फरवरी मार्च में सोयाबीन के बाजार में तेजी की कितनी उम्मीद पड़े इस तेजी मंदि रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सोयाबीन में इतनी बड़ी गिरावट के बाद अब क्या कारक सोयाबीन को देंगे समर्थन बड़े विस्तार से पूरी रिपोर्ट..

Soyabean Commodities Price : किसान साथियों सोयाबीन के बाजार में हर एक सप्ताह में हमें फेरबदल देखने को मिल रहा है इसके पीछे कई कारण है सबसे प्रमुख कारण जो था सरकार ने सोया वायदा पर प्रतिबंध एक महीने के लिए बढ़ाया था उसे अभी 31 मार्च 2025 तक और निलंबित रखने का फैसला लिया गया था

उसी के साथ में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर जो 25% टैरिफ का फैसला लिया था उसे एक महीने के लिए टला दिया है जिस वजह से इस सप्ताह में भी हमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला है जैसे ही यहां 25% टैरिफ लगाने की बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कही थी तेल तिलहन बाजार को इसका सीधा समर्थन मिला था

और तेल प्लेटो ने अच्छी खासी तेजी दिखाई थी जिससे सोयाबीन में भी हमें कुछ हद तक तेजी देखने को मिली थी अब आगे यहां से सोयाबीन में क्या स्थिति बनने की उम्मीद विशेषज्ञ के द्वारा लगाई जा रही है आईए जानते हैं इस रिपोर्ट में..

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

सोयाबीन का पिछले सप्ताह क्या लेखा जोखा रहा  Soyabean Commodities Price

पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार के दिन सोयाबीन के सबसे प्रमुख कहा जाने वाला प्लांट कीर्ति प्लांट 4310 रुपए पर खुला था पिछले सप्ताह बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता हुआ हमें दिखा बाजार में काफी फेरबदल हमें देखने को मिला है

कीर्ति का लातूर प्लांट 4320 रूपए सोलापुर 4340 रुपए हिंगोली 4340 नांदेड़ 4340 रुपए पर खुला था और सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस यानी की शनिवार के दिन बाजार बंद होते-होते कीर्ति सोलापुर 4340 पर बंद

हुआ यानी कि पिछले सप्ताह के दौरान कीर्ति प्लांट के बाजार में ओवरऑल हमें सुधार देखने को मिली है यानी कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस बाजार बंद होते-होते बाजार में ₹20 तक की तेजी हमें देखने को मिली है सप्ताह के मध्य में यह तेजी और भी बड़ी थी और प्लांट 4350 तक चला गया था

यहां भी पड़े  =: सरसों बाजार में कहां तक बाजार जा सकता है पड़े तेजी मंदी की इस खास रिपोर्ट में !

पिछले सप्ताह शुरुआत में देशभर की ओवरऑल आवक हमें देखने को मिली थी 315000 बोरियों की और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस 27500 बोरियों पर आवक सिमट गई शनिवार के दिन कई मंडियों का अवकाश भी था मध्य प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन के दाम 4000 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए,

जबकि महाराष्ट्र की मंडियों में सोयाबीन के भाव 4000 से 4275 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए। इस बीच, राजस्थान की मंडियों में इसके दाम 4000 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी के भाव 4275 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि महाराष्ट्र में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव 4250 से 4350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए।

इस बीच, राजस्थान में प्लांट डिलीवरी दाम 4275 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए किसान साथियों बाजार में यहां स्थिरता नहीं है क्योंकि बाजार सप्ताह के मध्य में काफी निचले स्तर पर चला गया था वहां से कीर्ति प्लांट ने 20 से 30 की रिकवरी ली

यहां भी पड़े =: बिना किसान कार्ड के नहीं मिलेगी पीएम सम्मन निधि कहां और कैसे करें आवेदन !

.किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

मलेशिया और इंडोनेशिया से अच्छी खबर

Soyabean Commodities Price | औद्योगिक सूत्रों से एक खबरें आ रही है कि इंडोनेशिया सरकार बायोडीजल निर्माण में पाप तेल की भूमिका को बढ़ाने में जोर दे रही है और क्रूड पंप तेल लेवी को बढ़ाने पर भी प्रभाव डाल रही है यदि यहां योजना लागू होती है तो वैश्विक स्तर पर मलेशिया पानप तेल की डिमांड बढ़ेगी उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा पाम तेल का निर्यातक और उत्पादक देश है और दूसरे नंबर पर मलेशिया आता है

यदि बड़ी मात्रा में पाम तेल की डिमांड निकलती है बायोडीजल निर्माण में या अन्य कार्य में तो वैसे ही सरसों तेल और सोया तेल से पाम तेल महंगा है इसके रेट में और इजाफा होने से निर्यातक एक सस्ते विकल्प की तलाश करेंगे और जैसा कि हम एक अनुमान लगा रहे थे कि 25% टैरिफ लगने के बाद अमेरिका में बायोडीजल निर्माण में सोयाबीन तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

वैसा ही वैश्विक स्तर पर हमें देखने को मिल सकता है और अब कुछ खबरें ऐसी भी आ रही है कि एक महीने बाद दोबारा से कुछ फैसला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ पर ले सकते हैं

पर यदि फैसला सकारात्मक आता है यानी की 25% टैरिफ सरकार कनाडा मेक्सिको पर लगा देती है तो बेड जल निर्माण में सोयाबीन तेल की डिमांड बढ़ेगी और जिससे बाजार में सोयाबीन की डिमांड भी बढ़ाने वाली है

यहां भी पड़े =: अब सरकार दे रही बिना ब्याज के इस योजना के तहत 1 लाख तक का लोन !

सोयाबीन के वर्तमान में क्या भाव देखने को मिल रहे हैं Soyabean Commodities Price

इंदौर  : ₹ 4225/4275 +0 हरदा  : ₹ 4000/4070 -60 आवक  : 2500  बोरी  उज्जैन  : ₹ 4000/4225 +0 आवक : 4300  बोरी  लातूर  : ₹ 4000/4200 +0 आवक  : 7000 बोरीअकोला  : ₹ 3500/4100 +30 आवक  : 4000  बोरी  नागपुर  : ₹ 3500/4000 -50 आवक  : 1000 बोरी  अमरावती  : ₹ 3400/4000 +50  आवक  : 6000 बोरी  हिंगणघाट  : ₹ 3500/4150 +65 आवक  : 2600 BORI बोरी हिंगोली  : ₹ 3200/4000 +0 आवक  : 700 BORI  बोरी

घरेलू बाजार की क्या स्थिति है  | Soyabean Commodities Price

घरेलू बाजार की स्थिति की यदि बात करें तो घरेलू बाजार में अभी सोयाबीन के भाव अपने सीजन के सबसे निचले स्तर पर तो है उसी के साथ में 2022 में जो सोयाबीन 6000 से 7000 प्रति क्विंटल बिक रही थी वह अब 4000 से लेकर 4200 प्रति क्विंटल में बिक रही है यानी की 5 सालों का सबसे निचले स्तर सोयाबीन आ गया है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े  =:  सोयाबीन में इंतजार खत्म आने वाले इतने दिन है महत्वपूर्ण जाने पूरी वजह इस स्पेशल रिपोर्ट में !

अब यहां से और ज्यादा गिरावट की संभावनाएं नहीं दिख रही है लेकिन कुछ सकारात्मक खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही है जिनकी पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन मार्केट में जो न्यूज़ आ रही है वह कुछ इस प्रकार है कि सरकार जल्द ही खाद्य तेलों के आयात शुल्क में दोबारा से कुछ वृद्धि कर सकती है Soyabean Commodities Price

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

उसी के साथ में सबसे महत्वपूर्ण सोया डीओसी के निर्यात पर सरकार कुछ इंसेंटिव प्लान ला सकती है जिस पर कुछ फैसला 10 फरवरी के बाद सरकार लेगी यह खबर सिर्फ और सिर्फ अभी सूत्रों के हवाले से आ रही है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं पर

यदि ऐसा होता है आयात शुल्क में दोबारा से वृद्धि सरकार की तरफ से की जाती है और सोया डीओसी के निर्यात पर सरकार इंसेंटिव प्लान लॉन्च करती है तो इससे सोयाबीन बाजार को काफी बड़ा समर्थन मिलने वाला है

और यह सोयाबीन जगत के लिए सबसे बढ़िया रहेगा अभी तक मिली रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार 31 मार्च के बाद सोया वायदा यानी कि जो साथ कमोडिटीज पर सरकार नहीं 31 मार्च तक प्रतिबंध लगाया है वह चालू कर सकती है जिसे भी बाजार को दीर्घकाल में समर्थन मिलता रहेगा

यहां भी पड़े  =: आधार कार्ड से ले सकते हैं ₹200000 तक का लोन काफी आसानी से घर बैठे अपने फोन से ?

अब आगे क्या स्थिति बन सकती है सोयाबीन बाजार में 

Soyabean Commodities Price | आगे बाजार में क्या स्थिति बन सकती है इस पर यदि हम चर्चा करते चले तो पिछले दो-तीन सप्ताह से हमें देखने को मिल रहा है कि बाजार सप्ताह के शुरुआत में काफी गिर जाता है और सप्ताह के अंत तक कुछ रिकवरी ले लेता है यह स्थिति कुछ और समय तक भी अभी बनी रह सकती है बाजार यहां से और नहीं गिरेगा

इसका कारण यह है कि सोयाबीन के भाव अपने सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं यहां से बड़ी गिरावट की उम्मीद कम नजर आ रही है लेकिन जिन प्लांट संचालकों ने सीजन की शुरुआत में उच्च भाव पर सोयाबीन खरीदी था अब उनका भी किसानों के साथ-साथ नुकसान हो रहा है

यहां भी पड़े =: एमपी में गेहूं MSP कितना और कब से है पंजीयन बोनस मिलेगा या नहीं जाने !

सूत्रों के हवाले से खबरें मिल रही है कि सरकार दोबारा से खाद्य तेलों के आयात शुल्क में वृद्धि कर सकती है यह बाजार को काफी समर्थन देगा और हमारे भारतीय बाजारों में अब शादी विवाह का सीजन चालू है जिससे खाद्य तेलों की काफी अच्छी डिमांड निकलने वाली है जिस भी बाजार को काफी समर्थन मिलने वाला है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

और यदि सरकार कुछ सोया डीओसी के निर्यात पर फैसला लेती है तो वह बाजार को पूर्ण रूप से प्रभावित करेगा यदि हम दीर्घकाल में देखकर चले तो सोयाबीन में तेजी की उम्मीद है अन्यथा नजिक में कोई भी तेजी अभी नहीं है..Soyabean Commodities Price

सोयाबीन का बाजार जैसा चल रहा है ऐसा ही स्थिर बना रह सकता है हां यदि सरकार कुछ फैसला लेती है तो तेजी की उम्मीद सोयाबीन में है अन्यथा अभी सोयाबीन में तेजी की उम्मीद ना के समान नजर आ रही है अपना व्यापार अपने विवेक करें

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: साल 2025 की नई सरसों का हो गया श्री गणेश चेक करे किस मंडी में आई और किस भाव पर बिकी !

यहां भी पड़े =: 2025 में भारत में पहला इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्टर हो गया लॉन्च जाने इसके फीचर्स और कीमत !

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

यहां भी पड़े =: नया गेहूं का श्री गणेश भाव पुराने गेहूं के पांच क्विंटल के बराबर जाने कौन सी मंडी में में इतना तेज बिका !

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment