Clean Tractor Battery : ट्रैक्टर की बैटरी को साफ रखने का रामबाण इलाज जिससे सालों साल चलेगी आपकी ट्रैक्टर की बैटरी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

ट्रैक्टर रखने वाले किसानों की सबसे बड़ी समस्या है ट्रैक्टर की बैटरी (Clean Tractor Battery) समय से पहले ही खराब हो जाती है इस पोस्ट के माध्यम से आज आप जानेंगे की ट्रैक्टर की बैटरी को कैसे साफ लंबे समय तक चले पड़े पूरी जानकारी..

Clean Tractor Battery : ट्रैक्टर की बैटरी को साफ रखने का रामबाण इलाज जिससे सालों साल चलेगी आपकी ट्रैक्टर की बैटरी !किसानों के जीवन में खेती करने के लिए सबसे सरल सुगम साधन है तो वहां है ट्रैक्टर चाहे वहां छोटा किसान हो सीमांत हो या बड़ा किसान हो सभी के ट्रैक्टर उनके जीवन शैली के लिए महत्वपूर्ण संसाधन बन गए जिससे वह कम समय में अच्छे तरीके से और मौसम से बचने के लिए समय से पहले ही ट्रैक्टर की सहायता से खेतों की जुताई बुवाई व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

कई तरह के कार्य वहां समय पर कर पता है लेकिन इसमें भी कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है जैसे सबसे बड़ी समस्या ट्रैक्टर की बैटरी समय से पहले ही खराब हो जाती है तो आज इस पोस्ट में हम ट्रैक्टर की बैटरी को कैसे आप साफ सुथरा रख सके और जिससे वहां लंबे समय तक आपको सर्विस दे सके इसके बारे में जानेंगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा विस्तार पूर्वक जरूर पढ़ें….

यदि जल्दी खराब हो जाती है ट्रैक्टर की बैटरी तो अब नहीं होगी

किसान साथियों यदि आपके ट्रैक्टर की बैटरी (Clean Tractor Battery) भी काफी जल्दी खराब हो जाती है और आप भी बार-बार ट्रैक्टर की बैटरी बदल कर परेशान हो गए हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर ट्रैक्टर की बैटरी Clean Tractor Battery से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और क्यों हो जाती है बैटरी जल्दी खराब

Clean Tractor Battery || क्यों हो जाती है ट्रैक्टर की बैटरी जल्द ही खराब और क्या करें इससे बचने के लिए ?

किसान साथियों ट्रैक्टर किसनो की एक महत्वपूर्ण मशीनरी में से है इससे किसान अपने खेती संबंधित कई कार्य ट्रैक्टर से ही करते है और किसान ट्रैक्टरों का काफी देखभाल एवं रखरखाव करने के बावजूद भी

यदि आपके ट्रैक्टर की बैटरी भी बार-बार खराब हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं सही वोल्टेज ना निकालना ज्यादा एसेसरीज और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करना बार-बार ट्रैक्टर की बैटरी को बाहर निकाल कर घरेलू इस्तेमाल में इस्तेमाल करना और भी कुछ अन्य तो बैटरी को लंबी सर्विस तक चलने के लिए नीचे दिए गए बातों का रखें ध्यान

कैसे जाने ट्रैक्टर की बैटरी खराब है या नहीं ? Clean Tractor Battery
  • यदि आपके ट्रैक्टर की बैटरी बहुत ज्यादा गर्म होने लगी है तो समझ लीजिए कि आपकी ट्रैक्टर की बैटरी खराब हो चुकी है
  • ट्रैक्टर की बैटरी में से पानी आना भी एक बैटरी का खराब होने का ही संकेत है
  • यदि ट्रैक्टर की बैटरी फूलने लगी है तो वहां अब उपयोग करने लायक नहीं है
  • यदि ट्रैक्टर की बैटरी काफी जल्दी डिस्चार्ज हो रही है तो समझ लीजिए कि अब ट्रैक्टर की बैटरी का बदलने का टाइम आ चुका है

यहां भी पड़े =:PM Awas Scheme 2.0 : पीएम आवास योजना का नया चरण शुरू चूक न जाए इस बार !

ट्रैक्टर की बैटरी को खराब होने से कैसे बचाएं

यदि आपकी बैटरी भी काफी जल्दी खराब हो जाती है और आप उसे एक लंबे समय के लिए चलाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी चीजों का आप ध्यान अवश्य रखें..Clean Tractor Battery

1. भारी म्यूजिक सिस्टम और एक्सेसरीज का इस्तेमाल न करें

यदि आपकी ट्रैक्टर की बैटरी काफी ज्यादा जल्दी खराब हो जाती है तो कृपया अपने ट्रैक्टर पर भारी म्यूजिक सिस्टम और एक्सेसरीज का इस्तेमाल अपना करें क्योंकि ट्रैक्टर की बैटरी कंपनी ट्रैक्टर के हिसाब से लगा कर देती है

यदि आप उसमें भारी मुझे सिस्टम और एक्सेसरीज का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी पर प्रेशर ज्यादा होता है और वहां ओवरहीट होकर धीरे-धीरे खराब होने लग जाती है अपनी आवश्यकता के अनुसार एसेसरीज का इस्तेमाल कीजिए किस साथियों तो आपकी बैटरी एक लंबी सर्विस आपको दे पाएगी

2. बैटरी के पानी का रखें खास ख्याल Clean Tractor Battery

ट्रैक्टर की बैटरी का पानी नियमित रूप से चेक करें और उसे तीन या चार महीना में चेंज करते रहें बैटरी का पानी चेंज करने से आपको बैट्री हेल्थ का भी पता चलेगा यदि आपकी बैटरी बार-बार पानी को रोक रही है तो एक बार उसे सर्विस सेंटर पर चार्ज अवश्य कर वाले और बैटरी में पानी डालने के बाद उसे एक या दो घंटे के लिए छोड़ दे उसके बाद में ही प्रयोग करें

यहां भी पड़े =: सरकार की नई योजना ₹100 में पशु का होगा बीमा जाने कैसे पूरी जानकारी !

3. ओवर चार्जिंग और डिस्चार्ज होने से बच्चे ?

कभी-कभी किसान ट्रैक्टर की बैटरी का उपयोग पंख बल्ब और भी कुछ अन्य उपकरण चलाने के लिए इस्तेमाल करते हैं जिससे बैटरी कुछ अत्यधिक डिस्चार्ज हो जाती है

जो बैटरी के लिए अच्छा नहीं है उसके बाद यदि उसे चार्ज किया जाता है बिजली से तो वहां भी बैटरी के लिए सही नहीं है क्योंकि वहां ओवर चार्ज होने का खतरा रहता है तो कृपया ट्रैक्टर की बैटरी का उपयोग सिर्फ ट्रैक्टर में ही करें बार-बार ट्रैक्टर की बैटरी को ना निकले !

4. टर्मिनल की सफाई पर रखें विशेष ध्यान ! Clean Tractor Battery

काफी अधिक इस्तेमाल के बाद ट्रैक्टर की बैटरी के ऊपर कार्बन जमा हो जाता है जो ट्रैक्टर की बैटरी के लिए काफी नुकसानदायक रहता है इसकी हमें समय समय पर सफाई करते रहना चाहिए

अब ट्रैक्टर की बैटरी को खोलकर उसके टर्मिनल को या तो रेगमाल से साफा कर ले या फिर बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पुराने टूथब्रश से सफा करें ‌ टर्मिनल की सफाई के समय केवल पर विशेष ध्यान रखेंClean Tractor Battery

नोट :- किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है यह इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है किसी भी प्रकार का कुछ कार्य करने से पहले अपने मैकेनिक से अवश्य मिले !

यहां भी पड़े =:  44600 करोड़ को आज मोदी जी ने दी मंजूरी जाने डीटेल्स !

यहां भी पड़े =: दिसंबर के अंतिम पड़ाव में गेहूं में करें यहां काम मिलेगी अच्छी पैदावार !

यहां भी पड़े =: किसान दिवस 2024 के अवसर पर जाने किसानों के लिए पांच बेहतरीन सरकार की स्कीम 

सरकारी योजना और किस सलाह के लिए  व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment