{नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2024

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

दोस्तों अगर घर बैठे अपने मोबाइल से फ्री में  लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2024 या आवेदन किए हुए प्रवृत्ति को डाउनलोड करना चाहते हो या अपनी लाडली लक्ष्मी बालिका का स्टेटस चेक करना किस्त की जानकारी अपडेट करना छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन ईकेवाईसी इस तरह सभी तरह की जानकारी और उन्हें कैसे स्टेप बाय स्टेप करना पूरी इस पोस्ट के माध्यम से आप कर सकते हैं तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़ और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते जाएं इस तरह सभी तरह की सरकारी योजनाओं के बारे में और उन में कैसे रजिस्ट्रेशन आवेदन करें जानकारी के लिए इस https://mandikabhav.net/ वेबसाइट पर विजिट करें

Table of Contents

{नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2024

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने शिक्षित करने तथा उनके प्रति समाज में सकारात्मक सोच को जागरूक करने के लिए तथा बाल विवाह,लिंगानुपात जैसी गंभीर समस्याओं को खत्म करने और शिक्षा के प्रति उन्हें सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं लाई जा रही है इसी संदर्भ में 1 अप्रैल 2007 को लाड़ली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ किया गया इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे कि योग्यता क्या है कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर सकती है आवेदन फार्म कहां से मिलेगा कहां से डाउनलोड करें ऑनलाइन के लिए कौन सी वेबसाइट है कौन सी वेबसाइट पर किस तरह से फॉर्म भरना है, सरकार की ऑफिशियल लिंक, इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ प्राप्त होगा एसी संपूर्ण जानकारी आपको शुरू से लेकर अंत तक की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी इसलिए इस आर्टिकल यानी इस पोस्ट को पूरा आखिरी तक ध्यानपूर्वक पढ़ें और जो जो हमने बताया उन सभी स्टेप को फॉलो जरूर करें   दोस्तों सरकार द्वारा यह योजना उन गरीब महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू हो गए शुरू की गई जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ है इस योजना के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शादी में अनुदान के रूप में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है जिससे लिंगानुपात जैसी गंभीर समस्या दूर हो सके और वहां समाज में समान भाव से सम्मान के साथ जी सके और आगे बढ़ सके  इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को समय-समय पर किस्त के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है

 ladli laxmi yojna scholarship form pdf {स्कॉलरशिप फॉर्म का पीडीएफ यहां से डाउनलोड करें}

PDF डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें 

किस्त कब कितनी प्रदान की जाती है उसकी जानकारी इस प्रकार है ladli laxmi yojana 2.0 installment

पहली किस्त – लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से सरकार द्वारा बालिका के खाते में पहली किस्त जब बालिका कक्षा छठवीं में प्रवेश लेती है तो उसे पहली किस्त के रूप में ₹2000 प्रदान की जाती है

दूसरी किस्त – लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से दूसरी किस्त बालिका को जब वहां कक्षा नवी में प्रवेश लेती है तो उसे 4000 के रूप में दूसरी किस्त प्रदान की जाती है

तीसरी किस्त –  लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिका को तीसरी किस्त ₹6000 की जब वहां 11 वीं में प्रवेश लेती है तब प्रदान की जाती है

चौथी किस्त – लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिका को चौथी किस्त जमा 12 वीं में प्रवेश लेती है तो उसे फिर से 6000 की किस्त उसे प्रदान की जाती है

पांचवी किस्त – बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से पांचवी किस्त जब वहां 12वीं के बाद  स्नातक या व्यवसायिक कोर्स {कोर्स की अवधि न्यूनतम 2 वर्ष }  के पहले और अंतिम वर्ष में 25000 की समान दो किस्त प्रदान की जाती है

अंतिम किस्त –  अंतिम किस्त के रूप में लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिका की 21 साल की उम्र पूर्ण होने पर तथा शासन द्वारा निर्धारित शादी की आयु पूर्ण होने पर 100000 {एक लाख} की राशि सरकार द्वारा बालिका को अंतिम किस्त के रूप में प्रदान की जाती है इसके अलावा लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से अगर कोई बालिका उच्च शिक्षा में प्रवेश लेना चाहती है तो उसका शिक्षण शुल्क सरकार द्वारा वहन किया जाने का भी प्रावधान है

 

कौन-कौन लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए पात्र है ladli laxmi yojana eligibility

  • लाडली बालिका 2.0 का जन्म 1 जनवरी 2006 अथवा इसके पश्चात उसका जन्म हुआ हो
  • लाडली बालिका के माता-पिता स्थाई रूप से मध्यप्रदेश के निवासी हो
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाडली बालिका के माता-पिता का आयकर दाता  ना हो
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना में बालिका के माता-पिता द्वारा द्वितीय संतान के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया
  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में  प्रथम प्रसव  में जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाएगा लेकिन द्वितीय  प्रसव के पश्चात जन्मी बालिकाओं के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभ के लिए परिवार नियोजन अपनाना होगा इसके बाद ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे
  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए वह बालिका का भी पात्र है जिन परिवार में अधिकतम 2 संताने है और उनके माता-पिता दुर्भाग्यपूर्ण उनकी मृत्यु हो गई है तो स्थिति में बालिका का जन्म से लेकर 5 साल तक इसमें अपना आवेदन कर सकती है इसके बाद के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए  यहां भी जरूरी है कि माता-पिता की अगर दूसरी शादी होती है तो उनसे जन्मे बालिकाओं को इस योजना के लिए वहां पात्र नहीं होंगे अगर इससे पूर्व उनके पहले से 02 संतान हो तो
  • लाडली लक्ष्मी योजना में ऐसे परिवारों को भी लाभ प्राप्त होगा जो अगर प्रथम प्रसव के समय एक साथ 3 बच्चे का जन्म होता है तो भी इस योजना का लाभ उन्हें प्राप्त होग
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना मै अगर कोई महिला जेल में बंद है और वहां एक बालिका को जन्म देती है तो ऐसी बालिका भी इस योजना के माध्यम से लाभान्वित की जाएगी
  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 में बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी उनकी वाले का संतान को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा
  • नाग लक्ष्मी योजना 2.0 में एक महत्वपूर्ण शर्त यह भी है कि अगर किसी परिवार द्वारा स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परिवार नियोजन नहीं अपनाया जाता है तो ऐसे प्रकरण में 1 वर्ष की जगह 2 वर्ष का प्रावधान कलेक्टर द्वारा इसकी जांच के माध्यम से इसमें छूट दी जाएगी
  • लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के अंतर्गत अगर कोई आवेदन विलंब से आए हो तो ऐसी स्थिति में कलेक्टर द्वारा स्वीकृत या आस्वीकृत का निर्णय लिया जाएगा

 

Ladli laxmi yojna 2024 in mp { brief details}

  • योजना का नाम मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2023
    योजना का पहल करता मध्य प्रदेश सरकार
    योजना के लिए उपयुक्त जन्म तिथि 2006 के बाद जन्मी बालिका
    योजना में आवेदन की स्थिति ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किए जा सकते हैं
    योजना के लिए पात्रता 2006 के बाद जन्मी मध्य प्रदेश की सभी बालिकाएं
    कुल प्रदान की जाने वाली राशि 1,43,000 { एक लाख अठारह हजार}
    सरकार की ऑफिशियल वेबसाइ https://ladlilaxmi.mp.gov.in/
    योजना से संबंधित सभी लिंक https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx

mp ladli laxmi yojna online regestration के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1.  माता-पिता का पहचान पत्र {वोटर आईडी या आधार कार्ड}
  2. बालिका का आधार कार्ड
  3. राशन कार्ड
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  6. जन्म प्रमाण पत्र
  7. गोद सर्टिफिकेट {अगर गोद लिया गया हो तो}
  8. पैन कार्ड {अगर उपलब्ध हो तो}
  9. बालिका का टीकाकरण पाठ
  10. बालिका का  पासपोर्ट साइज फोटो
  11. बैंक पासबुक

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2023 के फायदे और  दूरगामी परिणाम और लाभ

  • इस योजना के माध्यम से हमारी लाडली लक्ष्मी सशक्त बनेगी
  • इस योजना के माध्यम से लाली लक्ष्मी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी
  • इस योजना के माध्यम से हर गरीब परिवार के अभिभावकों जिनकी दूसरी संतान के रूप में दो बालिका है वहां भी इस योजना के माध्यम से लाभ ले सकते लेकिन एक परिवार की सिर्फ तो पानी का ही इस योजना के लिए योग्यता रखती है
  • इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार के अभिभावकों के ऊपर उनकी शिक्षा तथा शादी के लिए आर्थिक राशि के रूप में दी जाने वाली सहायता राशि से उनका कुछ मदद की जाएगी जिससे समाज में लड़कियां निरंतर आगे बढ़ेगी और जागरूक सशक्त बनेगी जिससे लिंगानुपात खत्म होगा और लड़कियों को बोझ नहीं माना जाएगा और उन्हें समान अधिकार प्रदान किया जाएगा
  • इस योजना के माध्यम से लाडली बहने अपना भविष्य खुद ब खुद बनाएगी और उज्जवल भविष्य के रूप में आगे बढ़ेगी जिससे वहां आत्मनिर्भर भी बन सकती है

 

लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का आवेदन किस प्रकार करें ladli laxmi yojana registration 2024

    • सबसे पहले आप लाड़ली लक्ष्मी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर जाए जिसका लिंक हमने यहां पर आपकी सुविधा के लिए सीधे दिया है इस https://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx  पर क्लिक करें
{नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
{नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
  • इसके बाद आपको होम पेज पर आवेदन करें दिखाई देगा इस पर क्लिक करें या डायरेक्ट इस लिंक https://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx पर क्लिक करके भी जा सकते हैं
  • {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
    {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
  • इसके बाद नीचे कुछ स्वघोषणा पत्र वाला इंटरफ़ेस दिखाई देगा उन सभी पर क्लिक करके नीचे दिए गए आगे बढ़े बटन पर क्लिक करें अगर आप इसे मोबाइल पर खोल रहे हैं तो मोबाइल पर यहां ऑप्शन थोड़े नीचे आने पर मिलेगा
  • {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
    {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
  • इसके बाद आपको लाडली की आवश्यक जानकारी जैसे लाडली की समग्र आईडी डालने की परिवार आईडी और वहां प्रथम जन्मी है आदित्य जन्मी उसका चयन करने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक करें फिर
  • {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
    {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
  • इसके बाद आपको परिवार का विवरण डालना होगा तथा इसके बाद कुछ और भी दस्तावेज की जानकारी आपको वहां पर सबमिट करनी होगी इसके बाद आपका सफलतापूर्वक लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन हो जाएगा
  • सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपको एक सत्यापन की प्रवृत्ति मिलेगी उसे जरूर डाउनलोड करें या प्रिंट करवा ले और उसे अपने पास संभाल कर जरूर रखें उसमें आपका लाडली का पंजीयन क्रमांक आएगा उसके माध्यम से आप आगे की स्थिति हमेशा जांच करते रहेंगे

उपरोक्त ऊपर दिए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद आप अपनी बालिका का लाडली लक्ष्मी योजना में आवेदन कर सकते हैं

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र की स्थिति ladli laxmi yojana status

यदि आप अपनी लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र की स्थिति देखना चाहते हैं तो निम्न नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें

  • सबसे पहले आप लाडली लक्ष्मी योजना ऑफिशल वेबसाइट आपकी सुविधा के लिए  यहां दी है जो कि इस प्रकार है https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • {नया आवेदन} लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 ladli laxmi yojna 2023
  • इसके बाद यदि आपने पहले से इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रे कर रखा है तो लॉगिन पर क्लिक करें या आप पहली बार इस पर अपनी लाडली बालिका की स्थिति चेक करें तो यूजर प्रोफाइल इस पर क्लिक करें
  • इसके बाद आवेदन क्रमांक दर्ज करें जो कि आपका काम पूरा होने के बाद आपको दिया जाता है इसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा वहां डाल कर आगे बढ़े पर क्लिक करें अगर आपके पास ओटीपी नहीं आता तो मोबाइल नंबर अपडेट करें इस पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद इसकी स्थिति चेक कर सकेंगे

उपरोक्त ऊपर दिए गए स्टेप फॉलो करने के बाद आपके सामने आप की लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र की स्थिति आपके सामने दिखाई देगी अब आप इस प्रमाण पत्र को सीधेडाउनलोड कर सकते हैं

लाड़ली लक्ष्मी योजना नाम लिस्ट 2024 की लिस्ट इस प्रकार चेक करें
  • सबसे पहले आप आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट जो कि हमने आपकी सुविधा के लिए यहां दी है इस पर आप क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप सीधे होम पेज पर आ जाएंगे
  • इसके बाद आपके सामने बालिका का विवरण वाला ऑप्शन आएगा इस पर आप की सुविधा के लिए यहां लिंक भी हम उपलब्ध करा रहे हैं इस पर क्लिक करके डायरेक्ट आप इस पेज पर जा सकते हैं https://www.ladlilaxmi.mp.gov.in/SearchGirls.aspx
  • इसके बाद आपके सामने छोटा सा फॉर्म खुलेगा जिससे जिसमें आप अपने जिले का नाम बालिका की जन्म तिथि इस तरह सब भरने के बाद आपके सामने लाड़ली लक्ष्मी योजना की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें  अभी का प्रमाण पत्र निम्न प्रकार से खोज सकते हैं
  • लाडली का नाम से
  • पिता का नाम से
  • लाडली के जन्म तारीख से
  • लाडली के पंजीयन क्रमांक के माध्यम से

