राजस्थान में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी 10 तारीख से प्रारंभ मध्य प्रदेश में खरीदी तारीख में किया गया बदलाव जाने पूरी जानकारी विस्तार से..
दोस्तों मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी कुछ संभागों में एक मार्च से प्रारंभ होनी थी लेकिन अब उसमें बदलाव किया गया है और मध्य प्रदेश में अब गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ 15 मार्च से होगी यानी कि अब बदलाव किया गया है
राजस्थान में किसानों को दिया सरकार ने तोहफा | MSP Purchase Date Announcement
किसान साथियों देशभर में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2425 पर की जाएगी यानी कि केंद्र सरकार ने विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है
इस मूल्य के ऊपर अलग-अलग राज्य सरकार अपने-अपने स्तर से अलग-अलग बोनस किसानों को दे रही है ऐसे में राजस्थान सरकार ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए के ऊपर 150 रुपए का बोनस देने की घोषणा की है
यानी की कुल मिलाकर राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 2575 रुपए प्रति क्विंटल पर सरकार की तरफ से की जाएगी
यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !
राजस्थान में 10 मार्च से शुरू खरीदी प्रक्रिया
MSP Purchase Date Announcement | किसान साथियों गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जानकारी देते हुए भारतीय खाद्य विभाग निगम एफसीआई राजस्थान अजमेर मंडल ने बताया कि उन्होंने तैयारी पूर्ण रूप से कर ली है
भीलवाड़ा अजमेर पाली और नागौर जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 12 केंद्र बनाए जाएंगे प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी उससे पहले पंजीकरण अवश्य करवा ले किसान पंजीकरण करवाते वक्त कुछ विशेष चीजों का ध्यान अवश्य रखें
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी (डीबीटी) लिंक मोबाइल नंबर और कुछ अन्य दस्तावेज ताकि भुगतान में किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए
यहां भी पड़े =: अब सरकार दे रही बिना ब्याज के इस योजना के तहत 1 लाख तक का लोन !
राजस्थान के इन जिलों में बनाए जाएंगे 12 खरीदी केंद्र MSP Purchase Date Announcement
एफसीआई अजमेर मंडल की तहत मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा केकड़ी अजमेर ब्यावर नागौर आदि कुछ जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 12 केंद्र बनाए जाएंगे ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए तो किसी प्रकार की कोई आज सुविधा किसानों को ना हो इसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जो गेहूं सरकार खरीदेंगे उसका भुगतान किसानों को 48 घंटे के अंदर अंदर सरकार करेगी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने से पहले टोकन प्राप्त करना होगा और पंजीयन भी पहले ही करवाना होगा उसी हिसाब से उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य केदो का चयन होगा
मध्य प्रदेश में 15 मार्च से शुरू होगी सभी जिलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी
MSP Purchase Date Announcement | दोस्तों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी मध्यप्रदेश में सभी जिलों में 15 मार्च से शुरू हो जाएगी इसकी जानकारी देते हुए खाद्य विभाग मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि मध्य प्रदेश से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर इस बार 175 रुपए का बोनस दिया जाएगा और ₹2600 प्रति कुंतल के हिसाब से 15 मार्च से खरीदी शुरू की जाएगी
यहां भी पड़े =: खेत में पोली हाउस लगवाने पर सरकार भरेगी लोन जाने पूरी प्रिकिया !
न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीदी कब से चालू होगी उत्तर प्रदेश में | MSP Purchase Date Announcement
रबी सीजन की सबसे प्रमुख फसल गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी जोरों शोरों पर देशभर में चल रही है कई राज्यों में किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील सरकार की तरफ से की जा रही है और उत्तर प्रदेश में भी रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए हैं
सरकार ने इस वर्ष 15 दिन पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी चालू करने का निर्देश जारी किए हैं इसका कारण यह है कि इस बार पिछले वर्ष से ज्यादा गेहूं की उपज होने का अनुमान विशेषज्ञों के द्वारा लगाया जा रहा है
जिससे ज्यादा मात्रा में गेहूं खरीदा जा सके इसलिए सरकार इस वर्ष 1 मार्च 2025 से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू कर देगी जबकि पिछली वर्ष 15 मार्च से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू हुई थी
यहां भी पड़े =: सरसों बाजार में कहां तक बाजार जा सकता है पड़े तेजी मंदी की इस खास रिपोर्ट में !
किसान करवा सकते हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की बेचने के लिए पंजीयन
किसान साथियों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर यदि आप भी इस वर्ष गेहूं बेचना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं आप अभी करवा सकते हैं अपने कृषि उपज का पंजीयन इसे करवाने के लिए आप साइबर कैफे ई मित्र केंद्र या किसी भी ऑनलाइन दुकान पर जाकर काफी आसानी से करवा सकते हैं MSP Purchase Date Announcement
या फिर आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा भी पंजीयन काफी आसानी से घर बैठ कर सकते हैं इसके अलावा किसान खाद्य विभाग पोर्टल पर जाकर भी पंजीयन करवा सकते हैं
पंजीयन करवाते वक्त किसान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें जिससे की पंजीयन करवाते वक्त वह जिस खाते को वहां पर दर्ज करवा रहे हैं वह किसान का खुद का हो किसान के पास अपना चालू मोबाइल नंबर हो उसी के साथ में खाते की डीबीटी चालू हो।
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com