Soyabean Bhav Report : सोयाबीन में किस दिन से आएगी तेजी जाने इस रिपोर्ट में ! सोयाबीन अपने सीजन के सबसे निचले स्तर पर अभी चल रही है तो सोयाबीन कीर्ति प्लांट भी अपने सपोर्ट ₹4500 से नीचे आ चुका है अभी ऐसे में किस दोस्तों क्या सोयाबीन के भाव आगे आने वाले समय में तेज हो सकते हैं या फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार से अभी सोयाबीन लेकर क्या खबर रही है भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
क्यों नहीं बढ़ रहे हैं सोयाबीन के भाव क्या कारण है ? Soyabin ka bhav
1. सोयाबीन की सप्लाई अधिक है एवं डिमांड काम है जिस कारण से सोयाबीन की भाव पर काफी दबाव आ रहा है
2. अंतरराष्ट्रीय बाजार जैसे कि ब्राजील अर्जेंटीना में इस साल रिकॉर्ड उत्पादन होने की रिपोर्ट आ रही है जिससे सोयाबीन के बाजार में असर पड़ रहा है
3. वैश्विक सप्लाई बढ़ने से सोया मील के भाव में लगातार गिरावट आई जा रही है अंतरराष्ट्रीय बाजारों में
4. बड़ी मात्रा में लगातार सोयाबीन तेल का आयात किया जा रहा है जिससे भारतीय बाजार में सोयाबीन क्रॉसिंग काम हो रही है
5. अक्टूबर महीने में 9.5 लाख टन सोयाबीन क्रॉसिंग के लिए उसे की गई है जो पिछले सामान्य समय के मुकाबले 17% काम है
6. सोया तेल सोया मील सोया खली की कोई खास मांग अभी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एवं घरेलू बाजार में नहीं आ रही है
यहां भी पड़े =: भारत में CBOT और अमेरिका करेगी सोयाबीन तेज !
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन के भाव किन करणो से बढ़ सकते हैं soyabean rate today
- सरकार को सोयाबीन जगत को सपोर्ट करना चाहिए जिससे सोयाबीन जगत बर्बाद होने से बच सकता हैं
- सरकार को सोयाबीन के वायदा कारोबार कारोबार पर जल्द कोई फैसला ले लेना चाहिए
- जो आयात तेल विदेश से क्या जा रहा है उसकी मात्रा को कम करना आवश्यक है
- सरकार को भारतीय सोयाबीन को सपोर्ट करना होगा
- क्या फिर सरकार को एमएसपी खरीदी की तारीख और बढ़ा देनी चाहिए
- अभी भारतीय सोयाबीन बाजार पूर्ण रूप से भारतीय सरकारी हाथों में है सरकार की जो रणनीतियां बनेगी उन्हीं के ऊपर सोयाबीन का बाजार पूरा कारोबार करेगा
भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
दोस्तों जो जानकारी दी है हमने आपको यह इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है कृपया अपना व्यापार अपने विवेक पर करें धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी
यहां भी पड़े =: मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए
यहां भी पड़े =: फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए

About Author -: मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com