Kabuli Container news: इस पोस्ट के जरिए किसान दोस्तों व्यापारी भाइयों आप इंदौर काबुली चना कंटेनर रेट एवं काबुली कंटेनर की तेजी मंदी रिपोर्ट जान सकते हैं
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
इंदौर में काबली चना कंटेनर की कीमतें निम्नलिखित हैं:
काबली चना कंटेनर की कीमतें
*इंदौर(INDORE)*
काबली चना कंटेनर (KABULI
CHANA CONTENER)
40/42 15000+0
42/44 14700+0
44/46 14400+0
58/60 11600+0
60/62 11500+0
62/64 11400+0
यह कीमतें इंदौर में काबली चना कंटेनर की वर्तमान कीमतें हैं।
- काबली कंटेनर सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर नया (40/42) 14700 रुपये पर खुला था।
- शनिवार शाम काबली कंटेनर 15000 रुपये पर बंद हुआ।
- बीते सप्ताह के दौरान काबली कंटेनर में मांग बनी रहने से +300 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ,
- हाल ही में काबुली चने की कीमतें 50 दिनों के मूविंग एवरेज से नीचे आ गईं, जिससे बाजार में गिरावट का संकेत मिला।
- हालांकि, पिछले सप्ताह कीमतों में हल्की रिकवरी हुई और 200 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि दर्ज की गई।
बड़े खरीदार क्यों सक्रिय हुए क्या कारण अभी बन रहा है
- इंदौर मंडी को छोड़कर पूरे भारत में कहीं भी बड़ी आवक नहीं हो रही है।
- व्यापारियों के पास स्टॉक ना के बराबर है और देशभर के काउंटर लगभग खाली हैं।
- कुम्भ मेले के कारण काबुली चने की मांग बढ़ रही है।
- रमज़ान के महीने की मांग भी इसी बचे हुए माल से पूरी होगी।
- मध्य प्रदेश, जो काबुली चने का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है, वहां बिजाई 40% तक कम बताई जा रही है।
- पूरे भारत की काबुली चने की फसल पिछले वर्षों की तुलना में 25-30% तक कम रहने की संभावना है।
- नए वर्ष के लिएकैरी फॉरवर्ड स्टॉक शून्य होने की उम्मीद है।
भविष्य में क्या स्थिति बन सकती है
- कमजोर उपलब्धता और सुस्त बोआई और मांग को देखते हुए बड़े कारोबारी काबुली के स्टॉक में लगे हुए हैं जिससे भाव में मजबूती के आसार अधिक नजर आ रहे हैं। हालांकि 42-44 काउंट का काबुली चना 15000 के ऊपर बंद हो
- तभी बड़ी मात्रा में खरीदी करना बेहतर
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com