Wheat Market news: गेहूं स्टॉक सीमा में 50% कटौती: कीमतों पर क्या होगा असर ? मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े
*गेहूं की स्टॉक सीमा में 50 प्रतिशत की कटौती*
*उद्देश्य*
केंद्र सरकार ने गेहूं की स्टॉक सीमा में 50 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है, जिसका उद्देश्य घरेलू बाजार में आपूर्ति एवं उपलब्धता बढ़ाना और कीमतों को नियंत्रित करना है।
*घरेलू बाजार में आपूर्ति एवं उपलब्धता बढ़ाने तथा कीमतों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने गेहूं पर स्टॉक सीमा की समीक्षा करते हुए इसकी धारिता (मात्रा) में एक बार फिर 50 प्रतिशत की भारी कटौती करने का निर्णय लिया है जो तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा।
यहां भी पड़े =: सोयाबीन में तेजी कब आएगी जाने !
*खुदरा कारोबारियों (रिटेलर्स) के लिए स्टॉक सीमा को प्रत्येक रिटेल आउटलेट के वास्ते 10 टन से घटाकर 5 टन नियत किया गया है।
*संशोधित निर्णय*
संशोधित निर्णय के अनुसार:
- – *बड़े-बड़े व्यापारियों/थोक विक्रेताओं*: गेहूं की स्टॉक सीमा 2000 मीट्रिक टन से घटाकर 1000 मीट्रिक टन कर दी गई है।
- – *खुदरा कारोबारियों (रिटेलर्स)*: प्रत्येक रिटेल आउटलेट के लिए स्टॉक सीमा 10 टन से घटाकर 5 टन कर दी गई है।
- – *बिग चेन रिटेलर्स*: प्रत्येक आउटलेट पर गेहूं की स्टॉक सीमा 10 टन से घटाकर 5 टन कर दी गई है।
- – *प्रोसेसर्स*: मासिक संचित प्रोसेसिंग क्षमता के 50 प्रतिशत के गुणक तथा वित्त वर्ष 2024-25 के शेष महीनों के सापेक्ष गेहूं का स्टॉक निर्धारित किया गया है।
*प्रभावी तिथि और अवधि*
यह संशोधित निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होकर 31 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा।
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए
*केंद्र सरकार का बयान*
केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा है कि 2024 के रबी सीजन में देश में 1132 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है और इसकी आपूर्ति एवं उपलब्धता की कोई समस्या नहीं है।
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com