मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनाओं का इंतजार खत्म 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी इस योजना (Ladli Behna Scheme 2025) से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी पड़े..
Ladli Behna Scheme 2025 : लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त इस दिन होगी जारी लाखों महिलाओं के कटेंगे नाम जाने कारण ! किसान साथियों मध्य प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण और आर्थिक सहायता देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार लाडली बहन योजना चुनाव के बाद से ही लगातार चल रही है जिसके तहत अभी तक 19 किस्त सरकार महिलाओं के खाते में अदा कर चुकी है
और अब मध्य प्रदेश की लगभग सभा करोड़ से अधिक महिलाएं 20वीं किस्त का इंतजार कर रही है लेकिन इस किस्त से पहले माननीय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के कुशवाहा ठाकरे सभा घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि लाडली बहन योजना से काफी लोड पड़ रहा है जिसके तहत खबर निकल कर आ रही है की काफी लाडली बहनाओं के नाम काटे जा सकते हैं आईए जानते हैं कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त और किन महिलाओं के काटे जा सकते हैं नाम विस्तार से…
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
1 लाख 63 हजार लाडली बहनाओं को नहीं मिलेगी 20वीं किस्त ! Ladli Behna Scheme 2025
दोस्तों 11 दिसम्बर 2025 में सरकार ने लगभग 1 करोड़ 28 लाख महिलाओं को 1250 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की थी | लेकिन इस बार जनवरी 2025 में सिर्फ एक करोड़ 26 लाख महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त जारी होगी |
इस प्रकार दोस्तों मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1250 की किस्त सिर्फ 163000 महिलाओं को इस योजना से वंचित किया जाएगा उन्हें 1250 रुपए की किस्त जारी नहीं होगी क्योंकि इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है इसलिए महिला और बाल विकास विभाग ने इन महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के लिए अपात्र घोषित कर दिया है |
Ladli Behna Scheme 2025 || लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त कब मिलेगी |
दोस्तों मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनाओ का इंतजार लगभग अब खत्म होने वाला है साल 2025 की पहली किस्त सरकार इस महीने की 12 तारीख को गोस्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित दो कार्यक्रम के जरिए लाडली बहन योजना की 20वी किस्त जारी कर सकती है इसके लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2024 को ही 5 करोड़ का कर्ज़ लिया था जिसका भुगतान उन्हें 1 जनवरी 2025 को हो भी गया |
इसलिए लाड़ली बहना योजना कि यहां किस्त 12 जनवरी को इस योजना से संबंधित लिंक खाते सीधे DBT माध्यम से ट्रांसफर की जा सकती है
यहां भी पड़े =: ₹2000 रुपए बोनस के साथ राज्य सरकार करेगी किसानों को 90 करोड़ का भुगतान जाने पूरी खबर !
इस प्रकार अब तक महिलाओं को मिली 19 किस्त : Ladli Behna Scheme 2025
लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून 2023 को डायरेक्ट महिलाओं के खाते में लगभग सवा सौ करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपए की पहली किस्त के DBT माध्यम से सरकार ने लगभग 1209.64 करोड रुपए जारी किए थे
10 सितंबर 2023 को लगभग एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को सरकार ने एक ₹1000 की दूसरी किस्त के लिए लगभग 1269 करोड रुपए जारी किए थे
04 अक्टूबर 2023 को लगभग एक करोड़ 31 लाख महिलाओं को सरकार ने एक ₹1250 की किस्त के लिए लगभग 1597 करोड रुपए जारी किए थे | Ladli Behna yojana 2025
11 नवंबर 2024 को लगभग एक करोड़ 29 लाख महिलाओं को सरकार ने एक ₹1250 की किस्त के लिए लगभग 1576.61 करोड़ रुपए जारी किए थे |
11 दिसंबर 2024 को लगभग एक करोड़ 28 लाख महिलाओं को सरकार ने एक ₹1250 की किस्त के लिए लगभग 1572 करोड़ रुपए जारी किए थे |
11 जनवरी 2024 को लगभग एक करोड़ 26 लाख महिलाओं को सरकार ने एक ₹1250 की किस्त के लिए लगभग 1467 करोड़ रुपए जारी किए थे |
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
अब लाड़ली बहना योजना में पुराने नाम घटते जा रहे हैं नए नाम जुड़ नहीं रहे
Ladli Behna Scheme 2025 || लाड़ली बहना योजना कि यहां योजना मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लगभग 20 माह से या योजना चलाई जा रही है जिसमें 2023 से 2024 के बीच 60 साल से अधिक उम्र और अन्य शर्ट के आधार पर नाम काटे जा रहे हैं और नए नाम जोड़ नहीं जोड़ नहीं जा रहे हैं जिससे इसमें महिलाओं की संख्या में निरंतर कमी भी आ रही है |
दोस्तों जानकार है के लिए आपको बता देते हैं कि जब यह योजना शुरू की गई थी तब कल एक करोड़ 31 लाख 85 हजार 985 आवेदन आए थे जिसमें अपात्र और आपत्ति के आधार पर 2 लाख 18 हजार 858 नाम हटा दिए गए थे इसके बाद अंतिम यहां संख्या एक करोड़ 29 लाख 5457 रह गई थी अब यहां संख्या घटकर एक करोड़ 26 लाख रह गई है | Ladli Behna yojana
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
लाड़ली बहना योजना की प्रमुख शर्ते इस प्रकार है
पत्र महिला मध्य प्रदेश की स्थानीय निवासी हो |
महिला का जन्म 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले होना चाहिए
विवाहित हो (विधवा तलाकशुदा और परित्यक्ता महिला भी शामिल है )
महिला के परिवार की सालाना आए 2 लाख 5000 से ज्यादा ना हो
परिवार का कोई भी सदस्य केंद्रीय राज्य सरकार के अधीन किसी भी विभाग में नौकरी नाकरता हो
महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता ना हो
महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य सरकार की किसी भी योजना से 1250 या उससे अधिक का लाभ नहीं पता हो
महिला का कोई भी सदस्य राजनीति में सदस्य सांसद,विधायक या स्थानीय निकाय का जन्म प्रतिनिधि भी ना हो
महिला या उसके परिवार के सदस्यों के पास किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़कर) ना हो
पात्र महिला या उसका संयुक्त परिवार के पास 5 एकड़ से जमीन ज्यादा ना हो
इन सभी शर्तों को पूरा करने वाली महिलाएं लाड़ली बहना योजना 2025 के लिए पात्र होगी
यहां भी पड़े =: पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !
लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं के नाम क्यों घट रहे हैं
दोस्तों लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme 2025) में नाम पात्र महिलाओं के काम होने की सबसे बड़ी वजह जो इससे संबंधित अफसर ने बताइए वहां वहां एक ही पात्र महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो जाती है जिससे महिला बाल विकास के आधार पर लाड़ली बहन योजना 2025 के लिए वह अपात्र मानी जाती है
इसके अलावा दोस्तों जिन महिलाओं की मृत्यु भी हो जाती है उनके नाम भी इस लाडली बहन योजना के अंतर्गत डिलीट कर दिए जाते हैं || साथी में जो महिला पात्रता के शर्तों के आधार पर लाभ का परित्याग करने के लिए विभाग को लिखित में आवेदन या जानकारी देती है उनके नाम भी इस योजना से कटे दिए जाते हैं इस प्रकार हर महीने पात्र महिलाओं के नाम इस योजना से कम किया जा रहे हैं |
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
Ladli Behna Scheme 2025 || अभी तक इस योजना में 5 साल में 61890.84 करोड़ रुपए खर्च हुए
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता देते हैं की लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सशक्त आर्थिक और स्वात सतत सुधार के मकसद से 28 जनवरी 2023 को लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी जिसके लिए 25 मार्च 2023 से आवेदन भरना शुरू किए थे
और इसके लिए आवेदन 20 अप्रैल 2023 तक बनाए गए थे इसके बाद में में इन सभी आवेदनो की विस्तार पूर्वक जांच की गई और अंततः 10 जून 2023 को महिलाओं के खाते में सरकार ने पहली किस्त ₹1000 की सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की थी
जिसे बाद में ₹250 अतिरिक्त बढ़कर 1250 रुपए की किस्त अभी तक महिलाओं के खाते में हर महीने दी जा रही है |
इसके लिए वर्ष 2023 24 के बजट में महिला बाल विकास ने इस योजना के लिए 1000 करोड रुपए का प्रावधान किया था और 5 साल में इस योजना के तहत 61890.84 करोड रुपए खर्च किए जाने का आकलन सरकार की ओर से किया गया है क्योंकि अब तक इस योजना के तहत 19 किस्त जारी हो चुकी है और 20 भी किस्त 12 जनवरी 2025 को आने की संभावना है
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लाड़ली बहनाओ के लिए क्या कहा |
Ladli Behna Scheme 2025 || मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महिलाओं के लिए कहा है की लाड़ली बहना योजना से अतिरिक्त लोड पड़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी और सरकार आए भी बढ़ा रही है मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि मध्य प्रदेश सी एकमात्र ऐसा राज्य है जो महिलाओं को सबसे ज्यादा देश में 35% आरक्षण प्रदान कर रही है
आगे उन्होंने कहा है कि हम 26 लाख लाडली बहनाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर प्रदान कर रहे हैं इसके अलावा एक करोड़ 29 लाख लाडली महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के तहत अब तक 19212 करोड र रुपए की राशि अभी तक अंतरण किया है जब से सरकार बनी है तब से लगातार यहां चल रहे है
लेकिन अब इसके लिए लोड पड़ेगा फाइनेंशली तकनीक है इसलिए यहां अब नहीं हो पाएगा यह बात सही है कि इससे अतिरिक्त लोड पड़ रहा है लेकिन सरकार आय के साधन भी बढ़ाती जा रही है..Ladli Behna Scheme 2025
इस प्रकार हम इसके लिए आगे काम कर रहे हैं जिससे महिलाएं स्वत ही अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी वित्त व्यवस्थाओं को अपनी आय से पूरा कर सकेगी इसके लिए लगातार हम काम कर रहे हैं जिससे सोता ही इन सारी व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए आप खुद से सक्षम हो पाएगी इसलिए हम हमारी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं में खासकर महिलाओं की योजनाओं को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
यहां भी पड़े =: खुशखबरी : कृषि यंत्र सब्सिडी की लॉटरी रिजल्ट आया !
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com