प्याज स्टोक कर रखा तो इस तेजी मंदी रिपोर्ट को जरूर पढ़े आगे तेजी या मंदी (Onion Market Price) जाने विस्तार से..
Onion Market Price | प्याज बाजार में हमें लगातार कुछ समय से गिरावट का साया देखने को मिल रहा है मध्य प्रदेश की प्रमुख उत्पादक मंडी इंदौर नीमच मंदसौर में प्याज के भाव काफी नीचे आ गए हैं किसानों की सही लागत भी नहीं निकल पा रही है यही स्थिति हमें गुजरात और महाराष्ट्र में भी देखने को मिल रही है
महाराष्ट्र की सबसे बड़ी और प्रमुख प्याज उत्पादक मंडी लासलगांव गांव में हमें आखिरी कारोबारी दिवस भी गिरावट देखने को मिली और बाजार अपने सपोर्ट 1200 से नीचे ही कारोबार कर रहा है
गोल्ट क्वालिटी में लेवाली हमें ना के सामान देखने को मिल रही है जिसका सबसे बड़ा कारण है बांग्लादेश पर प्याज निर्यात ना होना बांग्लादेश में लोकल फसलों का उत्पादन काफी बड़ा हुआ है जिस कारण से निर्यात मांग नहीं निकल पा रही है और कुछ आपसी राजनीतिक संबंध भी अभी बांग्लादेश से सही नहीं है | Onion Market Price
हालांकि मई महीने के बाद निर्यात मैं वृद्धि हो सकती है और जिसका सीधा-सीधा प्रभाव सामान्य साइज के प्याज पर काम देखने को मिलेगा लेकिन गोल्ट क्वालिटी में इसका प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा क्योंकि हमारे भारतीय बाजारों में सामान्य प्याज की डिमांड तो अच्छी बनी रहती है
जिस वजह से उसमें लेवाली इतनी सुस्त नहीं होती है लेकिन गोल्ट क्वालिटी प्याज की डिमांड सिर्फ और सिर्फ बांग्लादेश में ही रहती है जिस वजह से प्याज निर्यात का सीधा असर गोल्ट क्वालिटी प्याज पर देखने को मिलेगा
यहां भी पड़े-: लहसुन में अब क्या करे तेजी आयेगी या मंदी जाने इस विशेष रिपोर्ट में !
टेक्निकल चार्ट पर यदि हम नजर डालें | Onion Market Price
तो हमें यह देखने को मिलता है कि टेक्निकल में बाजार अपने सपोर्ट 1200 के नीचे अभी ट्रेड कर रहा है और यहां एक परमानेंट मंदी बनी हुई है जब तक बाजार अपने सपोर्ट से ऊपर कारोबार नहीं करेगा तेजी की उम्मीद कम दिख रही है डिमांड एंड सप्लाई समीकरण सही नहीं बैठ पा रहा है क्योंकि आवके अधिक है और सप्लाई मार्केट में काफी कम है डिमांड और सप्लाई सही न होने के कारण बाजार में यहां परमानेंट गिरावट देखने को मिल रही है
अब एक अच्छी फुल बैक कि हम बात करें कि कब देखने को मिलेगी तो मई बात यदि निर्यात मांग में हमें सुधार देखने को मिलता है तो मैं बाजार में निश्चित ही कुछ रिकवरी अवश्य देखने को मिलेगी लेकिन बाजार जब भी हमें सीमित दायरे में ही कारोबार करता हुआ दिखेगा | Onion Market Price
जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि हालांकि उत्पादन इस वर्ष बड़ा है लेकिन उससे ज्यादा प्रभावित यह चीज कर रही है कि हमारे देश के साथ-साथ अन्य प्रमुख प्याज उत्पादक देश में और निर्यातक देशों उत्पादन बड़ा है जिस कारण से निर्यात में कड़ी प्रतिस्पर्धा बनी हुई है अभी हमारा सबसे बड़ा कंप्यूटर देश पाकिस्तान बना हुआ है
पाकिस्तान का प्याज काफी निर्यात किया जा रहा है बाजार में अब यहां से रिकवरी आएगी भी तो यह रिकवरी सिर्फ ₹300 प्रति क्विंटल तक रहेगी बाकी व्यापार हमेशा अपने विवेक से करें..Onion Market Price
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com