Mustard Commodities Price | क्या नए सीजन में सरसों का खेल बिगड़ेगा टैरिफ गिरावट या तेजी जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान साथियों सोयाबीन सहित सरसों में भी टैरिफ का दिख रहा है असर आगे क्या बनेगी स्थिति आईए जानते हैं इस आर्टिकल में..

Mustard Commodities Price : दोस्तों पिछले दिनों सरसों बाजार में टैरिफ का हमें प्रभाव देखने को मिला एक अच्छी खासी तेजी दोस्तों सोयाबीन और सरसों में हमें देखने को मिल रही थी लेकिन अचानक से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर 26 परसेंट टैरिफ लगाने की जो घोषणा की

उस बाजार में एक तरफ गिरावट का दौरा आ गया अप्रैल और मैं महीने में क्या मिला जुला रुक सरसों बाजार में देखने को मिल सकता है सप्लाई चैन किस प्रकार रहेगी सरसों खल सरसों तेल और अन्य उत्पाद किस स्थिति में जा सकते हैं सरसों बाजार में आगे क्या स्थिति देखने को मिलेगी इस पर हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं तो पोस्ट अंत तक पड़े

पिछले दिनों कैसा रहा सरसों का कारोबार प्रमुख बाजरो में | Mustard Commodities Price

बीते सप्ताह सरसों की मांग कमजोर रहने से और सप्लाई अधिक रहने से और टैरिफ का सीधा सीधा प्रभाव होने की वजह से सरसों बाजार में हमने ₹100 से लगाकर डेढ़ सौ रुपए तक की गिरावट देखी

सरसों कच्ची घानी में भी ₹2 तक की कमजोरी बीते दिनों देखने को मिली इसी के साथ में जयपुर भरतपुर लाइन में भी बाजार डाउन ही देखने को मिला सलोनी प्लांट ने भी गिरावट दिखाई सरसों खल में भी हमने ओवरऑल ₹50 तक की गिरावट इस सप्ताह में अच्छी है अब बाजार की दिशा आगे पूर्ण रूप से सभी पर निर्भर रहने वाली है

सरसों खली में क्या बाजार की स्थिति रह सकती है Mustard Commodities Price

मार्च में दोस्तों सरसों खाल की निर्यात मांग मजबूत रही जिस कारण से पिछले साल के मुकाबले 96% अधिक निर्यात किया गया और निर्यात 1 लाख 40000 टन के आसपास का रहा बाजार में दोस्तों निर्यात मांगे दी यही बनी रहती है तो आगे आगामी दिनों में भी हमें सरसों खली में तेजी देखने को मिल सकती है

सरसों खली में तेजी का असर पूर्ण रूप से हमें सरसों में देखने को मिलेगा और सरसों की डिमांड बढ़ने के कारण थोक मंडियों में भाव में तेजी देखने को मिल सकती है लेकिन टैरिफ की अनिश्चित ने बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है जिससे हल्की-फुल्की हमें सरसों खल में देखने को मिल रही है

बाजार में आगे क्या स्थिति देखने को मिल सकती है

Mustard Commodities Price | सरसों का प्रमुख भरतपुर बाजार में कितने दिनों 6000 रजिस्टर के ऊपर जाता हुआ दिखा लेकिन टिक नहीं पाया आवको का प्रेशर बाजार को डाउन कर रहा है आगामी दिनों में सरसों कल की डिमांड मजबूत रहने की उम्मीद है उसी के साथ में हल्की-फुल्की तेल की डिमांड भी रह सकती है लेकिन टैरिफ में बाजार को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

और बाजार में टैरिफ के कारण ही कमजोर देखने को मिल रहा है आगामी दिनों में यदि सरसों की आदत कुछ कम होती है तो बाजार प्रेस का जवाब देखने को मिलेगा हालांकि पिछले साल अप्रैल महीने की तुलना में इस बार सरसों का स्टॉक 7% काम है और अब के भी 21% हमें काम देखने को मिल रही है..Mustard Commodities Price

अभी तक रिकॉर्ड हवा के 15 लाख तक गई है लेकिन पिछली बार यह बाबा के 20 लाख तक भी देखने को मिल गई थी इस बार क्रॉप अधिक होने के बावजूद मौसम अनुकूल न होने के कारण तापमान बढ़ने के कारण बाजार में दोस्तों डिमांड अधिक और सप्लाई कम लेने की उम्मीद है दीर्घकाल में बाकी आप अपना घर अपने विवेक पर करें

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

Leave a Comment