नाफेड ने की 6.59 लाख टन कृति प्लांट की खरीदी सोयाबीन क्या साल 2025 (Soyabean Price 2025) में सोयाबीन 5000 होगी या नही ! पढ़े पूरी रिपोर्ट..
Soyabean Price 2025 : जनवरी 2025 में सोयाबीन 5000 होगी या नहीं जाने इस रिपोर्ट में ! किसान साथियों वर्तमान में सोयाबीन का बाजार एक तरफ सकारात्मक रुख की ओर मुड़ा है जिससे सोयाबीन किसानों के चेहरे पर रौनक आई है लेकिन फिर भी यहां तेजी किसानों के लिए सिर्फ अभी नाम मात्र है क्योंकि अभी भी जो तेजी बनी है वहां सिर्फ प्लांट में ज्यादा देखी जा रही है
मंडी में नाम मात्र ₹50 की तेजी अभी आप लिए और प्लांट में भी सरकारी खरीदी से भाव काफी नीचे है इसलिए किसानों ने अभी भी सोयाबीन काफी मात्रा में स्टॉक करके अभी रखा है क्योंकि वर्तमान आवक में अभी कोई खास इजाफा भी नहीं देखा गया है
इसलिए किसान साथियों लिए जानते हैं आने वाले समय में जनवरी 2025 तक सोयाबीन का बाजार कहां तक जा सकता है यह जो अभी तेज यह वहां क्या अस्थाई तेजी है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या स्थिति बन रही है इसके अलावा घरेलू मांग सप्लाई क्या रुक सोयाबीन के भाव को 5000 तक ले जा पाएगी या नहीं सब कुछ जानते हैं विस्तार से…व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन की वर्तमान स्थिति
किसान साथियों सोयाबीन की वर्तमान स्थिति से आपको अवगत कराया जाए तो अभी हाल ही में सोयाबीन में खासकर सोया प्लांट में लगभग बाजार 200 से ढाई सौ रुपए तक बढ़ गए हैं वही मंडी में ₹100 से ₹150 तक बड़े हैं इसके बावजूद किसानों में अभी उत्साह का माहौल काम है क्योंकि वर्तमान आवक में कोई खास इजाफा नहीं हुआ आईए जानते हैं वर्तमान में भाव और आवक क्या चल रही है
Soyabean Price 2025 | महाराष्ट्र सोयाबीन मंडी भाव वर्तमान में
AKOLA ( अकोला ) : ₹ 3700/4250 +5ARRIVALS ( आवक ) : 4000 BORI ( बोरी ) NAGPUR ( नागपुर ) : ₹ 3200/4150 +0 ARRIVALS ( आवक ) : 1000 BORI ( बोरी )AMRAVATI ( अमरावती ) : ₹ 3300/4100 +0 ARRIVALS ( आवक ) : 6000 BORI ( बोरी ) UDGIR ( उदगीर ) : ₹ 4200/4230 +50 ARRIVALS ( आवक ) : 8000 BORI ( बोरी ) HINGANGHAT ( हिंगणघाट ) : ₹ 3600/4340 +40ARRIVALS ( आवक ) : 1700 BORI ( बोरी ) NANDED ( नांदेड़ ) : ₹ 3900/4225 +0 ARRIVALS ( आवक ) : 300 BORI ( बोरी )
(मध्य प्रदेश सोयाबीन बाजार की कीमतें) -: INDORE ( इंदौर ) : ₹ 4450 -25
यहां भी पड़े =: साल के अंत में सोयाबीन और सरसों में आज हुआ बड़ा बदलाव जाने तेजी टिकी या नहीं !
सोया तेल की स्थिति और मांग कितनी Soyabean Price 2025
किसान भाइयों सोयाबीन में तेजी का सबसे बड़ा फैक्टर होता है सोया तेल में क्या बाजार का रुक कितनी मांग और सप्लाई चल रही है और सोया तेल का बाजार विदेश नीति विदेश में हो रहे आयात निर्यात भारत कितना आयात कर रहा है यहां सब कुछ सोया तेल को घटते बढ़ते हैं
वर्तमान में अभी कांडला सोया तेल 1180 रुपए पर ट्रेड कर रहा है आगे विशेषज्ञ का मानना है कि इसमें बाजार जनवरी माह में 1250 के आसपास रह सकता है क्योंकि अभी अमेरिका में जैव नीतियों पर भी बाजार की चाल निर्भर करेगी और वहां जैव नीति में क्या बदलाव होगा यहां देखने वाली बात होगी लंबी अवधि को देखा जाए तो इसमें 4 से 5 रुपए की बढ़ोतरी हो सकेगी
वहीं कम समय में तीन से चार रुपए की मामूली बढ़त देखी जा सकेगी तब तक बाजार में स्थिरता ही रह पाएगी लेकिन किस साथियों सोया तेल की खपत भी महत्वपूर्ण भूमिका निभैगी आने वाला समय शादियों का रहेगा जिसमें अगर देखा जाए तो सोया तेल की कितनी मांग रहेगी क्या सप्लाई रहेगी इस पर आने वाले समय में देखने वाली बात होगी इसके बाद इस सोयाबीन उसके अनुरूप घटेगा और बढ़ेगा
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
विदेश की नीतियां क्या कह रही है
किसान साथियों भारतीय सोयाबीन को सबसे ज्यादा समर्थन विदेश में हमारी सोया मिल का निर्यात उसकी कितनी मांग है इससे सोयाबीन को सपोर्ट मिलता है तो जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में सोया मील मांग का कोई खास बड़ा प्रभाव नहीं देखा गया
अभी सोया मिल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिरता पूर्वक कारोबार कर रहा है जिससे भारतीय बाजारों में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हो रहे बदलाव का कोई खास प्रभाव भी नहीं पढ़ पा रहा है कंपनियां अपनी मर्जी से भाव बढ़ा रही है हालांकि बी 14 कार्यक्रम समय पर होने और आने वाले साल 2025{ Soyabean Price 2025} के शुरुआती महीने जनवरी और फरवरी में मांग अच्छी बने रहने से बाजार में सकारात्मक प्रभाव जरूर देखा जा रहा है
किसान साथियों खबर यहां भी आ रही है कि अर्जेंटीना में अभी सूखे की स्थिति की भविष्यवाणी हुई है जिसे भी भारतीय सोयाबीन को सपोर्ट मिल रहा है ब्राज़ील वहीं दूसरी ओर ब्राजील में बारिश की सामान्य स्थिति है जिससे हमारे भारतीय सोयाबीन के भाव में चार परसेंट की बढ़ोतरी भी हुई है यह सभी फैक्टर सोयाबीन के भाव को अभी वर्तमान में सपोर्ट भी कर रहे हैं
Soyabean Price 2025 सोयाबीन पर सरकारी खरीदी का प्रभाव कितना
किसान साथियों अभी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन का जमकर खरीदारी हो रही है जिसे भी भारतीय सोयाबीन बाजार में इसका सकारात्मक प्रभाव भी पड़ रहा है और अभी खबर आ रही है कि 23 दिसंबर तक ही सोयाबीन खरीदी का स्लॉट बुक हो सका है इसलिए प्रयास लगाए जा रहे हैं कि अब सरकारी खरीदी 31 दिसंबर के बाद नहीं की जाएगी
इसमें आगे खरीदने की अवधि नहीं बढ़ा जाएगी इसलिए इस स्थिति को अगर देखा जाए तो किसान साथियों सरकार ने जो सोयाबीन खरीदी का लक्ष्य मध्य प्रदेश के अंदर 13 लाख टन का रखा था उसे वहां काफी दूर-दूर तक पूरा नहीं कर पा रही है
क्योंकि वर्तमान में मध्य प्रदेश के अंदर सोयाबीन की खरीदी मात्र 7 लाख तान के आसपास ही हो पाई है लेकिन फिर भी सरकारी खरीदी अंतिम पड़ाव में ज्यादा मात्रा में हुई इसका बाजार में एक सकारात्मक प्रभाव जरूर देखा जा रहा है
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
सोयाबीन प्लांट से क्या रही खबरें Soyabean Price 2025
किसान साथियों वर्तमान में सोयाबीन प्लांट ने भारतीय बाजारों को एक सपोर्ट दिया है क्योंकि विदेश में ना कोई तेजी है जिसका कोई असर भारत की सोयाबीन पर देखा जाए यह हमारी सोया मिल का भी इतना कोई खास प्रभाव हमारे भारतीय सोयाबीन बाजार पर पड़ रहा है और ना ही सरकार ने कुछ ऐसा किया है जिससे प्लांट वाले तेजी में सोयाबीन को खरीदें लेकिन फिर भी किसान साथियों
अभी प्लांट में अचानक 50 से ₹100 और सप्ताह के आखिरी दिन तक ₹200 तक का तेजी का बाजार देखा गया जिससे भारतीय सोयाबीन बाजार को एक सपोर्ट मिला है और वर्तमान में कीर्ति प्लांट अपने लक्ष्य 4500 को भी पार कर पाया है जिससे अब कीर्ति प्लांट का अगला लक्ष्य 4700 से 4800 के बीच रहने वाला है लेकिन फिर भी कयास लगाया जा रहे हैं कि हो सकता है Soyabean Price 2025
इसमें अभी 100 से 150 रुपए का मंदापन आए इसके बाद बाजार सीमित दायरे में कुछ दिन रह सकता है लेकिन इसी पड़ाव पर अगली खबर यह भी आ रही है कि सरकारी नाफेड ने कीर्ति प्लांट का अब तक 6 लाख 59000 हजार टन की प्लांट खरीदा है और सरकार के इस कदम से नाफेड की इस खरीदी से संकेत मिल रहे हैं कि सोयाबीन का बाजार सरकार आदमी सकारात्मक भी रह सकता है और किसानों को आने वाले समय में उचित दाम मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
वर्तमान में सोयाबीन प्लांट इस प्रकार चल रहे हैं Soyabean Price 2025
र्कीर्ति प्लांट महाराष्ट्र (KIRTI) सोलापुर(SOLAPUR)-4560 लातूर(LATUR)-4560 कुशनूर(KUSHNOOR)-4560हिंगोली(HINGOLI)-4560 धुलिया (DHULIA) दीसान (DEESAN)-4525 ओमश्री (OMSHREE)- 4525 संजय (SANJAY)- 4500महाराष्ट्र (MAH.)-4470 नंदूरबार (NANDURBAR)-4480-20 गंगाखेड़(GANGAKHED)-4400-30 नांदेड(NANDED) श्रीनिवासकैटलफीड(SHRINIWAS CATTLEFEED)-4450+0 श्रीनिवासएग्रो(SHRINIWAS AGRO)-4450+0 कोहिनूर(KOHINOOR)-4460 राजस्थान सोया प्लांट (RAJ. SOYA PLANT) शिवएडिबल(SHIV EDIBLE)-4425 गोयलप्रोटीन्स(GOYAL PROTEINS)-4425 महेशएडिबल(MAHESH EDIBLE)-4800 MADHYA PRADESH SOYABEAN PLANT (मध्य प्रदेश सोयाबीन प्लांट) DEWAS ( देवास ) PRESTIGE ( प्रेस्टीज ) : ₹ 4400 +0 NEEMUCH ( नीमच ) DHANUKA ( धानुका ) : ₹ 4450 -25MS ( एमएस ) : ₹ 4450 +0PACHORE ( पचोरे ) MS ( एमएस ) : ₹ 4410 -40
विदेश की आयात निर्यात की क्या बना रही अभी स्थिति
अमेरिका की स्थिति –: अमेरिका बर्ष 2025–26 में 18 लाख टन सोयाबीन बिक्री का अनुमान लग रहा है |
सोयामील की बिक्री –: 4.5 लाख टन वही सोया तेल का अनुमान 5000 से 15000 टन के बीच रहा सकता है
ब्राजील की स्थित –: इस साल दिसंबर में ब्राजील का निर्यात अनुमान पिछले सप्ताह के निर्यात अनुमान 1.62 मिलियन टन के बराबर ही लगाया जा रहा है
Soyabean Price 2025 सोयाबीन का आगे का बाजार क्या रह सकता है
किसान भाइयों इन सभी आंकड़ों को देखते हुए आप सभी के मन में असामान्य से की आने वाले समय खासकर जनवरी 2025 में सोयाबीन का बाजार क्या रह सकता है तो किसान भाइयों आप सभी को बता देते हैं कि अंतरराष्ट्रीय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी मग सकारात्मक ना कम है ना ज्यादा है इसके अलावा ब्राजील और अर्जेंटीना में अभी मौसम की अनिश्चित है भी सोयाबीन के फैक्टर में काम करेगी तथा हमारे भारतीय सोया मिल की मांग में अपेक्षित जनवरी माह में कुछ बढ़त देखी जा सकती है
जिससे भारतीय सोयाबीन के बाजार में जनवरी महीने में इससे सपोर्ट जरूर मिलेगा इसके अलावा भारत के अंदर शादियों का सीजन और त्यौहार का सीजन भी सोया तेल की खपत को बढ़ावा देगा जिससे सोयाबीन के भाव में सपोर्ट मिलेगा क्योंकि सोया तेल की खपत होने के बावजूद भी तेजी की संभावना कम है
क्योंकि सरसों की नई फसल भी फरवरी मार्च में आने लगती है और इसके अलावा जनवरी के माह में सोया वायदा पर भी सरकार जनवरी के अंतिम सप्ताह में फैसला लगी यहां भी सोयाबीन के बाजारों में तेजी और मंडी का सबसे बड़ा फैक्टर है यदि जनवरी के महीने में सोयाबीन में बाजार मैं अगर बाजार स्थिर भी रहता है तो अंतिम सप्ताह में सोया वायदा खुलने पर बड़ी तेजी आपको देखने को मिल सकती है
लेकिन अगर सोया वायदा नहीं भी खुलता है तो अंतरराष्ट्रीय बाजार और घरेलू बाजार में सोया तेल की खपत और सोया DOC मैं बढ़त होने से सोयाबीन का बाजार जनवरी माह में वर्तमान स्थिति को देखते हुए तेजी का लग रहा है फिर भी किसान साथियों इन सभी का अभी भारतीय स्थानीय बाजार मंडी में सपोर्ट नहीं दिख पा रहा है
जिससे भारत में सोयाबीन का मिला-जुला रख और अंतरराष्ट्रीय बाजार कभी कोई खास प्रभाव अभी देखा नहीं जा रहा है इससे सोयाबीन में अगर आप किसान भाइयों सोयाबीन को इसे देखकर रोकने की सोच रहे हो या निर्देशक इसमें निवेश करना चाहते हैं तो वहां अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार का मेला झूला रोग और इसके प्रभाव कारक और सरकार की नीति तथा मांग और सप्लाई का विश्लेषण करने के बावजूद ही अंतिम निर्णय ले Soyabean Price 2025
Soyabean Price 2025 : क्या सोयाबीन 5000 हो सकती है |
किसान साथियों सभी का एक सवाल सोयाबीन को लेकर यहां भी रहता है क्या सोयाबीन जनवरी 2025 में 5000 हो पाएगी तो किसान साथियों इस बात का उत्तर यहां एक ही अभी जो बाजार तेज हुए वहां अगर 4800 को पार करते हैं तो 5000 की संभावना हम देख सकते हैं
जिसके लिए हमें अंतरराष्ट्रीय फंडामेंटल सरकार की नीतियां सरकार की समर्थन मूल्य पर खरीदी इन सभी का अभी इंतजार जनवरी के पहले सप्ताह तक करना पड़ेगा इसके बाद ही कीर्ति प्लांट का सपोर्ट 4800 होगा या नहीं यह भी देखने वाली बात होगी
तभी बाजार में 5000 होने की उम्मीद की जा सकती है अभी वर्तमान तेजी के अनुरूप सोयाबीन में भाव 5000 का बाजार देखना एक काल्पनिक स्वरूप ही माना जा सकता है इसलिए सोयाबीन में बाजार प्रभावित कारक के अनुरूप देखना अच्छा रहेगा इसलिए अंतिम निर्णय से पहले अपने स्वयं विवेक से जरूर फैसला करें | : Soyabean Price 2025
यहां भी पड़े =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com