Soyabean Bhav report : सोयाबीन 5000 कब होगी जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Soyabean Bhav report : सोयाबीन 5000 कब होगी जाने इस रिपोर्ट में ! मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े 

सोयाबीन की क्या रही साप्ताहिक रिपोर्ट जाने 

*सोयाबीन सप्ताहिक रिपोर्ट: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 4880 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4870 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग न रहने से -10 रूपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ,*

Soyabin weakly update पिछले सप्ताह की चाल कैसी रही?

*नए माल की छिट पुट आवक और सामान्य मांग के चलते भाव में 25-50 रुपये/क्विंटल की घट बढ़ बनी रही।*

*बारिश की वापसी से उत्पादक राज्यों में फसल की कटाई में फिर देरी।*

*एमपी के नीमच, अशोकनगर और महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश जारी रहने से आवक में देरी होगी।*

Soyameal update सोयामील की चाल कैसी है?

*निर्यात और घरेलु मांग कमजोर रहने से सोयमील की कीमतों में आयी गिरावट*

*बीते सप्ताह प्लांटों ने सोयमील के भाव औसतन 150-200 रुपये/क्विंटल घटाया।*

*सोयमील में डिमांड ना होने से प्लांट फ़िलहाल सोयाबीन की खरीदारी भाव नहीं बढ़ा रहे हैं।*

*कमजोर निर्यात मांग, नयी फसल की आवक का प्रेशर को देखते हुए इसमें अभी और गिरावट की सम्भावना।*

Goverment Buying update सरकरी खरीदारी की जानकारी।

*एमपी में 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच सोयाबीन की सरकारी खरीदारी प्रारम्भ होगी।*

*एमपी सरकार ने 13.68 लाख टन खरीदारी का लक्ष्य रखा है।*

*महाराष्ट्र में तारीख के एलान नहीं हुआ है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार १३ लाख टन के करीब खरीदारी का लक्ष्य सरकार रख सकती है।*

*सरकार यदि अपने लक्ष्य को पूरा करती है तो सोयाबीन के भाव को काफी हद सहारा मिलेगा।*

यहां देखें सभी मंडियो के  भाव

यहां देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

Soyabena future report की चाल कैसी रहेगी?

*अक्टूबर में सोयाबीन की नयी फसल की आवक प्रेशर बनेगा।*

*वहीं सरकार भी अक्टूबर अंत से खरीदारी शुरू करेगी।*

*ऐसे में सोयाबीन में बड़ी तेजी मंदी फ़िलहाल नजर नहीं आ रही है।*

*आवक का प्रेशर भाव नहीं बढ़ने देगा वहीं सरकारी खरीदारी की उम्मीद में किसान निचे भाव में माल नहीं बेचेगा।*

*इन स्तरों से सोयाबीन में 150-200 रुपये घटने की जगह और तेजी 5000 (Kirti) के ऊपर देखने को मिलेगी।

नोट –: ये एक अनुमानित आंकड़े है जो विभिन्न व्यापारियों और मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दी गई है इससे आपकी खरीदारी बेचने रोकने की जिम्मेदारी से कोई लेन देन नहीं है अपना व्यापार अपने विवेक से करें

Leave a Comment