मुर्गी पालन व्यवसाय चालू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन चार नस्लों (Poultry Farming) के बारे में अवश्य जान ले देती है सबसे अधिक मुनाफा !
Poultry Farming | किसान साथियों हमारे देश में मुर्गी पालन व्यवसाय अब काफी तेजी से बढ़ रहा है किसी के साथ में पशुपालन व्यवसाय भी बढ़ रहा है लेकिन जो व्यक्ति पोल्ट्री फार्म खोलना चाहता है और मुर्गी पालन का व्यवसाय चालू करने के विचार में है उन्हें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना आवश्यक है
जिससे की मुर्गों की सही नस्ल मुर्गी पालन में सबसे महत्वपूर्ण है मुर्गियों को रखने के लिए एक अच्छी सी जगह उन्हें खिलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फीडिंग और एक स्वच्छ वातावरण यदि इन सब बातों का किसान ध्यान रखते हैं तो उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान अपने व्यवसाय में देखने को नहीं मिलेगा सरकार मुर्गी पालन व्यवसाय चालू करने पर हमारे देश में कई योजनाओं के 23 सब्सिडी भी किसानों को प्रदान कर रही है
किसान काफी आसानी से खुद का पोल्ट्री फार्म का बिजनेस चालू कर सकते हैं और अपने खेती-बाड़ी के कार्यों के साथ एक नई आय जनरेट कर सकते हैं आईए जानते हैं कैसे
मुर्गी पालन व्यवसाय में सम्मिलित करने वाली चार सबसे अच्छी नस्ल Poultry Farming
सबसे पहले जो नस्ल आती है वहां है – असील मुर्गी
असील मुर्गी नेशनल देश भर के प्रसिद्ध मुर्गी नसों में गिनी जाती है इस मुर्गी को व्यवसाय के रूप में अधिक उपयोग किया जाता है क्योंकि यह अंडे उत्पादन में कितनी सक्षम नहीं है
इसलिए इन्हें मीट के लिए अधिक उपयोगी बताया जाता है इस किस्मत के मुर्गों का औसतन वजन 4 से 5 किलो और मुर्गियों का औसतन वजन 2 से 3 किलो होता है यह मुर्गी या दक्षिण भारत पंजाब आंध्र प्रदेश और अन्य कुछ राज्यों में प्रसिद्ध है यह प्रजाति लड़ाकू किसने की होती है
दूसरी पहले जो नस्ल आती है वहां है – कॉरनिश रोक मुर्गी
Poultry Farming | काफी दिनों से दोस्तों होटल में ढाबों में और गांव देहात में कुर्सी चिकन की डिमांड बड़ी है और यदि कोई किसान भाई एक ऐसी नस्ल का पालन करना चाहता है जिसकी अच्छी खासी डिमांड हो तो कॉरनिश रोक नेशनल किसानों के लिए ही बनी है यह खेती के कार्यों के साथ-साथ काफी आसानी से मेंटेन की जा सकती है
तीसरी पहले जो नस्ल आती है वहां है – वनश्री मुर्गी
Poultry Farming | वनश्री मुर्गी यहां मुर्गी मुख्ता सभी क्षेत्रों में पाई जाती है और इसकी खूब डिमांड है क्योंकि यह मांस उत्पादन में और अंडे के उत्पादन में सक्षम है यह मुर्गी साल भर में लगभग 180 अंडे देती है और इसे काफी महंगे दामों पर बाजार में खरीदा जाता है तो आप यदि मुर्गी पालन व्यवसाय चालू कर रहे तो इसे अपनी लिस्ट में अवश्य जगह दे
चौथी पहले जो नस्ल आती है वहां है – कड़कनाथ मुर्गी
हमारी इस सूची में जो सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा लाभ देने वाली कोई मुर्गी की वैरायटी आती है तो वह कड़कनाथ ही है क्योंकि इसके एक अंडे की कीमत 30 से 35 रुपए और एक मुर्गी की कीमत 900 से 1000 ₹1100 के करीबन होती है और इसकी मुर्गियां बाजार में इससे भी डूबने दामों पर मिलती है..Poultry Farming
सबसे अच्छी बात यह है कि पशुधन योजना के तहत कुकुर परियोजना में सरकार कड़कनाथ मुर्गी का पालन करने पर 25 लख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है और मध्य प्रदेश सरकार भी इसे अलग से प्रोत्साहन कर रही है
इसके लिए पोल्ट्री फार्म निर्माण कड़कनाथ मुर्गी के चूजे और दाने की व्यवस्था सरकार किसानों को करके देता है तो आप इस किस्म को अपने व्यवसाय की सूची में अवश्य ऐड करें
