राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों को मूंग के बीज दिए जा रहे हैं 75% सब्सिडी पर जल्द करें आवेदन कहीं मौका छूट न जाए
Moong Seed Subsidy | देश भर में किसानों ने अभी तक रबी फसलों की कटाई पूर्ण रूप से कर ली है और जिन क्षेत्रों में कटाई अभी बच्ची है वहां भी 20 अप्रैल तक कटाई पूर्ण हो जाएगी यह सरकारी आंकड़े कह रहे हैं
इसके बाद काफी किसान ऐसी फसलों को लगना पसंद करते हैं जो खेती में नाइट्रोजन की क्षमता को बढ़ाता है साथ ही में एक अच्छा मुनाफा किसानों को कम कर दे सकता है अब ऐसे में सबसे ऊपर जी फसल का नाम आता है वह मूंग है मूंग की फसले कैसी फसल है जो कम पानी में किसानों को अच्छा खासा उत्पादन दे सकती है..Moong Seed Subsidy
और गर्मियों के दिनों में खाली खेतों में अधिक पैसा कमा सकते हैं इस गाड़ी में राज्य सरकार की इस योजना के तहत किसानों को मूंग के बीज ₹42 किलो के हिसाब से 75% सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे आप भी योजना के तहत 20 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं तो आईए जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया कैसे कर सकते हैं
मूंग की इस वैरायटी पर दिया जा रहा है अनुदान | Moong Seed Subsidy
हरियाणा राज्य सरकार की तरफ से किसानों को मूंग की खेती के लिए प्रोत्साहन किया जा रहा है क्योंकि दोस्तों गर्मियों के दिनों में खेत खाली रहते हैं अब इस योजना के तहत हरियाणा राज्य सरकार एमएच 421 मूंग की वैरायटी पर किसानों को 75% सब्सिडी दे रही है | Moong Seed Subsidy
जिसके तहत ₹170 किलो वाला मूंग का बीज किसानों को सिर्फ और सिर्फ 42 रुपए प्रति किलो में मिलेगा इस योजना की डेट किस जल्द से जल्द लाभ ले सकते हैं और इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तारीख | Moong Seed Subsidy
यदि आप भी हरियाणा राज्य के मूल निवासी क्रिश्चियन और छोटे सीमांत किसानों की श्रेणी में आते हैं तो आप इस योजना के तहत काफी आसानी से आवेदन कर सकते हैं योजना का आवेदन करने के लिए किसानों के पास 20 अप्रैल 2025 तक का समय है इससे पहले जो किसान रजिस्ट्रेशन कर लेंगे उन्हें ही लाभ दिया जाएगा
योजना के तहत कैसे कर सकते हैं किसान आवेदन | Moong Seed Subsidy
यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं और मूंग के बीज 75% सब्सिडी पर लेना चाहते हैं तो आप इस योजना के तहत 20 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल https://agriharyana.gov.in/ पर किस आवेदन कर सकते हैं हालांकि किसानों को 25 परसेंट राशि खुद भुगतान करनी होगी जो 42 रुपए है
ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए बीज उपचार | Moong Seed Subsidy
दोस्तों हमारे खेतों में कई प्रकार के जीवाणु और विष्णु पाए जाते हैं जो जैसे ही हम किसी भी फसल का बीज होते हैं उसे समय पर फसल के बीच को काफी छाती पहुंचते हैं और अंकुरण के समय भी बीच को काफी क्षति पहुंचाते हैं और पौधे की ग्रोथ सही से नहीं होने देते हैं इसे रोकने के लिए आप सही तरीके से भी जब चरण कर सकते हैं..Moong Seed Subsidy
यदि बात करें मूंग और उड़द के जिस कालीन फसल के लिए बीज उपचार की तो सबसे पहले प्रति किलोग्राम बीच के हिसाब से दो से ढाई ग्राम थीरम एवं एक कार्बेन्डाजिम उपचारित करने के बाद राइजोबियम कल्चर टीका से बीजोपचार सेबी उपचार कर सकते हैं बीज उपचार करने के लिए 500 मि.ली. पानी में 100 ग्राम गुड़ और 2 ग्राम गोंद को पानी में मिलाकर गर्म
Moong Seed Subsidy : इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा करके राइजोबियम कल्चर/ टीका के एक पैकेट में 10 किलोग्राम बीच अच्छी तरह से मिला ले और उसे छाया में सूखने के लिए रख दे और उपचारित बीज को जब आप बुवाई करें उसे समय पर सल्फर धूल का अवश्य प्रयोग करें इसी प्रकार फास्फोरस फुलनशील बैक्टीरिया से बीच का शोध करना भी किसानों के लिए काफी लाभदायक रहेगा
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: किसानों के लिए खुशखबरी सरकार इस कृषि यंत्र पर दे रही है 78000 तक की सब्सिडी जाने पूरी प्रक्रिया !
यहां भी पड़े =: सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 140000 रुपए तक की सब्सिडी 11 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि जल्दी करें !
यहां भी पड़े =: कृषि विभाग दे रहा है इस यंत्र पर 3 लाख 50 हज़ार तक की सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !
यहां भी पड़े =: अब किसानों के लिए बुवाई करना हुआ आसान सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 60000 की सब्सिडी पड़े जानकारी
सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !
यहां भी पड़े = खुशखबरी कल्टीवेटर सहित अन्य कई कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी योजना शुरूआज ही करें आवेदन पड़े पूरी प्रक्रिया !
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com