Pm Solar Pump Sunsidy Scheme : 60% सब्सिडी में सोलर पंप ऐसे लगवाएं ! खेतों में सिंचाई के लिए अधिकांश किसान बिजली से चलने वाले वाटर पंप सेट का उसे करते हैं और कुछ किसान डीजल पंप सेट का भी इस्तेमाल करते हैं जिससे किसानों की लागत अधिक पड़ जाती है और उन्हें मुनाफा नहीं मिल पाता आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कि आप सब्सिडी पर सोलर पंप सेट कैसे प्राप्त कर सकते हैं
किसानों का खर्च होगा कम जाने रिपोर्ट
सिंचाई के लिए किसानों को काफी दिक्कत आती है जैसे कि जिन किसानों के पास बिजली से चलने वाले पंप सेट हैं उन्हें बिजली का बिल देना होता है जिससे किसानों की लागत बढ़ जाती है और जहां पर बिजली की सुविधा नहीं है वहां पर डीजल पंप सेट और भी महंगा पड़ जाता है इसी को देखते हुए सरकार राज्य में 52000 किसानों को सोलर पंप सेट सब्सिडी पर उपलब्ध करवाएगी
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
सोलर पंप सेट के फायदे
1. खेतों में सिंचाई के काम में सहूलियत
2. किसानों का खर्च हो सकता है काम
3. बिजली के बल से होगा छुटकारा
4. बिजली न आने पर भी किसान कर सकेंगे सिंचाई का काम
5. पंप सेट लगवाने में ले सकते हैं सब्सिडी
यहां भी पड़े =: सोयाबीन में तेजी कब आएगी जाने !
मध्य प्रदेश में 52000 किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
- किसान दोस्तों मध्य प्रदेश के 52000 किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध करवाए जाएंगे
- सोलर पंप जिसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला जी ने ग्वालियर दौरे के दौरान दी है
- उन्होंने कहा है कि किसान बिना बिजली के भी अब सिंचाई का कार्य कर सकेंगे
- इसमें राज्य और केंद्र सरकार दोनों किसने की मदद करेगी
कैसे ले सकते हैं सुविधा का लाभ
- सरकार खेती में किसानों का खर्च कम करने के लिए कई प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चल रही हैं
- उनमें से ही एक योजना है सोलर पंप सब्सिडी योजना इस योजना के तहत 30% की सब्सिडी राज्य
- सरकार एवं 30% की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है यानी कि किसानों को सिर्फ और सिर्फ बोर का
- खर्च उठाना होगा किसान 5 हॉर्स पावर से लेकर 9 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप और पैनल लगवा सकते हैं
- जिनकी गारंटी 5 साल से लगाकर 25 साल के बीच में रहेगी
- जिससे किसानों का बिजली का बिल भी काम होगा
- और किसान कम खर्चे में अपना कार्य कर सकेंगे
- आप इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी ऑफलाइन किसान सेवा केंद्र में जाकर ले सकते हैं
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
किसान साथियों जो जानकारी हमने आपको दी है क्या इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है इनमें कुछ बदलाव भी हो सकता है धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com