गन्ने में फैल रहा है तेजी से यहां रोग कृषि विशेषज्ञ जारी की एडवाइजरी !
Farmer advisory | देश भर में किसानों ने इस वर्ष गाने की बुवाई अधिकार क्षेत्र में पूर्ण कर ली है गाने की खेती में कई प्रकार के रोग अचानक से आ जाते हैं और सबसे प्रमुख जो गाने की खेती में भी फाफड़ा रोग फैल रहा है
यह गन्ने के उत्पादन को 20% कम कर सकता है और इसमें दोस्तों फ़र्टिलाइज़र के उपयोग से भी कोई फायदा नहीं होता है अन्यथा यह किट और नुकसान फ़र्टिलाइज़र के उपयोग से करने लग जाता है..Farmer advisory
अब ऐसे में किस क्या कर सकते हैं इस रोग से कैसे अपनी फसलों को बचा सकते हैं और गन्ने की खेती में किन-किन बातों का ध्यान किसानों को रखना है आईए जानते हैं
कृषि वैज्ञानिक ने दी किसानों को रोग से बचने के लिए समस्या | Farmer advisory
तेजी से फैल रहे पाइरीला किट से यदि आपका खेती प्रभावित हो रहा है तो डॉक्टर बक्शी राम यादव ने किसानों को यहां सलाह दिए कि हो सकता है किस यह गलती कर दे कि वह किसी कितने शक का प्रयोग इस दुर्लभ लोग से बचने के लिए कर ले
लेकिन ऐसा नहीं करना है हो सके किस जल्द से जल्द सिंचाई करें जिससे इस रोग पर प्रथम लग सके यदि रोग और भी अधिक फैलता है तो किसान जल्द से जल्द राज्य की किसी को से संपर्क करें और इसका निवारण करें
रोगों की समस्या हो जाएगी खत्म ! Farmer advisory
किसान साथियों यदि आप भी 17018 वैरायटी का चयन करते हैं तो आपको इसमें लाल सड़न गलन वाला रोग नहीं देखने को मिलेगा यह इस किस्म की खासियत है इस वैरायटी में किसानों को गिरने की समस्या भी काफी कम देखने को मिलेगी
जो सबसे अच्छी बात है जिससे किसानों का काफी नुकसान होने से बचेगा यदि किसान 16030 वैरायटी का चयन करते हैं तो उन्हें के व्यावसायिक लाभ भी देखने को मिलेंगे और के रोगो से भी छुटकारा मिलेगा
क्योंकि इस वैरायटी में गाने काफी अच्छे होते हैं तो चीनी की रिकवरी भी किसान को काफी अच्छी 16030 किस्म से देखने को मिलेगी
वसंत कालीन गन्ने की सबसे टॉप वैरायटी
Farmer advisory | यदि आपके वचन कालीन गन्ने की बुवाई करने के विचार में है जो की सबसे बढ़िया रहता है फरवरी से मार्च के अंत तक तो आप इन गन्ने की किस्म का चयन कर सकते हैं मध्य क्षेत्र के लिए गन्ने की सबसे उन्नत किस्म अभी जो है
वह कुछ इस प्रकार हैं CO 0237 (करन – 8) ,CO 0238 (करन – 6) CO 0214 (करन – 5) CO 0238 (करन – 8) CO 0118 (करन – 2) CO 98014 (करन – 1) पश्चिम क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र के लिए गन्ने की अच्छी किस्म सी,ओ,एच,8436/सी,ओ,एच,110/सी,ओ,एच,767सी,ओ,एच,199/सी,ओ,एच,767/सी,ओ,एच,1148/सी,ओ,एच,99/पूर्वी उत्तर क्षेत्र के लिए प्रमुख गन्ने की किस्म (को .शा 687) (को .शा 8436)
गन्ने की खेती के बारे में जानकारी (Farmer advisory) :- किसान साथियों गन्ने की वसंत कालीन बाय बुवाई करने का सबसे सही समय फरवरी माह के मध्य से मार्च माह के अंत तक है यदि इस समय पर गन्ने की खेती करते हैं तो यह किसानों के लिए काफी लाभदायक रहेगा गन्ना प्रजनन संस्थान करनाल ने बताया कि इस बार किसानों को गाने की कुछ किस्म नई मिलेगी
जिसे किसानों को काफी फायदा होने वाला है जैसे की किसान इस बार 17018 और 16030 गन्ने की नई वैरायटी का डिजाइन कर सकते हैं जो नई विकसित की गई है
उनके अनुसार किसानों को प्रति 3 वर्ष के अंतराल में गन्ने की किस्म का बदलाव करना चाहिए इससे किसानों को उत्पादन में काफी अच्छी विधि देखने को मिलती है उसी के साथ में काफी सारे कीटों का प्रकोप कम हो जाता है
यह किस्म देती है सबसे अच्छा उत्पादन और है रोग प्रतिरोधक (Farmer advisory) :- 17018 को 16030 को 15023 को एवं को 5011 ओर 0118 यदि इन सब वैरायटी का चयन किसान करते हैं तो किसानों को कई प्रकार के लाभ इस बार गन्ने की खेती में देखने को मिलेंगे जैसे कि उत्पादन अधिक देखने को मिलेगा
उसी के साथ में यह सभी वैरायटी में रोग प्रतिरोधक क्षमता है यानी कि रोको का खतरा कम देखने को मिलेगा कि गाने की खेती में किसानों का काफी खर्चा रोगों को नियंत्रित करने में होता है यदि किसानों का चयन करते हैं तो किसानों का काफी खर्च बचेगा
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com