अब किसानों के खेत रहेंगे सुरक्षित सरकार दे रही है तारबंदी पर भारी सब्सिडी पड़े डिटेल्स में इस बारे में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस राज्य में सरकार दे रही है तारबंदी पर भारी अनुदान जरूर पड़े डिटेल्स में सब कुछ..

Subsidy Scheme : दोस्तों किसानों को लाभ पहुंचाने का सरकार ने निरंतर कार्य कर रही है इसी कड़ी में दोस्तों राज्य सरकार एक ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर एक योजना लेकर आए हैं जिसकी किसानों को काफी आवश्यकता थी

और किसान इस चीज का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो आईए जानते हैं क्या है यह सब्सिडी योजना और किस प्रकार मिलेगा 75000 किसानों को लाभ और मध्य प्रदेश सरकार और राजस्थान सरकार ने क्या महत्वपूर्ण विषय पर किसानों की की है मदद

किसान साथियों मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र गुजरात हरियाणा पंजाब में यह समस्या किसानों को काफी होती है कि आवारा पशु जैसे नीलगाय कृष्णामूर्ग अन्य जंगली जानवर किसने की उपज को बर्बाद कर देते हैं जिस कारण से किसानों का काफी नुकसान हो जाता है इसी कड़ी में राजस्थान सरकार एक ऐसी योजना चल रही है

जिसमें किसानों को तार फेंसिंग यानी तारबंदी करवाने पर अनुदान दिया जा रहा है इस बार 75000 किसानों को याद तारबंदी योजना के तहत अनुदान दिया जाएगा पिछले वर्ष इस योजना के तहत राज्य सरकार ने राजस्थान बजट में 216 करोड रुपए का प्रावधान किया था और इस बार भी किसानों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा

तो आईए जानते हैं कितना अनुदान मिलेगा इस योजना के तहत और मध्य प्रदेश सरकार क्या आधुनिक कम जानवरों से फसल रक्षा के लिए उठा रही है

राजस्थान सरकार किस प्रकार देगी 75000 किसानों को तारबंदी पर अनुदान | Subsidy Scheme

किसान साथियों यदि बात करें कितनी मीटर तारबंदी पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा तो 400 रिंगिंग मीटर लंबी तार फेंसिंग पर किसानों को सरकार की तरफ से अनुदान का प्रावधान है इसके तहत सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 50% अनुदान दिया जाएगा उसी के साथ में छोटे और सीमांत किसानों को 60% अनुदान इस योजना के तहत सरकार की तरफ से दिया जाएगा

किसान समूह में भी ले सकते हैं इस योजना के तहत लाभ

सरकार किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रही है यदि किसानों के खेत एक साथ है और किसान सामूहिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो सरकार 10 किसानों के समूह को 5 हेक्टेयर लंबी तारबंदी के लिए 70% अनुदान प्रदान करेगी

जानवरों से नहीं होगी किसानों को कोई परेशानी Subsidy Scheme

दिन गुरुवार 13 मार्च के दिन प्रदेश में दोस्तों जंगली जानवरों से किसानों की फसल को बचाने के लिए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव अपने अधिकारियों को निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने यह टाइगर फाउंडेशन समिति की 15 आमसभा की बैठक के दौरान दिए मुख्यमंत्री ने यह मध्य प्रदेश शेर बाघ चीता सांभर आदि

सभी प्रकार के अन्य जीवों के कल्याण के लिए भी जारी किए हैं खास करके नीलगाय एवं मृग जैसे जानवर जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर देते हैं इसे किसानों की फसल को बचाने के लिए सरकार ने एक ऐसी पद्धति अपनाने का सहारा लिया है जिसके तहत

इन जानवरों को किसानों की भूमि से दूर किया जाएगा और इन्हें अन्य किसी सुरक्षित इलाकों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा जिससे किसानों की फसलों का नुकसान भी नहीं होगा और किसान जो झटका मशीन का प्रयोग करते हैं उसे कभी-कभी किसानों को नुकसान होता है उससे भी किसानों को छुटकारा मिल जाएगा और जानवरों को भी इससे सुरक्षा मिलेगी

नीलगाय और कृष्ण मृग कोई स्थानांतर करने के लिए ये जाएंगे हेली कॉप्टर Subsidy Scheme

दोस्तों किसानों को जो नीलगाय और अन्य जंगली पशुओं के कारण नुकसान होता है इसे दूर करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने यह काफी महत्वपूर्ण फैसला लिया है जिसके तहत सरकार इन जानवरों को स्थानांतरित करने के लिए रॉबिन्सन 44 नामक हेलीकॉप्टर किराए पर लिया जाएगा

जिससे इन जानवरों को किसानों की फसलों से दूर किया जाएगा और इसके लिए टेंडर भी आमंत्रित कर दिए गए हैं और जल्द ही हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने पर इन जानवरों को फसलों से दूर किया जाएगा इससे किसानों का काफी लाभ होने वाला है और इन जंगली जानवरों को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी..Subsidy Scheme

नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े  =: किसानों के लिए खुशखबरी सरकार इस कृषि यंत्र पर दे रही है 78000 तक की सब्सिडी जाने पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े =: सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 140000 रुपए तक की सब्सिडी 11 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि जल्दी करें !

यहां भी पड़े =:  कृषि विभाग दे रहा है इस यंत्र पर 3 लाख 50 हज़ार तक की सब्सिडी जल्दी करें आवेदन !

यहां भी पड़े =: अब किसानों के लिए बुवाई करना हुआ आसान सरकार दे रही है इस कृषि यंत्र पर 60000 की सब्सिडी पड़े जानकारी

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े = खुशखबरी कल्टीवेटर सहित अन्य कई कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी योजना शुरूआज ही करें आवेदन पड़े पूरी प्रक्रिया !

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

सभी सब्सिडी की जानकारी के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment