Soybean MSP final dete : सरकार ने सोयाबीन MSP पर खरीदी की तारीख बढ़ाई जाने नई तारिख!

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

नए साल पर सरकार का बड़ा फैसला सरकार ने बढ़ाई सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीदी की तारीख (Soybean MSP final dete) जाने क्या है अब आखिरी तारीख ..

Soybean MSP final dete : सरकार ने सोयाबीन MSP पर खरीदी की तारीख बढ़ाई जाने नई तारिख! मध्य प्रदेश में अभी सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जोरों पर चल रही है और 31 दिसंबर 2024 एमएसपी खरीदी की अंतिम तिथि सरकार की तरफ से निर्धारित की गई थी

लेकिन निर्धारित लक्ष्य जो सरकार की तरफ से किया गया था नाफेड एवं एनसीसीएफ एजेंसी द्वारा अभी तक सोयाबीन का जो निर्धारित लक्ष्य सरकार की तरफ से किया गया था खरीदी के लिए वह पूरा नहीं हुआ है इस लिए सोयाबीन खरीदी की अंतिम तारीख को सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

अब नाफेड एवं एनसीसीएफ सोयाबीन की एमएसपी खरीदी 15 दिन और अधिक करेंगे यानी कि सरकार की तरफ से अब सोयाबीन की समर्थन मूल्य 4892 रुपए पर 15 जनवरी 2025 तक खरीदी की जाएगी और यानी कि किसान और अधिक मात्रा में अब सोयाबीन न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए पर बेच पाएंगे जिससे सोयाबीन के बाजार को समर्थन मिलेगा

किसान साथियों आपको बता दे की सरकारी एजेंसी जैसे कि नेफेड और एनसीसीफ मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र तेलंगाना गुजरात में सोयाबीन की एसपी खरीदी 4892 रुपए के मूल्य पर कर रही है लेकिन सरकार ने एक लक्ष्य सोयाबीन का निर्धारण किया था जो पूरा नहीं हो पाया है इसलिए सरकार ने इसकी अंतिम तारीख में वृद्धि की है जो खरीदी 31 दिसंबर 2024 को बंद हो जानी थी अब वह 15 जनवरी 2025 तक सोयाबीन की एमएसपी खरीदी सरकार की तरफ से की जाएगी

Soybean MSP news : देशभर में देश की सबसे प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का बंपर उत्पादन हुआ है लेकिन इसके रेट्स न्यूनतम समर्थन मूल्य से भी काफी नीचे मंडियों में आ गए थे तो सरकार ने इसके भाव को समर्थन देने के लिए और किसानों को एक उचित मूल्य दिलाने के लिए मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान तेलंगाना एवं गुजरात में सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य 4892 रुपए पर खरीदने का फैसला लिया था

इसी के साथ में सरकार ने सोयाबीन के भाव को समर्थन प्रदान करने के लिए और भी कई प्रकार के कदम उठाए थे जैसे कि सरकार ने बाहर से आने वाले कच्चे कम तेल सोयाबीन तेल सरसों तेल पर आयातशुल्क को 5.5% से बड़ा कर 27.5% कर दिया था

इसी के साथ में रिफाइंड एडिबल ऑयल सोया तेल पर आयात शुल्क को 13.75 परसेंट से बड़ा कर 35 पॉइंट 75% कर दिया था इसका भी कोई खास असर सोयाबीन बाजार पर हमें देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन सरकार ने अब जो यहां फैसला लिया है कि सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी और अधिक 15 दिन एजेंसियों की तरफ से और की जाएगी इसका प्रभाव हमें सकारात्मक बाजार पर देखने को मिल सकता है ..Soybean MSP final dete

यहां भी पड़े =: जनवरी 2025 में सोयाबीन 5000 होगी या नहीं जाने इस रिपोर्ट में !

सोयामील में गिरावट से सोयाबीन  पर इसका प्रभाव Soybean MSP final dete

सोयामील अचानक गिरावट से सोयाबीन बाजार में भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है जहां सोयाबीन के भाव 2024 की शुरुआत में 4150 रुपए प्रति क्विंटल पर चल रहे थे वह 2024 के अंतिम दिनों में 2950 प्रति कुंतल पर आ गए हैं इसका प्रभाव हमें सोयाबीन जगत पर काफी देखने को मिला है

जहां 2025 के शुरुआत किसानों के अनुसार₹6000 प्रति क्विंटल सोयाबीन से होनी थी वहां पर 4300 सबसे हाईएस्ट सोयाबीन के भाव हमें अभी देखने को मिल रहे हैं पोल्ट्री फॉर्म में आमतौर पर सोया खली का इस्तेमाल पहले बड़ी मात्रा में हो रहा था

लेकिन अब कुछ समय से मुर्गी फॉर्म वालों ने सोयाबीन की जगह मक्का खली का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है इसका प्रभाव भी हमें सोयाबीन जगत पर देखने को मिल रहा है

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Soybean MSP final dete || वायदा कारोबार निभा सकता है सोयाबीन में प्रमुख भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने नवंबर 2021 में सोयाबीन के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन उसे समय पर सोयाबीन का मार्केट रेट काफी बढ़िया और अच्छा चल रहा था इसी के साथ सरकार ने सरसों का वायदा कारोबार भी रोक दिया था तो सरसों का रेट भी उसे समय पर काफी अच्छा चल रहा था

लेकिन अभी दोनों जिसो की स्थिति हमारे सामने है सोयाबीन का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से करीबन₹600 से भी अधिक नीचे चल रहा है ऐसे में सरकार ने सोयाबीन का वायदा कारोबार 31 जनवरी 2025 तक और बंद करने का फैसला लिया है 31 जनवरी को यह देखने लायक बात होगी कि सरकार वायदा कारोबार को चालू करती है या नहीं वायदा कारोबार Soybean MSP final dete

यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !

यदि चालू होता है तो सोयाबीन का बाजार यहां से हमें थोड़ा संभलता हुआ देख सकता है और सरकार यदि अपना जो निर्धारित लक्ष्य है सोयाबीन की एमएसपी खरीदी का वह पूरा करती है तो सोयाबीन का बाजार को इससे भी काफी समर्थन को मिलेगा

इससे सोयाबीन की स्थिति में काफी सुधार आ सकता है 2025 में यह दोनों फैक्टर सोयाबीन में तेजी के प्रमुख दो कारक हैं यदि यह पूरे होते हैं तो सोयाबीन किसानों के साथ-साथ व्यापारियों का जो नुकसान काफी समय से हो रहा है उसकी थोड़ी भरपाई हो सकती है लेकिन अपना व्यापार अपने विवेक पर करें : Soybean MSP final dete

यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment