीकृत किसानों को अलग-अलग सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी इसमें छोटे और सीमांत वर्ग के किसानों को 50% से लेकर 60% तक की सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाएगी
एवं महिला वर्ग के किसानों को भी परसेंट तक की सब्सिडी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाई जाएगी या योजना सिर्फ और सिर्फ राजस्थान के मूल्यवर से किसानों के लिए चलाई जा रही है
और यह योजना राजस्थान सरकार की तरफ से चल रही है इस योजना का यदि आप लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे बड़ी पात्रता यही है कि आप राजस्थान के मूल निवासी किसान होना अनिवार्य है
यहां भी पड़े -: सरकार दे रही खेती समतल के लिए 2 लाख तक की सब्सिडी जाने पूरी जानकारी !
कैसे कर सकते हैं किसान चारा काटने वाली मशीन पर सब्सिडी लेने के लिए आवेदन
Machines Subsidy Scheme | यदि किसान साथियों आप भी योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो राज्य सरकार की तरफ से इस योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन खोले गए हैं
आप इस योजना के तहत आवेदन के लिए नजजिकी ईमित्र सेंटर जाकर आवेदन कर सकते हैं योजना की अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान सरकार की पर्सनल वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं या फिर जिला कृषि मंत्रालय या पशुपालन विभाग में जाकर संपर्क कर सकते हैं…Machines Subsidy Scheme
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसान साथियों मेरा नाम मनोज(Manoj) मीणा है में काफी लंबे समय से mandikabhav.net से एक author के रुप में जुड़ा हु मै इस website पर किसानों से जुड़ी हर पहलू जैसे तेजी मंदी रिपोर्ट, आधुनिक खेती के वैज्ञानिक तरीके, किसानी योजनाएं, सब्सिडी आदि के बारे में विशेषज्ञ की राय के बाद इस पर पोस्ट के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराते है आशा है आपको मेरी पोस्ट पसंद आयेगी बाकी कुछ भी त्रुटि पाए जाए तो कृपया मुझे email जरूर करे मेरा email–mr.ajaymeena777.gmail.com