Poultry Farming 2025 : यदि आप भी बिजनेस चालू करने के विचार में है लेकिन आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन नहीं है तो आप इस बिजनेस को एक छोटे स्केल से भी चालू कर सकते हैं यानी कि आप आपके घर के आंगन में भी कुछ मुर्गियों के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं
लेकिन सबसे जो महत्वपूर्ण बात ध्यान रखने वाली है इस बिजनेस में वह है मुर्गियों की नस्ल की यदि किसान मुर्गियों की नस्ल अच्छी रखते हैं जो कम टाइम में किसानों को ज्यादा फायदा दे अधिक अंडे का उत्पादक किसानों को दे तो किसान का अधिक फायदा होगा यदि आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो आप छोटे स्केल पर भी इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं आईए जानते हैं कुछ उन्नत किस्म
पोल्ट्री फार्म के लिए उन्नत नस्ल :- देश भर के केंद्रीय और राज्य अनुसंधान मिलकर किसानों के लिए रोजाना मुर्गियों की नई नई नस्लों की खोज कर रहे हैं उन्होंने किसानों के लिए कुछ उन्नत किस्म अभी खोजी है जिनका चयन किस कर सकते हैं जैसे की कैरिब्रो नस्ल, मृत्युंजय नस्ल कैरिब्रो ट्रॉपिकाना नस्ल ,कैरिब्रो धनराज कैरिब्रो विशाल नस्ल, कैरी शामा नस्ल ,कैरी देवेंद्र नस्ल,सीएआरआई सोनाली नस्ल ,सीएआरआई नस्ल हितकारी सीएआरआई नस्ल उपकारी नस्ल अतुल्य नस्ल प्रतापधान नस्ल झारसीम नस्ल कामरूप नस्ल वनराजा नस्ल ग्रामप्रिया नस्ल श्रीनिधि नस्ल कृषिब्रो नस्ल कृषि लेयर नस्ल जनप्रिया नस्ल वनश्री नस्ल नर्मदानिधि नस्ल हिमसमृद्धि नस्ल यह देश भर के प्रमुख अनुसंधानों द्वारा विकसित की गई पोल्ट्री फार्म के लिए विशेष प्रकार की नस्ल हैं जिनका चयन किसान कर सकते हैं
किस प्रकार ले सकते हैं अधिक फायदा :- कई सारे स्थान पर लोगों की डिमांड रहती है कि वह देसी नस्लों के अंडे ज्यादा पसंद करते हैं और कई जगहों पर उन्नत किस्म की विदेशी नस्लों की ज्यादा डिमांड रहती है आप आपके इलाके के हिसाब से डिमांड देखें और उसे हिसाब से मुर्गी कि उसे नस्ल का चयन करें
जिसकी ज्यादा डिमांड आपके एरिया में हो और अधिक फायदा आप ले सकते हैं इसी प्रकार क्योंकि आप जिस नस्ल की ज्यादा डिमांड है उसके यदि ज्यादा भी चार्ज करेंगे अधिक पैसा भी आप लेंगे तो लोग उसे खरीदेंगे
इतनी उम्र के खरीदे मुर्गी :- यदि मुर्गी पालन करना चाहते हैं तो चार से छह सप्ताह पहले की मुर्गी के चूजे खरीदें क्योंकि इन्हें देखभाल की कम जरूरत रहती है जिससे इनकी मृत्यु दर काफी कम रहेगी और किस का काफी नुकसान होने से बचेगा किस ऐसे मुर्गियों का चयन करें जो आधे रूप से बनकर तैयार हो चुके हैं और कुछ समय में अंडे देने प्रारंभ कर देगी
सरकार से मिली आर्थिक सहायता :- यदि आप भी मुर्गी पालन व्यवस्था चालू करने के विचार में है लेकिन आपके पास पर्याप्त मात्रा में पैसा नहीं है तो आप मुर्गी पालन व्यवसाय चालू करने के लिए लोन ले सकते हैं जिस पर सरकार की तरफ से आपको अनुदान भी अलग-अलग राज्य के हिसाब से नियम अनुसार अलग-अलग मिल जाएगा..Poultry Farming
आप पता कीजिए कृषि विभाग में कि आपके राज्य में पोल्ट्री फार्म बिजनेस चालू करने पर कितना अनुदान सरकार की तरफ से मिल रहा है या फिर आप एचडीएफसी बैंक से भी एक पोल्ट्री फार्म लोन ले सकते हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दी गई पोस्ट में दी है
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
यहां भी पड़े =: खेतों में फसलों से दुगनी पैदावार लेना है तो मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाने का रामबाण तरीका जाने
यहां भी पड़े =: किसानों को फार्मर आईडी बनवाना जरूरी क्यों है और कैसे बनवाएं जाने पूरी प्रक्रिया !
यहां भी पड़े -: सर्दियों के सीजन में आलू की फसल को इन रोगों से बचाए होगा दुगना मुनाफा जाने !
यहां भी पड़े =: साल 2025 में मौसम के अनुसार हर महीने इस तरह करें सब्जियों की खेती मिलेगा पूरे साल मुनाफा !
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com