Krishi Yantra Subsidy | कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी बढ़ गई अंतिम तारीख जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी (Krishi Yantra Subsidy) की अंतिम तारीख किसान भाइयों बढ़ गई है अब अंतिम तारीख से ना चुके इससे पहले जान को आवेदन की प्रक्रिया और अंतिम आवेदन तारीख कब खुलेगी लॉटरी यहां भी जाने पड़े पूरी डिटेल्स..

Krishi Yantra Subsidy | कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर लेने वाले किसानों के लिए खुशखबरी बढ़ गई अंतिम तारीख जाने कब तक कर सकेंगे आवेदन किसान भाइयों आपके लिए फिर एक खुशखबरी सरकार ने दिए सरकार के अंतर्गत चलने वाली कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy के तहत फिर से सरकार ने चाप क्वार्टर एवं रेजर सहित पांच अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए हाल ही में आवेदन आमंत्रित किए हैं व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

इसके साथ ही सरकार ने अभी इस आवेदन की अवधि तिथि भी बधाई है अब किसान भाई 6 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आपको जानकारी के लिए बता दे बता दे कि पहले सरकार ने इसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024 रखी थी लेकिन लक्ष्य पूर्ति न होने के चलते स्थिति को आगे बढ़ा दिया है

किसान भाइयों सरकार के लिए सिर्फ यहां अंतिम तिथि बढ़ाई गई है लेकिन किसानों के लिए जो कृषि अनुदान योजना के तहत आवेदन करने से चूक गए थे उनके लिए यहां अब सुनहरा मौका आया है जिसका फायदा आप जल्द से जल्द ले सकते हैं

अगर आप भी कृषि यंत्र अनुदान के तहत कृषि यंत्र पर भारी छूट सब्सिडी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको पूरी प्रक्रिया बताइए इसलिए पूरा आखिर तक जरूर विस्टा पूर्वक डीटेल्स में जाने

सरकार ने इस बार मिनी दाल मिल मिले मिल ग्राउंड नट डेकोरेटर शक्ति चालित रिजर्व और चारा काटने की जॉब कटर मशीन पर सब्सिडी देने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है इन पर सब्सिडी कितनी मिलेगी एवं आप आवेदन कैसे कर पाएंगे लिए बताते हैं सब कुछ…

Krishi Yantra Subsidy || 6 जनवरी 2025 है आखिरी तारीख 7 को जारी होगी लॉटरी

Krishi Yantra Subsidy किसान भाइयों इस बार मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत 10 दिसंबर से कृषि यंत्र ग्राउंडनटिकेटर शक्ति चालित एवं रिजर्व और इसके अलावा आठ 18 दिसंबर 2024 से कृषि यंत्र चॉफ कटर जो ट्रैक्टर विद्युत चलित होती है और मिनी दाल मिल (100 किलोग्राम प्रति घंटा से कम क्षमता वाली) एवं मिलेट मिल (100 किलोग्राम प्रति घंटा से कम क्षमता) पर आवेदन आमंत्रित किए थे

पहले इन सभी कृषि यंत्रों Krishi Yantra के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2024 को रखी थी और लॉटरी जारी होने का समय 27 दिसंबर 2024 की गई थी लेकिन अब इसे बड़ा करके 6 जनवरी 2025 और और लॉटरी जारी की तिथि 7 जनवरी 2025 जो की पोर्टल पर ही संपादित कर दी जाएगी

किसानी सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

पांचो कृषि यंत्र पर कितनी क्या मिलेगी सब्सिडी Krishi Yantra Subsidy

आपको जानकारी के लिए बता देते हैं की मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy के तहत जब कटर ट्रैक्टर विद्युत चलित कृषि यंत्र ग्राउंड नट डिक्र क्रिकेटर शक्ति चालित एवं रिजर्व कृषि यंत्र के लिए जारी जिला वार लक्ष्य में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग कृषि यंत्रों के लिए अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी

कृषि कल्याण विभाग की कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55% का अनुदान प्रदान किया जाएगा

कृषि यंत्रों के लिए इस तरह बनवाना पड़ेगा डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)

कृषि यंत्र ग्राउंड नट–डिकारटीकेटर,शक्तिचलित, चॉयफ कटर, रेजर, मिलेट मिल और मिनी दाल सहित अन्य सभी कृषि यंत्रों पर कितना क्या डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा लिए समझते हैं…

1. कृषि यंत्र चाप कटर ट्रैक्टर विद्युत चलित इसके लिए डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की राशि हेतु ₹5000 रुपए रखी गई है
2. कृषि यंत्र ग्राउंडनट डेकोरेटर शक्ति 40 हेतु राशि ₹5000 प्रति डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
3. कृषि यंत्र रिजर्व हेतु डिमांड ड्राफ्ट राशि (डीडी) ₹2000 रखी गई है
4. कृषि यंत्र मिलेत मिल (100 किलोग्राम प्रति घंटा से कम क्षमता) के लिए संशोधित डिमांड ड्राफ्ट डीडी ₹5000

5. कृषि यंत्र मिनी दाल मिल 100 किलोग्राम प्रति घंटा से कम क्षमता हेतु राशि ₹5000 संशोधित का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)

मध्य प्रदेश कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान Krishi Yantra Subsidy के तहत आवेदन के लिए धरोहर राशि डिमांड ड्राफ्ट बनवाना जरूरी है इसके बिना आप योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योंकि कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करते समय डिमांड ड्राफ्ट को अपलोड किया जाता है

यहां डिमांड ड्राफ्ट आवेदन के साथ कृषक के सोए बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट संबंधित जिले के सहायक कृषि यंत्र के नाम से बनवाकर जमा करना होता है

डिमांड ड्राफ्ट राशि धरोहर राशि के बिना आप का आवेदन मान्य नहीं किया जाता है जो भी कृषक इच्छुक है वह आवेदन करना चाहता है तो निर्धारित धरोहर राशि का भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं

यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !

कृषि अभियांत्रिकी विभाग की कृषि यंत्र अनुदान (Krishi Yantra Subsidy) के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जो कि इस प्रकार है

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • B1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि

कृषि यंत्र योजना के तहत सब्सिडी के लिए कहां कर सकते हैं आवेदन

मध्य प्रदेश में कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidyके तहत कृषि यंत्र अनुदान पर लेने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर दिया गया है

अतः जो भी किसान नट–डिकारटीकेटर,शक्तिचलित, चॉयफ कटर, रेजर, मिलेट मिल और मिनी दाल सहित अन्य सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी अनुदान प्राप्त करना चाहता है वह किसान ऑनलाइन ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं

और जो किसान पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत है वहां आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करने के बाद आवेदन कर पाएंगे और जो किसान पहले से पंजीकृत नहीं है नए आवेदन करना चाहते हैं वहां पूर्व में बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पंजीकरण करना अनिवार्य होगा

किसान भाइयों आपको बता दे कि अभी ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया पोर्टल पर चल रही है किस यहां आवेदन नजदीकी एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन करवा सकते हैं Krishi Yantra Subsidy

यहां भी पड़े =: सरकार की नई योजना ₹100 में पशु का होगा बीमा जाने कैसे पूरी जानकारी !

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

अगर किसान भाइयों कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत अगर आपको कोई सी समस्या आ रही है तो वहां नीचे दिए गए नंबर या मेल के माध्यम से कृषि अभियांत्रिकी विभाग से संपर्क कर सकते हैं

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी

ऑफिस कंपलेक्स बी ब्लॉक गौतम नगर चेतक ब्रिज के पास भोपाल ४६२०२३

दूरभाष क्रमांक : 0755–4935001

वैकल्पिक नंबर: 0755–4935002

ईमेल आईडी : dbtsupport@crispindia.com (कृषि यंत्रों के लिए) Krishi Yantra Subsidy

यहां भी पड़े =: दिसंबर के अंतिम पड़ाव में गेहूं में करें यहां काम मिलेगी अच्छी पैदावार !
यहां भी पड़े =: किसान  सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं

यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment