Soybean market news update : सोयाबीन के भाव में लगातर गिरावट के बाद क्या अब आ सकती सोयाबीन में तेजी ?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Soybean news: जिन किसानों के पास सोयाबीन रखी है एवं व्यापारियों ने अभी स्टॉक रखा है उन किसानों और व्यापारियों के लिए अभी की स्थिति काफी परेशान करने वाली है क्योंकि सोयाबीन के भाव अपने सीजन के सबसे निचले स्तर पर आ चुके हैं भाव इतने निम्न हो चुके हैं की कुछ समय में सोयाबीन किसानों की रुचि सोयाबीन की खेती से हट जाएगी क्योंकि अभी जो भाव वर्तमान में सोयाबीन के किसानों को मिल रहे हैं उनमें किसानों की लागत ही नहीं निकल पा रही है इस भारी गिरावट ने किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है

 

क्या कारण है सोयाबीन में इस भारी गिरावट का ? 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार की तरफ से की जा रही है उसके बावजूद भी सोयाबीन के भाव लगातार गिरते जा रहे हैं इसका प्रमुख कारण यह है कि एमएसपी पर जो सोयाबीन की खरीदी सरकार की तरफ से की जा रही है उसके मापदंड काफी कठोर हैं जिन्हें पूरा करना अधिकांश किसानों के लिए संभव नहीं है क्योंकि माल बारिश के कारण काफी प्रभावित हुआ है इस कारण से किसान अपने सोयाबीन को कम दम पर मंडियों में बेचना पड़ रहा है क्योंकि जिन किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन बचने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है उनकी सोयाबीन भी माफ डंडों के चलते न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी जा रही है

और जैसे-जैसे अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की आखरी खरीदी तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सोयाबीन के भाव में लगातार गिरावट हो रही है

मंडियों में सोयाबीन के ताजा भाव अभी क्या चल रहे हैं वर्तमान में ?

  •  बार्शी में सोयाबीन का भाव ₹3500/4150 प्रति क्विंटल है, आवक 7000 बोरी है।
  •   शिरपुर में सोयाबीन का भाव ₹3800/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 2 बोरी है।
  •  जलना में सोयाबीन का भाव ₹4000/4050 प्रति क्विंटल है।
  • खामगाव में सोयाबीन का भाव ₹3000/4150 प्रति क्विंटल है, आवक 8000 बोरी है।
  • लातूर में सोयाबीन का भाव ₹4350/4400 प्रति क्विंटल है, आवक 5000 बोरी है।
  • अकोला में सोयाबीन का भाव ₹3700/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 5000 बोरी है।
  • नागपुर में सोयाबीन का भाव ₹3100/4000 प्रति क्विंटल है, आवक 1500 बोरी है।
  • अमरावती में सोयाबीन का भाव ₹3400/4000 प्रति क्विंटल है, आवक 8000 बोरी है।
  • हिंगणघाट में सोयाबीन का भाव ₹3500/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 3700 बोरी है।
  • नांदेड़ में सोयाबीन का भाव ₹4000/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 500 बोरी है।
  • हिंगोली में सोयाबीन का भाव ₹3700/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 1500 बोरी है।
  • विदिशा में सोयाबीन का भाव ₹3400/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 4000 बोरी है।
  • गदरवाड़ा में सोयाबीन का भाव ₹3600/4000 प्रति क्विंटल है, आवक 500 बोरी है।
  • खुराई में सोयाबीन का भाव ₹3500/4100 प्रति क्विंटल है, आवक 1500 बोरी है।
  • खातेगांव में सोयाबीन का भाव ₹4000/4100 प्रति क्विंटल है, आवक 1500 बोरी है।
  • देवास में सोयाबीन का भाव ₹3800/4300 प्रति क्विंटल है, आवक 12000 बोरी है।
  • सागर में सोयाबीन का भाव ₹3600/4100 प्रति क्विंटल है, आवक 5000 बोरी है।
  • बीना में सोयाबीन का भाव ₹3900/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 3000 बोरी है।
  • आशोकनगर में सोयाबीन का भाव ₹3800/4100 प्रति क्विंटल है, आवक 7000 बोरी है।
  • गज बासोडा में सोयाबीन का भाव ₹4100/4250 प्रति क्विंटल है, आवक 2500 बोरी है।
  • इंदौर में सोयाबीन का भाव ₹4250/4300 प्रति क्विंटल है।
  • हरदा में सोयाबीन का भाव ₹4150/4300 प्रति क्विंटल है।
  • उज्जैन में सोयाबीन का भाव ₹3950/4200 प्रति क्विंटल है, आवक 6000 बोरी है।

 

 

आगे कैसा चल सकता है सोयाबीन का बाजार 

किसान दोस्तों जैसा कि आपको पता है लगातार गिरावट के बाद अब ऐसा लग रहा है कि सोयाबीन का बाजार यहां से तेजी की ओर जा सकता है पर आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की सोयाबीन का पूरा बाजार अब सरकार के हाथों में है यदि सरकार वायदा कारोबार जैसा कोई बड़ा कदम उठाती है या फिर भारतीय सोया मील निर्यात को बढ़ावा देते हैं तो सोयाबीन के बाजार में तेजी आ सकती है अन्यथा अभी तेजी के कुछ भी फैक्टर नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि सोयाबीन की एमएसपी खरीदी की गति अभी काफी धीमी है और कुछ समय बाद एमएसपी खरीदी की अंतिम तारीख भी आ चुकी है जिसके बाद एमएसपी पर सोयाबीन की खरीदी बंद हो जाएगी और सोयाबीन के भाव में और गिरावट आने की संभावना बन सकती है तो कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि दिसंबर और जनवरी में सोयाबीन के बाजार में तेजी की उम्मीद नहीं नजर आ रही है और कोई खास प्रबल संभावना मंदी की भी नहीं है यदि सरकार एमएसपी खरीदी की तारीख और बढ़ती है और सोया वायदा जैसा किसी भी फैक्टर पर कदम उठाती है तो सोयाबीन का बाजार थोड़ा संभल सकता है अन्यथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोयाबीन की कोई खास मांग नजर नहीं आ रही है एवं सोया तेल का आयात भी बड़ी मात्रा में हो रहा है कृपया अपना व्यापार अपने विवेक पर करें 

 

 दोस्तों जो जानकारी दी है हमने आपको यह इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है आप व्यापार अपने विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net

 

Leave a Comment