Soyabin Big News : सोयाबीन से जुड़ी खबर जो करेगी सोयाबीन 5000 पार!

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Soyabin Big News : सोयाबीन से जुड़ी खबर जो करेगी सोयाबीन 5000 पार! सोयाबीन किसान जिन्होंने अभी तक सोयाबीन अपने घरों में रोक रखिए कि कब 5000 या MSP से ऊपर बिकेगी कई किसानों ने इस चक्कर में सोयाबीन का पंजीयन तक नहीं कराया था तो किसान भाइयों इस पोस्ट में एक ऐसी ही सोयाबीन से जुड़ी खबरें खबर के बारे में आपको बताएंगे जो आपकी उम्मीद में चार चांद लगा देगी

सोयाबीन में तेजी कब आएगी जाने इस रिपोर्ट में !
  • किसान भाइयों सरकार ने सोयाबीन किसानों के लिए
  • सोयाबीन समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की थी
  • जो कि अभी आए आंकड़े अनुसार अगर बात करें तो एकदम बे असर साबित हुई है
  • क्योंकि सरकार ने 13 लाख टन मध्य प्रदेश में सोयाबीन खरीदने का लक्ष्य बनाया था
  • जिसमें सिर्फ चार लाख टन मां सोयाबीन सरकार खरीद पाई
  • ऐसे में अगर सरकारी खरीदी में बढ़ोतरी नहीं हुई तो
  • फलस्वरुप यहां रहा की सोयाबीन में तेजी इस सरकारी खरीदी से नहीं आ पाई

भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां       दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

आयत ड्यूटी का असर से सोयाबीन में तेजी नहीं आ पाई 
  • किसान भाइयों जैसा कि सरकार ने आयत ड्यूटी बढ़कर 27% की थी
  • वहां भी सोयाबीन किसानों को राहत नहीं दे पाई
  • इस फैसले से सिर्फ तेल जगत के कारोबारी को ही फायदा हुआ
  • और आम जनता भी इससे परेशान रही
  • क्योंकि दिवाली सीजन में तेलों के दाम एकदम से काफी बढ़ गए थे
  • लेकिन सोयाबीन के दम वही के वही रहे

यहां भी पड़े =: भारत में CBOT और अमेरिका करेगी सोयाबीन तेज !

अब सोया वायदा ही सोयाबीन को बढ़ा सकता है जाने कैसे और कब
  • किसान भाइयों जैसा कि हमने पोस्ट की शुरुआत में बोला था कि
  • सोयाबीन से जुड़ी एक ऐसी खबर आपको बताएंगे
  • जो सोयाबीन किसानों के लिए चार चांद साबित होगी
  • किसान भाइयों वहां खबर है सोया वायदा खुल जाने को लेकर
  • यहां फैसला सीधे-सीधे सरकार के हाथों में सरकार अगर आयत ड्यूटी की बजाय
  • सोया वायदा खोलने पर विचार करती तो कारोबार सुचारू रूप से सोयाबीन का तेजी की ओर बढ़ता
  • क्योंकि इससे भारत की सोयाबीन का मार्केट भारत के अंदर वायदा कारोबार पर निर्भर हो जाता है
  • जिससे बाजारों में एक स्थिरता आती इस फैसले से अभी भी सरकार किसानों को राहत दे सकती है

क्योंकि किसान भाइयों सरकार ने 2022 में सोया वायदा का फायदा कारोबार बंद कर दिया था जिसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर है हालांकि सूत्र का हवाले से खबर आ रही है कि सरकार इस साल सोया वायदा चालू कर सकती है 

यहां भी पड़े =: सोयाबीन में तेजी कब आएगी जाने !

किसान भाइयों के मांग से ही सोयाबीन में तेजी आएगी

  • जी हां किसान भाइयों सोया वायदा खुलवाने का अभी सही समय
  • क्योंकि अभी काफी मात्रा में किसानों के पास सोयाबीन का स्टॉक है
  • लेकिन सरकार इंतजार कर रही है जब सोयाबीन किसानों के पास ना मात्र में रहे
  • और व्यापारियों के पास किसान का पूरा स्टॉक पहुंच जाए
  • जिससे सिर्फ किसान वर्ग ही इस फैसले से लाभ ले पाएंगे
  • इसलिए दोस्तों किसान भाइयों हम सभी को सोए वायदा को लेकर लगातार मांग उठाते रहना पड़ेगा
  • तभी सोयाबीन का वायदा कारोबार शुरू हो सकता है
पिछले साल सोया वायदा पर फैसला कब लिया गया था

किसान भाइयों जब सोया वायदा बंद किया गया था तब उसे बंद करने का फैसला सितंबर में ही ले लिया गया था और पिछले साल भी जब इसे बंद करने की अवधि बढ़ाने को कहा गया तब भी फैसला सरकार ने सितंबर में ही ले लिया था जिससे सोयाबीन में मंदी आ गई थी लेकिन जब इस साल खोलने की खबर ज्यादा चल रही है तब सरकार इस फैसले को लेने में देरी कर रही है जिसे सोयाबीन में तेजी पर लगाम बना हुआ है

भाव और तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े
सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा अंतिम निष्कर्ष

किसान भाइयों सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा सोयाबीन में तेजी कब आएगी इन सभी का एक आखरी ही उत्तर यही रहेगा की सोया वायदा अगर आप बढ़ाने को लेकर मांग उठाएंगे तो जरूर से जरूर सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे और इसके दूरगामी अच्छे परिणाम देख पाएंगे बाकी अभी विदेशी मार्केट और घरेलू बाजार का निचोड़ देखा जाए तो सोयाबीन में इसी तरह का बाजार लगातार चलता रहेगा

यहां भी पड़े =:  यहां जाने सभी अनाज की तेजी मंदी

यहां भी पड़े =:  मंडियो के भाव जानने के लिए यहां दबाए

यहां भी पड़े =:    फोन से लोन लेने के लिए यहां दबाए

तेजी मंदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-: WATSUP GROUP में जुड़े

Leave a Comment