Mandi Update : सिवानी छतरपुर और महोबा व्यापार में चना मूंग गेहूं आदि की स्थिति जाने
यहाँ सिवानी, छतरपुर और महोबा में विभिन्न फसलों की कीमतें और विवरण दिए गए हैं:
*सिवानी मंडी भाव (SIWANI)*
– ग्वार (GUAR): 4920-4940 रुपये प्रति क्विंटल
– चना (CHANA): 6550-6575 रुपये प्रति क्विंटल (मोक्सर 10 पास नया)
– नोन कडीसन चना: 5600 रुपये प्रति क्विंटल
– सरसों (MUSTARD): 6100 रुपये प्रति क्विंटल (लेब)
– गेहूँ (WHEAT): 2840 रुपये प्रति क्विंटल
– बाजरा (MILLET): 2525 रुपये प्रति क्विंटल (नेट)
– मूंग (MUNG): 6850 रुपये प्रति क्विंटल
– मोठ (MOTH): 4400 रुपये प्रति क्विंटल
– जौ (BARLEY): 2500 रुपये प्रति क्विंटल (नेट)
– तारामिरा (TARAMIRA): 4800 रुपये प्रति क्विंटल (नेट)
*छतरपुर मंडी भाव (CHHATARPUR)*
– चना (CHANA): 5800-6000 रुपये प्रति क्विंटल
– तिल (SASEMA): 100-110 रुपये प्रति किलो
– उड़द (URAD): 4500-5500 रुपये प्रति क्विंटल
– सरसों (MUSTARD): 5500 रुपये प्रति क्विंटल
– गेहूँ (WHEAT): 2700-2800 रुपये प्रति क्विंटल
– जवा (JAVA): 2350 रुपये प्रति क्विंटल
– बेर (BAER): 1400 रुपये प्रति क्विंटल
– महुआ (MAHUAA) कोल्ड: 5500 रुपये प्रति क्विंटल
– मूंगफली (MUNGFALI): 3500-3800 रुपये प्रति क्विंटल
– मटर (MATAR): 3000-3200 रुपये प्रति क्विंटल
*महोबा मंडी भाव (MAHOBA)*
– चना (CHANA): 5800-6000 रुपये प्रति क्विंटल
– मटर (MATAR): 3200-3400 रुपये प्रति क्विंटल
– हरी मटर (MATAR): 12000-15000 रुपये प्रति क्विंटल
– मसूर (MASUR): 5400-5700 रुपये प्रति क्विंटल
– मूंगफली (MUNGFALI): 4000-4800 रुपये प्रति क्विंटल
– लाही: 5200-5700 रुपये प्रति क्विंटल
– जवा (JAVA): 2400-2425 रुपये प्रति क्विंटल
– गेहूँ (WHEAT): 2700 रुपये प्रति क्विंटल
– मूंग (MUNG): 6000-6500 रुपये प्रति क्विंटल
– अरहर: 7000-8000 रुपये प्रति क्विंटल
– उड़द (URAD): 6000-7200 रुपये प्रति क्विंटल
– मूंगफली (MUNGFALI) दाना: 5000-5500 रुपये प्रति क्विंटल (टुकड़ी)
– मूंगफली (MUNGFALI) सुपर: 5700-6000 रुपये प्रति क्विंटल
– तिल्ली: 100-108 रुपये प्रति किलो
नोट: किसान साथियों की जानकारी हमने आपको दी है कि इंटरनेट के ली गई है कृपया अपनी व्यापार अपना विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com