4000 करोड़ की लागत से बनेगा नया हाईवे और ब्रिज खुद मंत्री जी(MP New Highway)ने किया निरीक्षण आईए जानते हैं सब कुछ विस्तार से…
MP New Highway : 77 किलोमीटर लंबा रिंग रोड एमपी में बन रहा है जिससे की 4000 करोड़ की लागत है ! और मां नर्मदा पर बनाया जा रहा है 6 लाइन का ब्रिज प्रदेश की प्रगति में आएगी जोरदार तेजी प्रदेश की यातायात समस्याओं का होगा समाधान नितिन गडकरी जी ने किया निवेदन यहां से देखें पूरी जानकारी
नमस्ते दोस्तों आपको पता हो कि देशभर में यातायात समस्या काफी आम बात है और उसके समाधान के लिए और यातायात व्यवस्था को काफी उत्तम बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है देश भर में जगह-जगह पर हाईवेज का निर्माण किया जा रहा है
पुराने टूटे-फूटे रोड की मरम्मत सरकार की तरफ से की जा रही है कार्य काफी प्रगति पर चल रहा है एमपी में कई जगहों पर सड़क निर्माण का कार्य भी जारी है कई जगहों पर ब्रिज भी बन रहे हैं ताकि प्रदेश की सुंदरता बड़े प्रदेश में यातायात की कोई समस्या ना रहे
यहां भी पड़े =:किसानो की जमीन होगी करोड़ की बनने जा रहा है नेशनल हाईवे इन दो राज्यों के बीच जाने पूरी जानकारी !
MP New Highway -: मां नर्मदा पर ब्रिज बनाया जा रहा है ताकि मां नर्मदा का सौंदर्य दर्शन किया जा सके और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए उसी के साथ में क्षेत्रीय जनता को भी आने-जाने में सहूलियत मिले उसी के साथ में सरकार मध्य प्रदेश में इंदौर खंडवा हाईवे का निर्माण करने वाली है
जिसमें कई जगहों के गांव को इसका लाभ मिलेगा और कई गांव से जमीन सरकार की तरफ से ली जाएगी नितिन गडकरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री और सम्मिलित अधिकारियों से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द वहां जमीन अधिग्रहण करवाई और इस प्रोजेक्ट को पास करें यह 4000 करोड़ एक बड़ा प्रोजेक्ट है
जिसमें 77 किलोमीटर लंबा एक वेस्टर्न बायपास रोड बनाया जाएगा उसी के साथ में मां नर्मदा पर छह लाइन का ब्रिज बनाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिसका जायजा अभी कुछ समय पहले माननीय नितिन गडकरी जी ने लिया और उन्होंने वहां पर सौगात प्रदेश को दी सुंदर कारण की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द चालू होने वाली है जिससे प्रदेश को नई पहचान मिलेगी और टूरिज्म भी काफी तेजी से वृद्धि करेगा
यहां भी पड़े =: लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण !
MP New Highway :- केंद्रीय सड़क परिवहन और एवं राज्य मार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने इंदौर खंडवा रोड पर बना रहे हाईवे का अपने हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया मां नर्मदा पर बन रहा ब्रिज का भी उन्होंने निरीक्षण किया ब्रिज पर श्रद्धालु और पर्यटन और ब्रिज से गुजरने वाले आम लोग ब्रिज पर अपनी गाड़ी खड़ी करके मां नर्मदा का दर्शन और पूजन कर सके
ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए ब्रिज पर दोनों छोर पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने निर्देश जारी किए उसी के साथ में उन्होंने हेलीकॉप्टर से पूरा निरीक्षण किया एनएचएआई अधिकारियों से उन्होंने प्रोटेक्शन के द्वारा प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी ली और उसका भी विश्लेषण किया
MP New Highway | नितिन गडकरी जी देश भर के सड़कों और हाईवे का सौंदर्यीकरण कर रहे हैं और उनकी सुंदरता को बढ़ाने में कार्य कर रहे हैं जिस देश का यातायात सिस्टम काफी हद तक सुधार रहा है इससे देश के अर्थव्यवस्था में भी वृद्धि देखने को मिल रही है और आसपास के गांव और शहरों को इसका सीधा-सीधा लाभ हो रहा है
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
किन-किन चीजों का निरीक्षण मंत्री जी ने किया ?
श्री नितिन गडकरी जी ने अपना दौरा तेजाजीनगर से शुरू किया और दौरा उन्होंने बाईग्राम टनल पर जाकर खत्म किया उसे दौरान उन्होंने कई चीजों का निरीक्षण किया और उसके संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की की कब तक कार्य समाप्त हो जाएगा
MP New Highway || इसी कड़ी में उनके साथ एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुमेश जी भी मौजूद थे नितिन गडकरी जी ने जल्द से जल्द काम पूरा करने को अधिकारियों से कहा इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया के दिसंबर तक कार्य पूरा हो जाएगा और कार्य काफी प्रगति पर चल रहा है
इसके अलावा उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए रारू ब्रिज का निरीक्षण भी किया बीच की पूरी जानकारी ली भेरूघाट की टनल की लंबाई 574 मीटर बाईग्राम टनल की लंबाई 480 मीटर चोरल घाट टनल की लंबाई 550 मीटर रहेगी
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
हाईवे के लिए जमीन का अधिग्रहण जल्द करने का आग्रह ! MP New Highway
नितिन गडकरी जी ने इंदौर एयरपोर्ट पर डॉक्टर मोहन यादव के साथ में क्षेत्रीय अधिकारी श्रवण कुमार से प्रोजेक्ट की जानकारी ली
इंदौर हरदा को प्रगति पर बन रहा बन राऊ से 32 किलोमीटर की डायरेक्टरी में सौंदर्य करण का कार्य प्रगति पर चल रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों ने मंत्री जी को दी नितिन गडकरी जी ने राज्य सरकार को नए वेस्टर्न बायपास के निर्माण के लिए जल्द से जल्द सरकार निर्देश दे और जमीन का अधिग्रहण करवाएं..MP New Highway
जिससे 77 किलोमीटर के हाईवे का निर्माण शुरू किया जा सके डकाच्या से लेकर प्रीतमपुर तक 77 किलोमीटर का 4000 करोड़ की लागत से बनने वाला रिंग रोड का निर्माण सरकार जल शुरू करने वाली है जिसे क्षेत्रीय जनता और श्रद्धालुओं जो इंदौर उज्जैन और नर्मदा के दर्शन के लिए आते हैं उन्हें और यातायात में आने वाली समस्या से जूझते हैं उससे निजात मिलेगा
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखती है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: वैश्विक स्तर के इस प्रभाव से सोयाबीन क्या हो जाएगा 5000 जाने इस रिपोर्ट में !
यहां भी पड़े =: सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट आगे सरसों में कैसा चल सकता है बाजार क्या आ सकती है तेजी
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com