उपरोक्त ऊपर दिए गए स्टेप के माध्यम से आप लाडली लक्ष्मी योजना की लिस्ट और उसमें अपनी बालिका का नाम देख सकते हैं जिससे आपको पूरी पुष्टि हो जाएगी कि आप की लाडली का लाडली लक्ष्मी योजना में चयन हो गया

यहां पोस्ट भी पढ़े{mp}लाडली बहना योजना 2023 {mp}: 1000 खाते में आए या नहीं ऐसे चेक करें

लाडली लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना के लिए रजिस्ट्रेशन इस प्रकार करें ladli laxmi yojana scholarship form pdf

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट जो कि हम आपकी सुविधा के लिए हम यहां डायरेक्ट लेकर आए  https://www.ladlilaxmi.mp.gov.in/ इस पर क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर जाएं
  • इसके बाद छात्रवृत्ति रजिस्ट्रेशन जो कि आपकी सुविधा के लिए यह  लिंक भी हम आपको दे रहे हैं
  •  https://www.ladlilaxmi.mp.gov.in/PublicLadliEduction.aspx इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इस योजना के तहत जारी स्कॉलरशिप फॉर्म खुलेगा
  • इसके बाद आप इस फॉर्म को सही जो कि दस्तावेज के अनुसार भरे और सबमिट पर क्लिक करें
  • इसके बाद आप अपनी रसीद को डाउनलोड करें या प्रिंट करें

उपरोक्त ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर आप लाडली लक्ष्मी योजना के छात्रवृत्ति वाला फॉर्म भर सकते हैं और उसका लाभ ले सकते हैं लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से इस प्रकार करें लाड़ली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया ऊपर चरणों को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन ना करके ऑफलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें

लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF MP ऑफलाइन करना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए चरणों को पूरा करें
  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र पर जाए
  • वहां से लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म प्राप्त करें
  • इसके बाद शाम में सही-सही और दस्तावेज के अनुसार पूरी जानकारी
  • इसके बाद उसी आंगनवाड़ी केंद्र पर फार्म को जमा करें
  • और वहां से लाड़ली लक्ष्मी योजना की रसीद प्राप्त करें

उपरोक्त ऊपर दिए गए चरणों के माध्यम से आप लाली लक्ष्मी योजना का ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के मुख्य उद्देश्य {main purpose of ladli laxmi scheme 2023}
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का का सबसे बड़ा उद्देश्य मध्य प्रदेश में लिंगानुपात सूचकांक को कम करना है
  • लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं के जन्म लेने पर लोगों में सकारात्मक सोच विकसित होगी
  • लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से लिंगानुपात में कमी आ जाने से जनसंख्या वृद्धि दर में कमी आएगी
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के द्वारा परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना दो बालिकाओं के पश्चात बालक की आस को हतोत्साहित करना इसका प्रमुख उद्देश्य है
  • लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या भी रुकेगी
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना के माध्यम से लाडली बालिकाएं अपने उज्जवल भविष्य के लिए की नीव रख सकेंगी
  • लाड़ल लक्ष्मी योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा सीमित होने की बजाय एक उच्च शिक्षा तक वहां पहुंच सके और अपना भविष्य उज्जवल और आत्मनिर्भर बना सके
  • लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक और सक्षम वातावरण विकसित किया जा रहा ह
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि लाडली बालिकाएं हर मोर्चे पर विकसित हो सके जिससे बालक और बालिकाओं में किसी भी मोर्चे या क्षेत्र मैं उनके बीच मतभेद ना किया जा सके

 

ladli laxmi yojana ekyc mp { लाडली लक्ष्मी योजना के लिए ईकेवाईसी भी जरूरी है वह इस प्रकार करें}

लाडली लक्ष्मी योजना2.0 में ई केवाईसी{ekyc} होना जरूरी है जी हां दोस्तों लाड़ली लक्ष्मी योजना में आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाने के बाद ईकेवाईसी कराना बहुत जरूरी वह कैसे कराएंगे इसके लिए हम आपको निम्न चरण बता रहे हैं आप पूरा करें तो आप ईकेवाईसी घर बैठे अपने मोबाइल से से पूरा कर सकेंगे

  • सबसे पहले आप लाल लक्ष्मी योजना की ऑफिशियल वेबसाइट जिसका लिंग काम ने आपकी सुविधा के लिए यही दे रहे इस https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx  पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं
  • इसके बाद आप होम पेज पर जाएंगे
  • इसके बाद आपके सामने ईकेवाईसी करें का ऑप्शन आएगा जिसका लिंक भी आपकी सुविधा के लिए हमने यहां दिया है https://samagra.gov.in/Citizen/RFC/AdhaarRequest.aspx आप इस पर क्लिक करके सीधे जा सकते हैं
  • इसके बाद आप अपना समग्र आईडी जिससे आप अपना आधार लिंक करना चाहते हैं उस समग्र आईडी को भरकर अपने आधार को समग्र आईडी से लिंक होने के बाद आप पर एक ओटीपी जाएगा जिससे यहां ईकेवाईसी सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा

                FAQ FOR मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2024

लाड़ली लक्ष्मी योजना में कब तक आवेदन कर सकते हैं?

यदि आप लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, तो आपको बेटी के जन्म से एक वर्ष के अंदर इस योजना के लिए आवेदन करना होता है। इस योजना के लिए गोद ली हुई बेटी के लिए भी आवेदन कर सकते है। लेकिन आपके पास बेटी के गोद लेने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। योजना की आखिरी किस्त 21 वर्ष पुरे होने पर ही दी जाती है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

लाडली लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं इसके बाद आवेदन करें पर क्लिक करें इसके बाद सभी संबंधित जितनी भी जानकारी पूछी जाए वहां सही-सही प्रवेश करने के बाद सुरक्षित रखें पर क्लिक करते जाएं अधिक जानकारी के लिए आप हमारी इस पोस्ट को पूरा अच्छे से एक और पढ़ें और उन सभी चरणों को फॉलो करो

मध्यप्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना क्या है?

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत बालिकाओं को 148000 के आश्वासन का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है जिसके अंतर्गत लगभग 6 किस्तों में राशि का भुगतान किया जाता है जिसमें कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर 4000 कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000 तथा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं प्रवेश लेने पर उसके बाद प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष 25000 की दो समान किस्त जारी की जाती है और 21 वर्ष पूरा होने पर या शादी होने पर एक लाख की अंतिम किस्त प्रदान की जाती है

लाडली लक्ष्मी योजना के लिए कौन पात्र है?

लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार पात्र हैं जिनकी दो या दो से कम संतान हो तथा दूसरी संतान के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो प्रथम प्रसव के बाद जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाए

लाडली लक्ष्मी योजना में कौन कौन से कागज लगते हैं?

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
माता-पिता का पहचान पत्र {वोटर आईडी या आधार कार्ड}
बालिका का आधार कार्ड
राशन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
गोद सर्टिफिकेट {अगर गोद लिया गया हो तो}
पैन कार्ड {अगर उपलब्ध हो तो}
बालिका का टीकाकरण पाठ
बालिका का  पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक

लाडली योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

लाडली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत बालिकाओं को 148000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है जो कि लगभग 6 किस्तों में राशि का भुगतान किया जाता है जिसमें कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर 4000 कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 4000 तथा कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं प्रवेश लेने पर उसके बाद प्रथम वर्ष और अंतिम वर्ष 25000 की दो समान किस्त जारी की जाती है और 21 वर्ष पूरा होने पर या शादी होने पर एक लाख की अंतिम किस्त प्रदान की जाती है

लाड़ली लक्ष्मी योजना कब से चालू हुई?

लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 शुरू की गई

लाडली लक्ष्मी योजना कितने बच्चों पर है?

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ एक परिवार मैं सिर्फ दो बालिकाओं को इसका लाभ प्रदान किया जाता है इसके अंतर्गत दो बालिकाओं के प्रसव के बाद परिवार नियोजन अपनाया गया तभी इसका लाभ दिया जाएगा इसके अलावा अगर किसी माता-पिता द्वारा उनकी बालिका ना होने पर अगर कोई बालिका गोद ली गई हो और उसका प्रमाण पत्र उनके पास है तो भी वहां इसके लिए पात्र है

मैं अपनी लाडली लक्ष्मी का पैसा कैसे निकाल सकता हूं?

लाडली लक्ष्मी योजना की राशि आपको क्षेत्रों में प्रदान की जाती है इन्हें प्राप्त करने के लिए आप जैसे-जैसे बालिका हर स्तर के लिए पात्र होते जाए उस प्रमाण पत्र को समय-समय पर महिला बाल विकास में या आंगनवाड़ी केंद्र पर जमा करें या ऑनलाइन के माध्यम से अपडेट करते रहे इसके बाद आपके खाते में किस्त पात्र के अनुसार आती जाएगी कब कितनी किस्त आएगी उसकी संपूर्ण जानकारी हमने ऊपर इस पोस्ट में दिए इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें